‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ और रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ से फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके सुर्खियों में रहने के कारण है एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में उनका कोमोलिका अवतार। जी हां, हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में जब से कोमोलिका का आइकॉनिक रोल प्ले कर रही हैं तब से दर्शक उनके दीवाने हो चुके हैं। हर कोई उनसे कोमोलिका लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट करने की रिक्वेस्ट करता रहता है और हिना खान भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं। वह लगातार अपनी नई तस्वीरें जिसमें वह कोमोलिका लुक में हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। हालही में हिना ने कोमोलिका लुक में अपना फोटोशूट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। अब उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की है ओर इसमें वह ग्रीन लहंगा पहने नजर आ रही हैं। कोमोलिका हिना खान के इस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है। हम आपको आज हिना खान के कोमोलिका लुक की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे और उसमें उनके हॉट अवतार के बारे में बात करेंगे।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है इस तस्वीर में वह बॉटम ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए हैं। यह लहंगा पूरी तरह से प्लेन है। इस लहंगे को हिना खान ने अपने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की एक सीन के लिए पहना हुआ है। लहंगे के साथ हिना ने स्टाइलिश कमर बंध पहन रखा है। हिना का लहंगा भले ही प्लेन है मगर, उनकी चोली बेहद स्टाइलिश है। हिना खान ने अपने ग्रीन लहंगे के साथ जो चोली पहनी है उसकी बैक स्ट्रैप वाली है। यह लुक उन्हें बेहद हॉट अवतार दे रहा है। वैसे, सीरियल के ऑन एअर होने से पहले ही सीरियल की डायरेक्टर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कोमोलिका के ब्लाउज डिजाइन रिवील कर दिए थे। अगर आपने ‘कसौटी जिंदगी की’ पार्ट-1 देखा होगा तो आप को यह बात अच्छी तरह पता होगी कि सीरियल के पिछले भाग में कोमोलिका को बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल दिखाया गया था। ‘कसौटी जिंदगी की’ पार्ट-2 में भी कोमोलिका को बेहद स्टाइलिश दिखाया जा रहा है। हिना के सभी लहंगे और उसके ब्लाउज बेहद स्टाइलिश हैं।
Read more: ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट-2’ की कोमोलिका की नई तस्वीरें हुईं वायरल, आप भी हो जाएंगी लुक्स की दीवानी
बीते दिनों हिना खान ने अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर अपने फोटूशूट की कुछ तस्वीरें इंस्ट्राग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह कोमोलिका लुक में थीं। इस फोटोशूट में भी हिना खान बोल्ड मेकअप, हैवी ज्वेलरी और लहंगा-चोली पहने नजर आ रही थीं। यह तस्वीरें हिना के फैंस को इतनी पसंद आई हैं कि मात्र 1 घंटे में ही इन को लाखों लोगों ने देख लिया और यह वायरल हो गईं। लोगों ने इस पर हिना खान के लुक्स की काफी तारीफ की है। आपको बता दें कि हिना खाना को कोमोलिका का गेटअप देने के लिए एकता कपूर ने काफी मेहनत की है और कोमोलिका के आउटफिट्स से लेकर उसके मेकअप तक को काफी बोल्ड रखा गया है।
Read more: Kasautii Zindagii Kay 2: पुरानी और नई प्रेरणा में कौन है ज्यादा ग्लैमरस
‘कसौटी जिंदगी की 2’ का एक प्रोमों आया था जिसमें यह रिवील किया गया था कि हिना खान ही कोमोलिका है। उस प्रोमो में हिना खान ने ब्लैक लहंगा, अफगान ज्वेल्री और बोल्ड मेकअप किया हुआ था। वैसे एकता ने कोमोलिका को इस बार पूरी तरह से बंगाली टच नहीं दिया है। हालाकि पुराने कसौटी जिंदगी में कोमोलिका पूरी तरह से बंगाली रंग में रंगी थी। इस बार की कोमोलिका आधी बिहारी और आधी बंगाली है। इस लिए कसौटी जिंदगी-2 की कोमोलिका को मिला जुला लुक दिया गया है। सीरियल में कोमोलिका यानि हिना को थोड़ा डस्की दिखाया गया है और ब्लैक स्मोकी आई लुक दिया गया है। इस बार कोमोलिका के बालों को भी थोड़ा मॉर्डन टच दिया गया है। जहां पहले वाली कोमोलिका के बाल कमर से नीचे तक थे तो इस बार की कोमोलिका के बाल छोटे भी हैं और कर्ली भी।
कुल मिला कर कहा जा सकता है, हिना खान अपने वैम्प वाले इस रोल में पूरी तरह से फिट नजर आ रही हैं। पुराने कसौटी जिंदगी की में भी कोमोलिका का रोल करने वाली उर्वशी ढोलकिया को बेहद अलग लुक दिया गाया था और नए कसौटी जिंदगी की 2 में भी कोमोलिका को बेहद अलग अंदाज में पेश किया गया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।