Hanuman Mantra: हनुमान जी का ये मंत्र है उनके सभी पाठों से ज्यादा शक्तिशाली, जानें विधि और नियम

आज हम आपको हनुमान जी के एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जाप में उनके सभी पाठों के बराबर ताप और पुण्य समाहित है।  

hanuman shabar mantra ke niyam

Hanuman Mantra: हिन्दू धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है। यानी कि हर संकट को हरने वाले हनुमान। यूं तो हनुमान जी की कृपा और सभी कष्टों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा को उत्तम माना गया है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं तो सर्वोच्च है और जिसका प्रभाव सर्वशक्तिशाली है।

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि हनुमान जी का एक ऐसा मंत्र है जिसके जाप से न सिर्फ हनुमान जी को सिद्ध किया जा सकता है बल्कि उस मंत्र में हनुमान जी के सभी अन्य मंत्रों, पाठों और पूजाओं का समावेश है। ऐसे में इस मंत्र को जपने का अर्थ है कि हनुमान जी के लिए जो भी भिन्न-भिन्न पूजा-पाठ होते हैं वो सब मात्र इस एक मंत्र के द्वारा कर लेना।

  • हनुमान जी के जिस सर्व शक्तिशाली मंत्र की हम बात कर रहे हैं वो है 'हनुमान शाबर मंत्र'। हनुमान (हनुमान जी के नामों का रहस्य) शाबर मंत्र को हर प्रकार की बाधा का आध्यात्मिक इलाज माना गया है। बता दें कि हिन्दू धर्म में जिन तीन प्रकार के मंत्रों का वर्णन मिलता है वो हैं तांत्रिक, वैदिक और शाबर मंत्र।
  • शाबर मंत्र की बात करें तो यह धर्म, ज्ञान, सांसारिक काम-काज और मोक्ष के मार्ग पर व्यक्ति को अग्रसर करता है। हनुमान जी के शाबर मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को शीघ्र इच्छापूर्ती होती है और कार्य भी जल्दी-जल्दी संपन्न होने शुरू हो जाते हैं।

हनुमान शाबर मंत्र (Hanuman Shabar Mantra)

hanuman shabar mantra

हनुमान जी के 5 शाबर मंत्र हैं:

  • ओम गुरुजी को आदेश गुरजी को प्रणाम, धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा, शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।।
  • बिस्तर के आस-पास। हवेली के आस-पास। छप्पन सौ यादव। लंका-सी कोट, समुद्र-सी खाई। राजा रामचंद्र की दुहाई।
  • ॥ ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा, तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥
  • ॐ नमो बजर का कोठा, जिस पर पिंड हमारा पेठा। ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला, हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
  • ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान, हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान अंजनी का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौनौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान (हनुमान) हुंकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटाडग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुंवर हड़मान (हनुमान) करें।

हनुमान शाबर मंत्र के लाभ (Hanuman Shabar Mantra Ke Labh)

hanuman ji ka shabar mantra

  • हनुमान शाबर मंत्र के जाप से आप नेगेटिव एनर्जी के संपर्क में आने से बचे रहते हैं।
  • हनुमान शाबर मंत्र के जाप से आप हर कष्ट से निजात पा सकते हैं।
  • हनुमान शाबर मंत्र के जाप से आप शत्रु के अनिष्टकारी षड्यंत्रों से बचे रहते हैं।
  • हनुमान शाबर मंत्र के जाप से आप सफलता का शिखर पा सकते हैं।
  • हनुमान शाबर मंत्र के जाप से आप हनुमान जी को सिद्ध कर सकते हैं।

हनुमान शाबर मंत्र के नियम (Hanuman Shabar Mantra Ke Niyam)

lord hanuman shabar mantra

  • हनुमान शाबर मंत्र के जाप के दौरान नियमों का पालन आवश्यक है।
  • स्नान के बाद ही हनुमान शाबर मंत्र का जाप करें।
  • आसन (पूजा आसन के नियम) पर बैठकर ही हनुमान शाबर मंत्र का जाप करें।
  • हनुमान शाबर मंत्र का 5, 7 या 11 बार जाप करें।
  • संभव हो तो हनुमान शाबर मंत्र की एक माला भी करें।
  • हनुमान शाबर मंत्र जाप के बाद हनुमान जी को प्रणाम अवश्य करें।
  • हनुमान शाबर मंत्र जाप के दौरान शुद्ध वस्त्र धारण करें।

तो ये थे हनुमान जी के शाबर मंत्र, उसक लाभ और नियम। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Pinterest, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP