herzindagi
Hina Khan and Priyank Sharma VIDEO

हिना खान और प्रियांक शर्मा का नया गाना मचा रहा है धूम

हिना खान और प्रियांक शर्मा की सॉन्ग 'रांझणा' रिलीज हो गया है। गाने में दोनों की रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रही है 
Editorial
Updated:- 2019-12-13, 15:28 IST

आप बिग बॉस के फैंस हैं, तो फिर आपको बिग बॉस 11 याद ही होगा। बिग बॉस 11 में आने वाले कंटेस्टेंट के बारे में भी मालूम ही होगा। जी हैं, मै बात कर रहा हु हिना खान और प्रियांक शर्मा की। ये दोनों सभी दर्शकों को हमेशा बिग बॉस में अक्सर लड़ते ही नज़र आते थे। कभी हिना खान प्रियांक से लड़ रही होती है तो कभी प्रियांक हिना से। लेकिन बिग बॉस में इतने लड़ाई के बाद भी कही ना कही इन दोनों के दिल में एक-दुसरे के लिए सॉफ्ट कार्नर था। वही सॉफ्ट कार्नर आज दोनों को एक साथ एक म्यूजिक एल्बम वीडियों में साथ लेकर आया है। दोनों 'रांझण' वीडियो सॉन्ग में साथ आएं है। 

इसे भी पढ़ें: Onion Price Hike: हिना खान ने बनाया पिता का फनी वीडियो, आप भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

A beautiful tale is coming soon your way. This winter season, get ready to fall in love once again... #Raanjhana sung by one of my favourite singer @arijitsingh Teaser out soon... @priyanksharmaaa . . . . . . @zeemusiccompany @kamalchandra999 @rahulswish2820 @aakanshawish2820 @nishant.yadav.351 @raqueeb_lyrics_official

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onDec 9, 2019 at 4:44am PST


बिग बॉस 11 से दोस्त बने हिना खान और प्रियांक शर्मा ने एक म्यूजिक वीडियो एल्बम में साथ नजर आ रहे हैं। हिना और प्रियांक एक रोमांटिक और इमोशनल गाना 'रांझण" में नज़र आ रहे हैं। कुछ पहले ही दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया था जिसके बाद इनके प्रशंसक इंतज़ार करे रहे थे की कब यह गाना रिलीज हो। जैसे ही गाना youtube रिलीज हुआ उसके तुरंत बाद तकरीबन 5 मिलियन लोगों ने इसे लाइक का दिया।

 

हिना खान और प्रियांक शर्मा की गाना रांझण को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को पसंद करने का एक और सबसे बड़ा कारण यह है कि इस गाने को बॉलीवुड में गाना गाने के मामले में बहुत नाम कमा चुके अरिजीत सिंह ने जाया है। अमुनम अर्जित के गाने सभी को बेहद पसंद आते हैं। वही इस गाने को करीब आलम ने लिखा है और म्यूजिक अरशद खान ने दिया है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A small sneak peak... #Raanjhana out in less than an hour on @zeemusiccompany Click on the link in my bio to get notified when the song is out.

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) onDec 11, 2019 at 7:42pm PST

 

गाने में हिना खान बेहद ही खूबसूरत लग रही है, तो प्रियंका शर्मा भी काफी स्मार्ट लग रहे हैं। गाने में इमोशन और लव का एंगल आपनाया गया है जो दर्शकों का काफी भा रहा है। youtube में वही दर्शक कमेंट कर रहे हैं कि इस साल का सबसे बेहतरीन गाना है। गाने में पिछले जन्म की कुछ दस्ता ब्या किया गया। गाने के स्टार्ट में हिना जैसे ही एक किताब उठती है वैसे ही पुनर्जन्म की कहानी स्टार्ट हो जाती है। 

हिना की फैशन-

Hina Khan and Priyank Sharma Onscreen Romance inside

वैसे हिना खान तो फैशन स्टाइल के लिए हमेशा से जानी जाती है। इस गाने में भी हिना खान का फैशन स्टाइल बेहद खूबसूरत है। गाने के शुरुआत में एक सिम्पल ड्रेस में खुसुरत लग रही है तो वही शादी के जोड़े में भी बेहद खूबसूरत लग रही है। समुन्द्र के किनारे नील रंग के ड्रेस में हिना तो और भी खूबसूरत लग रही है। हिना के साथ प्रियांक का भी ड्रेस सेंस कमल का लग रहा है। एक दिन पहले हिना खान ने रांझणा का पोस्टर शेयर करते हुए हिना ने लिखा था- "एक खूबसूरत कहानी लेकर जल्द ही आ रहे हैं। सर्दियों का यह मौसम, एक बार फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाइए ... #रांझणा मेरे एक पसंदीदा गायक अरिजीत सिंह ने गाया है।"

 

इसे भी पढ़ें: Celebrity House Pics: हिना खान के खूबसूरत घर की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने

बिग बॉस 11 

Hina Khan and Priyank Sharma Onscreen Romance inside

आपको बता दे की ये वही बिग बॉस का सीजन है यहां सपना चौधरी, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान साथ आए हुए थे। जिसमें शिल्पा सिंधे ने ख़िताब जीता था। इस शो में प्रियंका शर्म भी थे जो अभी उनके साथ हिना खान ने म्यूजिक वीडियो निकला है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।