Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में नव ग्रहों का वर्णन मिलता है। साथ ही, नव ग्रहों का संबंध किसी न किसी पेड़ के साथ बताया गया है। ऐसे में अगर ग्रह से संबंधित पेड़ की पूजा की जाए या उससे जुड़े कुछ उपाय किये जाएं तो इससे ग्रहों की स्थिति को मजबूत किया जा सकता है और ग्रहों के दुष्प्रभाव को खत्म किया जा सकता है।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि हर एक पेड़ का स्वामित्व कोई न कोई ग्रह होता है। जैसे शमी के पेड़ की पूजा शनि देव को प्रसन्न कर सकती है, बेल के उपाय सूर्य कृपा प्राप्ति के लिए उत्तम माने जाते हैं ठीक वैसे ही गूलर का पेड़ शुक्र ग्रह से संबंधित होता है और शुक्र ग्रह को शुभ बनाए रखने में इस पेड़ के उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
- ज्योतिष शास्त्र में गूलर को बेहद शुभ बताया गया है। माना जाता है कि गूलर की पत्तियां, फल, फूल और जड़ शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए बेजोड़ हैं।

- बता दें कि शुक्र ग्रह (शुक्र ग्रह के उपाय) विवाह, संतान, परिवार आदि के कारक माने जाते हैं। वहीं, गूलर की जड़ की बात करें तो ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि इसे धारण करने के कई लाभ होते हैं।
- ज्योतिष में इस बात का वर्णन मिलता है कि रत्न धारण करने से व्यक्ति उस रत्न से संबंधित ग्रह को मजबूत कर सकता है और उसके बुरे असर को कम कर सकता है।

- शुक्र ग्रह का रत्न हीरा है लेकिन हीरा पहनना हर किसी की क्षमता में नहीं होता। ऐसे में हीरे के बदले अगर गूलर की जड़ धारण की जाए तो शुक्र पर इसका प्रभाव हीरा रत्न के समान ही पड़ेगा।
- गूलर की जड़ को हाथ में धारण करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है, गुप्त रोगों से छुटकारा मिलता है, व्यक्ति का घर सुख-समृद्धि (सुख-समृद्धि के लिए वास्तु टिप्स) से भरा रहता है, व्यक्ति को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

- चूंकि शुक्र ग्रह धनेश्वरी वैभव का भी कारक माना जाता है। ऐसे में अगर गूलर की जड़ पहनी जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में धन-संपदा और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
तो ये था गूलर की जड़ का ज्योतिष में महत्व और इसे धारण करने के लाभ। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Shutterstock, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों