हिना खान के बचपन की ये 5 यादगार तस्वीरें देखिए

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेंट्स्टेंट हिना खान के बचपन की इन क्यूट तस्वीरों को देखकर आप भी हो जाएंगी एक्साइटेड। 

hina khan tv actress childhood pictures Main

हिना खान आज के समय में टीवी की सबसे चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं। हिना खान को टीवी में काम करते हुए एक लंबा अरसा हो चुका है। हिना जम्मू में पैदा हुई थीं और दिल्ली से उन्होंने साल 2009 में एमबीए की डिग्री ली थी। दिलचस्प बात ये है कि हिना खान को अपने पहले ही शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बड़ी पहचान मिल गई। स्टार प्लस पर आने वाले इस शो में हिना खान एक आदर्श बहू के रूप में नजर आईं और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद वह कलर्स के शो Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 8 में नजर आईं और यहां वह फर्स्ट रनर अप रहीं। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ली और यहां भी उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया। शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता जैसे महारथियों के बीच हिना खान ने एक मंझे हुए कलाकार की तरह परफॉर्म किया। इस शो में वह फाइनलिस्ट और पहली रनरअप रहीं। आज के समय में हिना खान शो बिज की बड़ी सेलेब्रिटीज में शुमार की जाती हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक उनकी हर चीज में फैन्स काफी ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 6.3 मिलियन है और अपने फैन्स के लिए वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैशन, ट्रैवल और निजी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स देती रहती हैं। अपनी नई अपडेट में हिना खान ने अपने बचपन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आज के समय में हिना खान बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती हैं, लेकिन अगर उनके बचपन की तस्वीरों पर नजर डाली जाए तो मासूमियत से भरी उनकी तस्वीरें आपके दिल को छू लेंगी। आइए उनकी बचपन की ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखते हैं-

इसे जरूर पढ़ें:Hina Khan सूजी हुई आंखों और अधूरी नींद के साथ क्यों निकल पड़ीं काम पर, जानिए ये खास वजह

भाई के साथ बचपन की तस्वीर

hina khan with his brother

इस तस्वीर में हिना खान ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी हुई है और कानों में बालियां पहनी हैं। इस तस्वीर में वह अपने भाई के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। पिंक कलर के हेयर क्लिप और घुंघराले से बालों में हिना बहुत प्यारी दिख रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Hina Khan के इन स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

ये स्माइल है बेहद क्यूट

hina khan childhood cute picture

हालांकि यह तस्वीर काफी धुंधली है, लेकिन इसमें हिना खान को उनकी क्यूट स्माइल से पहचाना जा सकता है। इस तस्वीर में हिना खान ने ब्लू कलर की फ्रॉक पहनी हुई है। बचपन की मासूमियत और बेफिक्री आज भी उनकी शख्सीयत में साफ नजर आती है।

फ्रिल वाली फ्रॉक में हिना खान

hina khan with brother

हिना इस तस्वीर में अपने भाई के साथ गार्डन में खड़ी नजर आ रही हैं। उनके भाई ने शर्ट-पैंट के साथ हाफ जैकेट पहना है तो वहीं हिना ने सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली फ्रॉक पहनी है, जिसके टॉप और बॉटल में नजर आ रहे फ्रिल्स बहुत प्यारे लग रहे हैं।

पापा की गोद में लाडली बेटी

hina khan with father

इस तस्वीर में हिना अपने पापा की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। हिना का अपने पापा से बहुत खास रिश्ता रहा है। वह पापा की लाडली बेटी हैं। बचपन की इस तस्वीर में हिना स्माइल देती हुई नजर आ रही हैं। आज भी हिना के पापा उनके लिए काफी केयरिंग हैं। हेल्थ से लेकर उनकीजरूरत की हर छोटी चीज के बारे में उनके पापा काफी ज्यादा अवेयर रहते हैं।

बचपन की मासूमियत

View this post on Instagram

Always a Princess 👸 Especially Daddy’s 🥰 Happy children’s Day from us @ikhanaamir

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onNov 14, 2019 at 5:46am PST

इस तस्वीर में हिना शायद 1-2 साल की ही रही होंगी। बचपन के खेल, लाड़-प्यार और शरारतें ताउम्र के लिए हमारे साथ रह जाते हैं। हिना खान के लिए भी अपने बचपन की यादें काफी स्पेशल हैं, शायद इसीलिए उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को आज भी संभाल कर रखा है।

अगर आप टीवी और बॉलीवुड के अपने चहेते सितारों की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प पहलुओं के बारे में जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां हम इन फेमस स्टार्स के पॉपुलर शोज और फिल्मों से लेकर उनकी एक्साइटिंग लाइफ से जुड़ी अपडेट्स देते रहते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP