महिलाएं बहुत प्रतिभावान होती हैं क्योंकि वे घर की छोटी-छोटी चीजों की देखरेख करने के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां भी बखूबी संभाल लेती हैं। लेकिन वर्कप्लेस लाइफ की बात करें तो महिलाओं को अक्सर कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। अगर वे इन चैलेंजेस को सही तरीके से टैकल कर लें तो वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर सकती हैं।
रिचर्ड ब्रेंसन ने कहा है, 'हमारी जिंदगी के सबसे बड़े टीचर हैं हमारे फेल्यर'। सीख देने के बावजूद हमारी नाकामियां हमारे करियर को आगे बढ़ने से रोक सकती हैं। ऐसे में आपको कुछ बड़ी गलतियों से खुद को बचाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
अपनी बात को सटीक और नपे-तुले शब्दों में कहना बहुत महत्वपूर्ण है। कई महिलाएं अपनी बात कहने में बहुत ज्यादा वक्त लेती हैं, उसमें बहुत सी अनावश्यक चीजें भी जोड़ देती हैं, वहीं कुछ महिलाएं इतना कम बोलती हैं कि वे अपनी बात भी ठीक ढंग से लोगों तक नहीं पहुंचा पातीं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको जो बात कहनी है, उसके बारे में स्पष्टता बना लें और उसे सहज तरीके से अपने सहकर्मियों या बॉस को बताएं। इससे आप किसी भी तरह के कन्फ्यूशन से बचेंगी।
बिलियनेयर जेफ बेजोज एक बार में ढेर सारे कामों को अंजाम दे सकते हैं, लेकिन वे खुद कहते हैं कि अगर एक बार में एकाग्रता के साथ एक काम किया जाए तो उसका नतीजा कहीं बेहतर होता है। उन्होंने कहा, 'अगर मैं ई-मेल के काम में लगा हूं तो इसका मतलब है कि मैं ई-मेल ही पढ़ना चाहता हूं।' ऐसे में अपने काम को बेहतर बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मल्टीटास्किंग से तौबा करनी चाहिए।
अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो अपने बॉस से पूछें कि आप उन्हें किस तरह से आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं। जब आप उनकी मदद करेंगी तो जाहिर तौर पर आप अपनी मदद भी करेंगी। जब आप अपने बॉस को लॉन्ग टर्म गोल हासिल करने में मदद करेंगी तो निश्चित रूप से आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी।
Read more : सेकंड करियर में आप किस तरह से बढ़ सकती हैं आगे, एक्सपर्ट से जानिए
महिलाएं काफी इमोशनल होती हैं। कई बार वे अपने पारिवारिक चीजों में इतनी ज्यादा इन्वॉल्व रहती हैं कि वे ऑफिस आने के बाद भी पूरी तरह से ऑफिस के काम पर फोकस नहीं कर पातीं। इससे आपकी ऑफिस रेस्पॉन्सिपबिलिटी ठीक तरीके से पूरी नहीं हो पातीं। अगर आप ईमानदारी से अपना काम करती हैं तो कंपनी में आपकी इमेज बहुत अच्छी रहती है, क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं होता। ईमानदार होने पर आपकी एक मजबूत साख बनती है और जरूरत पड़ने पर बॉस से लेकर सहयोगियों तक हर कई आपकी मदद के लिए तैयार खड़ा दिखाई देता है। आपकी ईमानदारी से आपके काम में भी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं, जिससे कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है और आपकी करियर ग्रोथ भी सुनिश्चित होती है।
कई बार इंपल्सिव होने के वजह से महिलाएं परेशान हो जाती हैं और गलत तरीके से लोगों पर रिएक्ट करती हैं। हालांकि यह क्षणिक होता है, लेकिन इसका असर लंबे वक्त तक देखने को मिलता है। वर्कप्लेस में ऐसी कई तरह की परेशानियां आती हैं, जिनकी वजह से आपका ध्यान भंग होता है या फिर आपका मूड ऑफ हो जाता है। अगर आपको अपने प्रदर्शन में क्वालिटेटिव सुधार लाना है तो आपको नियमित रूप से अच्छी परफॉर्मेंस देने की जरूरत है। अगर आप अपना एटीट्यूड पॉजिटिव बनाए रखें तो निश्चित रूप से आप यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।