सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड्स में शुमार की जाती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स से इंप्रेस किया था। इसके बाद रणवीर सिंह के साथ सिंबा में भी उनका किरदार पसंद किया गया था। सारा अली खान ने बहुत कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलेरिटी हासिल की है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी वह काफी ज्यादा चर्चित रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन, दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही थीं। फिल्म 'लव आजकल' की सीक्वल लव आजकल 2 में कार्तिक और सारा अली खान ने साथ में काम किया था और तभी से ये दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद जब दोनों ने अलग प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया, तब सारा अली खान ने एक पोस्ट की थी, जिसमें सारा ने लिखा था कि वह कार्तिक आर्यन को मिस कर रही हैं। बीच में इनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों न्यू इयर का जश्न साथ में मनाएंगे। हालांकि सूत्रों के अनुसार सारा अली खान की कार्तिक के साथ बढ़ती नजदीकियों से उनकी मां अमृता सिंह बहुत खुश नहीं हैं।
अमृता सिंह ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'इस समय सारा को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए और दिल से जुड़ी चीजों को लेकर उन्हें अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए।' दूसरी तरफ सारा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने करियर से जुड़े फैसले ले रही हैं। सारा दिल से सोचती हैं। सूत्रों के अनुसार सारा को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ साथ में लेकर चलने में कोई ऐतराज नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें: मां अमृता सिंह का फेवरिट बच्चा सारा या इब्राहिम नहीं बल्कि ये है, जानें कौन है वो
मां अमृता सिंह अपनी बेटी के लिए भले ही परेशान हों, लेकिन पापा सैफ अली खान अपनी बेटी को लेकर कॉन्फिडेंट हैं। सैफ ने कहा है, 'पर्सनली सारा बहुत अच्छी है। उसे पता है कि उसे क्या चाहिए और आमतौर पर वह अच्छे लोगों को पसंद करती है। इसीलिए अगर वह किसी को (कार्तिक आर्यन) पसंद करती है, तो मुझे उसकी वैल्यूज में पूरा भरोसा है और मुझे ये भी पता है कि वह किन चीजों के प्रति आकर्षित होगी। अगर वह उसे पसंद करती है, जो जरूर वह अच्छा लड़का होगा।'
सारा अली खान और कार्तिक लव आजकल 2 के सीक्वल में पहली बार साथ नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि सैफ अली खान की सबसे कामयाब फिल्म 'लव आजकल' फिल्म की सीक्वल है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे। देखने वाली बात होगी कि पापा सैफ अली खान की तरह सारा अली खान को इस फिल्म में कामयाबी मिलती है या नहीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।