स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की बड़ी कामयाबी के बाद हिना खान ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कसौटी जिंदगी की सीजन 2 में हिना खान कोमोलिका के अवतार में नजर आईं। इस सीजन में हिना खान ने अपने एक्टिंग टैलेंट से और स्क्रीन प्रजेंस से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाबी हासिल की। बिग बॉस सीजन 11 में रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी सशक्त तरीके से दर्ज कराने वाली हिना खान ने 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया। और अब वह अपने प्रोजेक्ट्स में काफी ज्यादा मसरूफ हैं। हाल ही में हिना खान ने नॉर्थ इंडिया में अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग की। इसके बाद वह विक्रम भट्ट की हैक्ड इन मुंबई की शूटिंग में बिजी हो गईं।
हिना खान पूरे जोश के साथ कर रही हैं काम
इसके बाद हिना खान फिल्म शूटिंग के अपने अगले शिड्यूल के लिए लखनऊ रवाना हो जाएंगी। कुछ दिन पहले हिना खान ने अपने पहले इंडो-हॉलीवुड प्रोजेक्ट के फर्स्ट लुक की तस्वीरें शेयर की थीं। इस फिल्म में हिना खान गोशा के अवतार में नजर आएंगी। यह फिल्म एच जी वेल्स की किताब 'गोशा' पर आधारित है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 11 के अपने बेस्ट फ्रेंड लव त्यागी के अनफॉलो करने पर हिना खान ने दिया ये मजेदार जवाब
अपनी इसी व्यस्तता के बीच हिना खान कोलकाता से वापस लौटीं। इस बीच उनकी नींद भी पूरी नहीं हुई थी और थकान भी नहीं उतरी थी और वह उठकर तैयार होने लगीं। सफर पर निकलते हुए निकलते हुए उन्होंने अपनी सेल्फी ली और उस पर एक क्यूट सा मैसेज लिखा। 'सूजी हुई आंखें, अधूरी नींद और इससे कोई बच नहीं सकता। इसमें कोई परेशानी नहीं है क्योंकि सपने पूरे नहीं होंगे जब तक आप काम पर नहीं लगेंगे। चियर्स गुड मॉर्निंग।'
इसे जरूर पढ़ें:‘कसौटी जिंदगी की 2’ के लिए एकता कपूर को मिल गई है नई कोमोलिका
सपने इंतजार नहीं करेंगे
हिना खान ने अपनी इस तस्वीर के साथ महिलाओं को अपने ख्वाबों को पूरा करने और उसके लिए जी-तोड़ मेहनत के लिए इंस्पायर किया है। हिना खान जिस तरह से अपने काम के लिए पैशनेट हैं, उसे देखते हुए महिलाएं अपनी मुश्किलों और रुकावटों के बावजूद आगे बढ़ने का सपना देख सकती हैं और नामुमकिन को मुमकिन बनाने की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं। इसके लिए बहुत जरूरी है कि महिलाएं खुद को लेकर कन्विंस हों कि वे अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।
अपना फोकस बनाएं रखें
View this post on InstagramThink of all the good moments of this day, and keep a smile for tomorrow.. Good Night world..
अगर आप भी हिना खान की तरह अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना चाहती हैं तो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल रेसपॉन्सिबिलिटीज को पूरा करने के साथ-साथ अपने एक्शन्स पर कंट्रोल बनाए रखें। इसके लिए अगर आप मेहनती लोगों के संपर्क में रहें तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकि तब आप उनके साथ खुद को मैच करते हुए खुद-ब-खुद अपना बेस्ट देने के लिए तैयार रहेंगी।
अपने काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें
हिना खान ने अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में जिस तरह से कामयाबी हासिल की है, उससे इंस्पिरेशनल लेते हुए आप भी अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य तय कर सकती हैं। और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आप उसे छोटे-छोटे लक्ष्यों में बांट सकती हैं। पर्सनल लेवल पर आपको खुद में जिस तरह का बदलाव करने की जरूरत है, उससे आप एक-एक करके हासिल करें और अपना एक छोटा लक्ष्य पूरा करने पर उसे सेलिब्रेट करें। अपने सतत प्रयासों से आप भी हिना खान की तरह कामयाब महिला बन सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों