आप सभी को दिवाली 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं। पूरे साल जिस त्योहार का इंतजार हम सभी को ब्रेसब्री रहता है, वह बस आने ही वाला है। जी हां इस साल दिवाली का पावन त्योहार पूरे भारत वर्ष में 27 अक्टूबर को धूम-धाम से मनाया जाएगा। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए दिवाली से कुछ दिनों पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई में लग जाते हैं और दिवाली के दिन पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं। खासकर यह त्योहार घर के बच्चों के लिए बहुत ही खुशी का मौका होता है क्योंकि उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट और मिठाईयां खाने को मिलती हैं। दिवाली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। जबकि कुछ लोग दूर के मित्रों और परिवार के लोगों को व्हाट्सएप्प, फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी बेस्ट दिवाली शुभकामनाएं भेजते हैं।
इसके अलावा लोग दिवाली के त्योहार के दो-चार दिन पहले से ही अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए करने के लिए विशेज को सर्च करने लगते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि अगर भी अपनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हैं तो हम आपके लिए दिवाली की कुछ सबसे अच्छी शुभकामनाएं लेकर आये है जिसे आप सोशल मीडिया के द्वारा अपनों को भेजकर हैप्पी दिवाली बोल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दशहरे पर अपनों को भेजें यह प्यार भरा संदेश
1. लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी,
सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
2. दीपों का ये पावन त्योहार आपके लिए लाये ख़ुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
3. दिवाली है रोशनी का त्योहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार समेट लो, सारी खुशियां अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार।
4. आई दिवाली संग खुशियां हज़ार लेकर, मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना, जीवन में अपने हजारों खुशियां लाना।
5. शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें, शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो, हर घर में खुशियों की बौछार हो।
6. दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो, पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली, आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो।
7. दिए की रोशनी से सब अंधेरे दूर हो जाए, दुआ है कि चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।
8. हर दम खुशियां रहे साथ, कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से।
9. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गांव लगे अयोध्या हो, और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं।
10. हर दम खुशियां रहे साथ, कभी दामन ना हो खाली,
बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से, आपको Happy Diwali 2019

11. दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है, सुरक्षित और अच्छे से खुशियां मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है, नया इतिहास बनाना है।
12. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दिवाली मनाना।
13. कुमकुम भरे क़दमों से, आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों