छोटे पर्दे पर बहू अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान आज के समय में एक बड़ी सेलेब्रिटी बन चुकी हैं। खासतौर पर 'बिग बॉस' में रनर अप बनने और एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाने के बाद हिना खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। चाहें हिना खान के नए प्रोजेक्ट हों या फिर उनका फैशन, अपनी हर छोटी-बड़ी चीज के लिए हिना खान चर्चा में बनी रहती हैं।
दोस्त के अनफॉलो करने पर हुई हैरानी हिना खान
हाल ही में हुए एक इवेंट में हिना खान को जब पता चला कि उनके अच्छे दोस्त रहे लव त्यागी ने इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो कर दिया है, तो उन्हें काफी हैरानी हुई। हिना के साथ-साथ लव ने प्रियांक शर्मा को भी अनफॉलो कर दिया है, जबकि 'बिग बॉस' में इन तीनों की खूब छनती थी।
हालांकि पहले तो हिना इस बात को लेकर थोड़ा परेशान दिखीं, लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए हिना खान ने सवालों का ऐसा जवाब दिया कि पूछने वालों की बोलती बंद हो गई। उन्होंने कहा कि दोस्तों के बीच झगड़ा होना कोई हैरानी की बात नहीं है, यह बहुत आम बात है और लव हमेशा उनके दोस्त रहेंगे।
हिना ने इन शब्दों में अपनी बात कही, 'क्या सच में ऐसा हुआ है? मुझे नहीं पता, लेकिन कोई बात नहीं... ऐसा हो जाता है। हो गया होगा नाराज किसी बात पर...दोस्तों के बीच ऐसा हो जाता है। क्या आप अपने दोस्त से गुस्सा होने पर बात करना बंद नहीं कर देते? फिर वापस बात करने लगते हैं न! इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। वह मेरा दोस्त है और हमेशा रहेगा।'
हिना खान से नाराज हैं लव त्यागी
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में हिना खान ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था और इसी दौरान प्रियांक शर्मा और लव त्यागी उनके बेस्ट फ्रेंड्स बन गए थे। शो खत्म होने के बाद भी ये दोस्त आपस में बात कर रहे थे। हिना खान और प्रियांक दोनों आज भी उतने ही अच्छे फ्रेंड माने जाते हैं और साथ में किचन चैंपियन में नजर आए हैं, वहीं लव त्यागी की राहें थोड़ी अलग नजर आ रही हैं।
'बिग बॉस' के घर के अंदर लव अपनी दोस्त हिना की मदद के लिए हमेशा तैयार नजर आते थे, अपनी इसी दोस्ती की खातिर हिना उनसे मिलने दिल्ली भी आई थीं। लेकिन शायद बात बन नहीं पा रही। इस बारे में जब लव से मीडिया की तरफ से सवाल पूछे गए थे तो उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा, 'अभी मैं इस पर बात नहीं करना चाहता, वक्त आने पर बात करूंगा। फिलहाल इस वक्त यह मुद्दा मेरे लिए उतना अहम नहीं है।'
Image Courtesy: Instagram(@realhinakhan)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों