मुंबई। लड़कियों की ज़िन्दगी में हर महीने आने वाले 'उन दिनों' यानि 'मासिक धर्म' पर लोग आज भी खुलकर बात करने में कतराते हैं। कहने को लोग कहते हैं कि कलयुग आ गया है मगर जब बात हो 'पीरियड्स' जैसे विषयों पर बात करने की तो मानो के मुंह पर ताले लग जाते हैं। लेकिन, बहुत से लोग और ख़ासकर सेलेब्रिटीज़ ऐसे भी हैं जो अब इस बारे में ज़रा सीरियस हो गए हैं और जान गए हैं कि इस बारे में बात करना कोई ग़लत बात नहीं है। ऐसा ही कुछ भूमि पेडनेकर का भी मानना है।
हाल ही में भूमि ने इस बारे में हमसे ख़ास बातचीत की और बताया, " लोग न जाने क्यूं 'पीरियड्स' को इतना बड़ा इशू बना कर रखते हैं। मेरे घर पर कभी मुझे ऐसा फील नहीं हुआ कि पीरियड्स के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।" भूमि ने हमसे उनके मासिक धर्म शुरू होने की एक छोटी सी कहानी भी बताई, "मैंने जब सबसे पहले पीरियड्स को फेस किया, उस समय मेरी मां घर पर नहीं थी। तो, मैंने बिना झिझके अपने पापा को बताया। मेरे पापा न भी बड़ी समझदारी से मुझे हैंडल किया और तो और मेरे पीरियड्स को सेलिब्रेट भी किया।"
भूमि की ये बात जानकार आप ज़रा चौंक गए होंगे मगर, यह सच है। भूमि ने बताया कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। आपके शरीर में होने वाली यह सबसे हेल्दी चीज़ है। "मेरे पापा ने मेरे कुछ दोस्तों को बुलाया और हमने जमकर पार्टी की," भूमि ने कहा। भूमि का कहना है कि हर घर में बिना झिझके मासिक धर्म के बारे में बात होनी चाहिए। ज़रूरी नहीं कि सिर्फ़ लड़कियों को इसके बारे में पता हो बल्कि, लड़कों को भी इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।