मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के अलावा अपनी योगा और जिम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हालहि में हिना खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक बेहद फनी वीडियो लगाया। यह वीडियो उनका नहीं बल्कि उनके पिता का था। इस वीडियो में हिना खान के फादर घर में ही प्याज को किसी महफूज जगह पर छुपाने की कोशिश कर रहे थे।
आप सोच रहे होंगे कि हिना खान के पिता ऐसा क्यों कर रहे हैं? जाहिर है बाजार में प्याज की आसमान छूती किमतों के बारे में कौन नहीं जानता। सब्जी मंडी में प्याज सोने के भाव बिक रहा है। वैसे तो प्याज की कीमतें कई दिनों से बढ़ी हुई हैं मगर, इस वक्त हालात और भी बुरे हो गए हैं। जहां लोगों की आंखों में प्याज को काटते वक्त आंसू आते थे वहीं अब प्याज को देख कर ही आंसू आने लगते हैं। इन हालातों में यदि किसी के पास टोकरी भरकर प्याज हो तो जाहिर वह इस कीमती चीज को छुपा कर ही रखेगा। हिना खान के पिता भी कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 230 वर्ष पुराने इस किले में महारानियों जैसा समय बिता रही हैं हिना खान
वीडियो हिना खान बना रही हैं और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिना खान के फादर प्याज से भरी टोकरी को घरभर में लेकर घूम रहे हैं और प्याज को किसी महफूज जगह पर छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। वह साथ ही यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि प्याज को बैंक लॉकर में छुपा दो। हिना खान के ये 5 आई मेकअप लुक्स इस वेडिंग सीजन आप भी जरूर करें ट्राय
जाहिर है इतनी मेहंगी प्याज को बैंक में ही रखना पड़ेगा क्योंकि इसके दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। वैसे तो बहुत सारी सब्जियां है जो बिना प्याज के ही बनती हैं मगर प्यार के बिना ज्यादातर सब्जियों का स्वाद फीका ही लगता है। इस नजरिए से देखा जाए तो प्याज इस वक्त किसी खजाने से कम नहीं है।हिना खान के खूबसूरत घर की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने
खैर, वर्क फ्रंट पर बात की जाए तो हिना खान टीवी इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय कह चुकी हैं और अब वह बॉलीवुड में काम कर रही हैं और उनकी फिल्म जल्द ही रिलीज भी होने वाली है। फिल्म के अलावा हिना खान और प्रियांका शर्मा का पहला म्यूजिकल वीडिया ‘रांझना’ भी जल्दी रिलीज होने वाला है। इस म्यूजिकल वीडियो कुछ क्लिप्स हिना खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की हैं। फिलहाल हम सभी जल्द से जल्द हिना खान को टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।नई या पुरानी किस कोमोलिका का लुक है बेस्ट
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों