herzindagi
image

पड़ोस में कंस्ट्रक्शन चल रहा है, घर को साफ-सुथरा रखने के लिए आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

अगर पड़ोस में कंस्ट्रक्शन चल रहा है तो यकीनन आपके घर में हर वक्त धूल-मिट्टी उड़कर आती होगी। ऐसे में अपने घर को साफ-सुथरा रखने के लिए आप कुछ आसान ट्रिक्स का सहारा ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-21, 11:30 IST

सुबह-सुबह चाय की चुस्की लेने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। लेकिन जरा सोचिए कि आप अपनी चाय लेकर बालकनी या हॉल में जाती हैं और वहां पर आपको सामने टेबल पर मोटी-सी धूल की परत जमी दिखाई देती है तो यकीनन आपका सारा मूड ऑफ हो जाता है। जब पड़ोस में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हो तो खुद का घर भी एक धूल का अड्डा बन जाता है। यहां तक कि रोजाना झाड़ू-पोंछा करने के बाद भी ऐसा लगता है जैसे घर फिर से गंदा हो गया हो।

जब घर में लगातार धूल-मिट्टी रहती है तो इससे सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। यह तो सच है कि आप सारा दिन हाथ में पोंछा लेकर घर की सफाई नहीं कर सकतीं। अब सवाल यह उठता है कि घर को कम मेहनत में भी किस तरह साफ-सुथरा रखा जाए और पड़ोस में होने वाले कंस्ट्रक्शन के काम से आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने घर में धूल को अंदर आने से काफी हद तक बचा सकती हैं-

सूखे झाड़ू की जगह लगाएं गीला पोछा

dust prevention tips

अमूमन हम अपने घर की साफ-सफाई के लिए सूखी झाड़ू लगाती हैं, लेकिन अगर आपके पड़ोस में कंस्ट्रक्शन चल रहा है तो आप सुबह-शाम फर्श पर गीला पोछा लगाएं। कोशिश करें कि आप कॉटन के पोछे का इस्तेमाल करें। जहां झाड़ू से धूल उड़कर हवा में फैल जाती है, वहीं गीला पोछा सारी मिट्टी चिपका लेता है। इससे सफाई करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- सफेद टाइलों वाला फर्श रगड़-रगड़कर गई हैं थक? पोछा लगाते समय पानी में डालें ये 3 चीजें...आ जाएगी बिना मेहनत चमक

गीले परदों का करें इस्तेमाल

अमूमन हम सभी अपने घर में परदों का इस्तेमाल करती ही हैं, लेकिन अगर आप बाहर से आने वाली धूल से परेशान हो गई हैं तो ऐसे में खिड़की के सामने गीली चादर या परदा टांग दें। अगले दिन इसे धोकर फिर से टांगें। ऐसा करना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि बाहर से आती धूल उस गीले कपड़े में चिपक जाती है, जिससे कमरा साफ-सुथरा रहता है।

फर्नीचर और सामान को करें कवर

how to prevent construction dust from entering your home

यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन आपके बेहद काम आ सकता है। अगर पड़ोस में कंस्ट्रक्शन चल रहा है और आप हर दिन अपने घर के एक-एक सामान की सफाई में घंटों बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में सोफा, बेड, टीवी और फ्रिज आदि को किसी पुरानी चादर, दुपट्टे या प्लास्टिक कवर से कवर कर दें। ऐसे में आपको बस कवर को झाड़ना होगा और आपका काम हो जाएगा।

खिड़की-दरवाजों को रखें बंद

जब तक पड़ोस में काम चल रहा है, तब तक आप अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद कर दें। कोशिश करें कि इनके किनारों पर आप मास्किंग टेप, फोम स्ट्रिप्स या फिर पुराने तौलिए की मदद से लपेट दें। अगर आपके घर के दरवाजे जालीदार हैं तो उन पर गीला कपड़ा टांग दें। दरअसल, हवा के साथ मिट्टी छोटे-छोटे दरारों से अंदर घुसती है। लेकिन, जब आप इन्हें बंद रखेंगी तो धूल को अंदर आने का मौका ही नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- दीवारों पर चिपकी धूल खराब कर रही है घर का लुक? इन तरीकों से चमकाएं लंबी-लंबी Walls

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।