Happy New Year Rangoli Designs: इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से करें नए साल का स्वागत, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

नए साल पर घर सजाने के लिए आइडियाज खोज रही हैं, तो इस बार रंगोली से भी डेकोरेशन कर सकती हैं। आइए, यहां देखते हैं शानदार और आसान रंगोली डिजाइन्स, जो चम्मच और इयरबड्स की मदद से भी तैयार हो सकते हैं। 
New Year Rangoli Designs

नए साल का स्वागत हर कोई हंसी और खुशी के साथ करना चाहता है। हमारी हंसी और खुशी में चार-चांद लगाने का काम घर और परिवार ही करता है। यही वजह है कि नए साल का स्वागत करने से पहले लोग अपना घर तरह-तरह से सजाते हैं। कुछ लोग घर में लाइट्स लगाते हैं, तो कुछ रंगोली बनाते हैं।

नए साल के मौके पर लोग घर के दरवाजे और आंगन में खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाते हैं और उस पर Happy New Year, नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, नया साल मुबारक, जैसी अनेक विशेज लिखते हैं। अगर साल 2025 का स्वागत आप भी रंग-बिरंगे फूलों और कलर्स से करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए खास और यूनिक रंगोली डिजाइन्स लेकर आए हैं जिन्हें आंगन में देख हर कोई तारीफ करेगा।

नए साल पर बना सकती हैं रंगोली के खूबसूरत ये डिजाइन्स

creative rangoli designs

डिजिटल युग में रंगोली के अलग-अलग और यूनिक डिजाइन्स से इंटरनेट भरा हुआ है। ऐसे में कई बार कंफ्यूजन भी हो जाता है कि कौन-सा डिजाइन यूनिक है और आपके घर की रौनक बढ़ा सकता है।

क्रिएटिव डिजाइन

unique rangoli designs

नए साल के मौके पर डिजाइनर रंगोली आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती है। यह डिजाइन बनाने के लिए आपको मेहनत जरूर लगेगी, लेकिन तारीफ भी खूब मिलेगी। इसके लिए सबसे पहले अलग-अलग रंग इकठ्ठा कर लें। फिर एक गोल थाली की मदद से बीच का डिजाइन बना लें, और फिर साइड्स में अपनी पसंद और क्रिएटिविटी से डिजाइन बनाएं।

इसे भी पढ़ें: रंगोली बनाने नहीं आती तो इन हैक्स से 10 मिनट में बनाएं आकर्षक डिजाइन

कार्टून रंगोली

cartoon rangoli

नए साल का स्वागत आप कार्टून वाली आसान रंगोली डिजाइन के साथ भी कर सकती हैं। इस तरह की रंगोली बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पेंसिल लें और उसकी मदद से जमीन पर अपनी पसंद का कार्टून बना लें। आप तस्वीर में दिख रहे डिजाइन की मदद भी ले सकती हैं और उसके हाथ में एक दिल और गुब्बारे बना लें। अब दिल और गुब्बारों में डार्क कलर भर दें और फिर उसपर लाइट या सफेद रंग से हैप्पी न्यू ईयर लिख लें। कार्टून वाली रंगोली घर के बच्चों को भी खूब पसंद आती है।

इसे भी पढ़ें:रंगोली के कलर का दाग फर्श से चुटकियों में हो जाएगा गायब, बस पोछा मारने से पहले पानी में मिलाएं ये 3 चीजें

यूनिक रंगोली डिजाइन

unique new year rangoli design

ज्यादा बड़ा और क्रिएटिव रंगोली डिजाइन बनाना आसान नहीं होता है। ऐसे में आप चम्मच और इयरबड्स की मदद से भी रंगोली के डिजाइन बना सकती हैं। यहां तस्वीर में दिख रहे डिजाइन को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। बस अलग-अलग रंग से आप पत्तियां बनाकर घर के आंगन में चार-चांद लगा सकती हैं।

फूलों वाली आसान रंगोली

flower rangoli designs

अगर आप ज्यादा क्रिएटिव नहीं हैं, लेकिन इस नए साल पर अपना घर रंगोली से सजाना चाहती हैं, तो यह फूलों वाली रंगोली डिजाइन्स भी परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

फूलों वाली रंगोली को बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस अलग-अलग रंग के गेंदा और गुलाब की पत्तियों की जरूरत होगी। अगर आप चाहें तो पेड़ के हरे पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पत्तियों को तोड़ने के बाद उन्हें गोल या फूल का आकार दे सकती हैं और उसमें पत्तियों को सजा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:रंगोली कलर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होना पड़ेगा डिजाइन बनाते वक्त परेशान

फूल-पत्तों की रंगोली

colorful flower rangoli patterns

फूलों की रंगोली देखने में बहुत खूबसूरत और बनाने में आसान होती है।फूलों वाली रंगोलीको बनाने के लिए सबसे पहले कुछ पत्तियां बीच में रखें और उसके आस-पास सफेद रंग या आटे की मदद से पत्तियां बना लें। अब इन पत्तियों में अलग रंग के फूल की पत्तियां डालें। इसी तरह अपनी पसंद का आगे का डिजाइन बनाएं और उसमें गेंदे या गुलाब की पत्तियां भर दें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Meta AI and Khushbu Mishra Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP