‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ और रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ से फेमस हुईं एक्ट्रेस हिना खान आजकल दोबारा सुर्खियों में हैं। यह सुर्खियां उन्हें एकता कपूर के टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की पार्ट-2 से मिल रही हैं। इस सीरियल में हिना खान कोमोलिका का आइकॉनिक रोल प्ले कर रही हैं। गौरतलब है, यह सीरियल जब ऑन एअर हुआ भी नहीं तब ही से इस कोमोलिका की एंट्री का इंतजार था। अब जब सीरियल शुरू हो चुका है और कोमोलिका की एंट्री भी हो चुकी तो दर्शकों को और खासकर हिना खान के फैंस को कोमोलिका के अवतार में हिना खान की झलक भर मिल जाने से खुशी मिल जाती है।
हालाकि बीते कुछ दिनों से कसौटी जिंदगी की पार्ट-2 से कोमोलिका गायब है। बावजूद, इसके लोगों में कोमोलिका को देखने का क्रेज कम नहीं हुआ है। मजे की बात तो यह है कि हिना खान के फैंस को उनका यह निगेटिव रोल काफी पसंद आ रहा है। खास कर कोमोलिका के नखरे, तेवर और लुक्स के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। अगर, कहा जाए कि कोमोलिका का लुक महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है तो यह गलत नहीं होगा। लोग कोमोलिका इस कदर फैन हो चुके हैं कि हिना खान के सोशल अकाउंट में कोमोलिका की तस्वीर पोस्ट करने की रिक्वेस्ट की झड़ी सी लग गई है। हिना खान ने भी अपने फैंस की गुजारिश पर अपनी कुछ तस्वीरें जिसमें वह ‘कसौटी जिंदगी की पार्ट-2’ की कोमोलिका के गेटअप में हैं, पोस्ट की हैं।
1 घंटे में लाखों यूजर्स ने देखा
हिना खान ने लोगों की रिक्वेस्ट पर कोमोलिका के गेटअप में जो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं उसमें वह बोल्ड मेकअप, हैवी ज्वेलरी और लहंगा-चोली पहने नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें हिना के फैंस को इतनी पसंद आई हैं कि मात्र 1 घंटे में ही इन को लाखों लोगों ने देख लिया और यह वायरल हो गईं। लोगों ने इस पर हिना खान के लुक्स की काफी तारीफ की है। आपको बता दें कि हिना खाना को कोमोलिका का गेटअप देने के लिए एकता कपूर ने काफी मेहनत की है और कोमोलिका के आउटफिट्स से लेकर उसके मेकअप तक को काफी बोल्ड रखा गया है।
Read More: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के नए प्रोमों में दिखी कोमोलिका की हलकी सी झलक, क्लिक करें और देखें
कोमोलिका का मेकअप
एकता ने कोमोलिका को इस बार पूरी तरह से बंगाली टच नहीं दिया है। हालाकि पुराने कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका पूरी तरह से बंगाली रंग में रंगी थी। इस बार की कोमोलिका आधी बिहारी और आधी बंगाली है। इस लिए कसौटी जिंदगी की-2 की कोमोलिका को बिहारी और बंगाली मिला जुला लुक दिया गया है। सीरियल में कोमोलिका यानि हिना को थोड़ा डस्की दिखाया गया है और ब्लैक स्मोकी आई लुक दिया गया है। इस बार कोमोलिका के बालों को भी थोड़ा मॉर्डन टच दिया गया है। जहां पहले वाली कोमोलिका के बाल कमर से नीचे तक थे तो इस बार की कोमोलिका के बाल छोटे भी हैं और कर्ली भी।
कोमोलिका का आउटफिट
आपने अगर पुराना कसौटी जिंदगी की सीरियल देखा है तो आपको नए कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का लुक काफी अलग दिखेगा। इसमें कोमोलिका ने बैकलेस चोली और घाघरा पहना है। गौरतलब है कि एकता कपूर ने पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में नई कोमोलिका का लुक रिवील कर दिया था। इस पोस्ट में उन्होंने कोमोलिका के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस शेयर किए थे। कोमोलिका अपनी पहले झलक में वैसा ही ब्लाउज पहन कर भी आईं थी। हिना खना ने जो लेटेस्ट पिक्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की हैं उन्हें देख कर यह बात जाहिर हो गई है कि इस बार की कोमोलिका पहली वाली कोमोलिका से भी स्टाइलिश होगी।
कोमोलिका की ज्वेलरी
पुराने वाले कसौटी जिंदगी की सीरियल की तरह इस बार भी कोमोलिका को बोल्ड लुक दिया गया है। कोमोलिका के केवल आउटफिट या मेकअप पर ही ध्यान नहीं दिया गया बल्कि जो ज्वेलरी कोमोलिका ने पहनी है वह भी काफी बोल्ड है। सीरियल में जो ज्वेलरी कोमोलिका ने पहनी वह बाजार में अफगान ज्वेलरी के नाम से काफी फेमस है। वैसे कोमोलिका को सीरियल में आप लंबी ईरिंग्स, गले में लॉन्ग नेकलेस, पैरों में ब्रॉड लुक वाली पायल, नाक में बाली, कमरबंध और हाथों में ब्रॉड बैंगल्स पहने देख सकती हैं। कोमोलिका का यह लुक काफी हद तक बंजारा लुक से मिलता जुलता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों