herzindagi
Goa Chief Minister Manohar Parrikar Feels Fear of Drinking Beer of Girls main

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को लड़कियों के बीयर पीने से लगता है डर

हर कोई जानता है कि लड़के पीकर ऊटपटांग चीजे बोलते हैं। लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को लड़कों के बीयर पीने से डर नहीं लगता, बल्कि लड़कियों के बीयर पीने से डर लगता है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-12, 12:32 IST

भाजपा के नेता आए-दिन कोई ना कोई उल्टे-सीधे बयान देते रहते हें। जिसके लिए वो कभी ट्रोल होते हैं तो कभी आलोचना के शिकार। अब ट्रोल हुए लोगों में एक और नेता का नाम शामिल हो गया है। ये नेता हैं गोवा के मुख्यमंत्री- मनोहर पर्रिकर, जिन्होंने बीयर और लड़की को लेकर एक विवादित बयान दिया है। इस विवादित बयान के बाद #GirlsWhoDrinkBeer सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और लड़कियां बीयर पीती हुईं अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। 

लड़कियों के बीयर पीने से लगता है डर

बीते शुक्रवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अब उन्हें इस सच से डर लगने लगा है कि अब लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि अब तो लड़कियों ने भी बियर पीना शुरू कर दिया है…सहन शक्ति की सीमा टूट रही है।” 

Goa Chief Minister Manohar Parrikar Feels Fear of Drinking Beer of Girls inside

इस बयान के तहत या तो पर्रिकर जी लड़कियों के पीने के ऊपर भी पाबंदी लगाने की सलाह दे रहे हैं या फिर उन्होंने लड़कों को कभी पीते हुए नहीं देखा है। क्योंकि लड़के पीकर तो अधिकतर समय या तो झगड़ा करते हैं या फिर ऊटपटांग चीजें बोलते हैं। जबकि लड़कियां केवल फन के लिए पीती हैं और वे पीने के बाद या तो रोती हैं या हंसती है। लेकिन फिर भी पर्रिकर जी को लड़कों के बीयर पीने से नहीं लड़कियों के बीयर पीने से डर लगता है। 

#GirlsWhoDrinkBeer

खैर पर्रिकर जी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #GirlsWhoDrinkBeer काफी ट्रेंड करने लगा है और लड़कियां बीयर पीती हुई अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रही हैं। बियर की तस्वीरें पोस्ट कर लड़कियां मनोहर पर्रिकर को बता रही हैं कि हमलोग बियर पीते हैं। ये लड़कियां गोवा सीएम को इन बियर की तस्वीरों में टैग कर रही हैं। सीएम को टैग करते हुए उन्हें चियर्स कर रही हैं। इन लड़कियों ने सोशल मीडिया पर सीएम की बयान से दुखी होकर उनके खिलाफ ये कैंपेन शुरू किया है। 

Goa Chief Minister Manohar Parrikar Feels Fear of Drinking Beer of Girls inside

युवा संसद को संबोधित करते हुए कही बात

ये बात मनोहर पर्रिकर ने बीते शुक्रवार को हर साल होने वाले राज्य विधानमंडल विभाग द्वारा आयोजित राज्य युवा संसद में युवाओं को संबोधित करते हुए ये बात कही। वहीं पर उन्होंने बीयर और लड़कियों से जुड़ा ये बयान दिया था। इसके बाद ट्विटर पर इनके खिलाफ कैम्पेन शुरू हो चुका है। 

Read More: हर महिला जानें अपने इन कानूनी अधिकारों के बारे में और इस्तेमाल करें क्योंकि अब समझौता नहीं कर सकते

इस कैम्पेन को Nishtha Gautam ने शुरू किया है। ये ट्वीट करते हुए लिखती हैं कि Sir को, बहुत सारा प्यार। गोवा से चीयर्स कर रही हूं पर्रिकर जी! #GirlsWhoDrinkBeer. अच्छी महिलाएं चलो इस वीकेंड को यूज़फुल बनाते हैं। इस हैशटैग को यूज़ करें और बीयर पीते हुए अफनी कोई पिक मेरे टाइमलाइन पर शेयर करें। जिसकी अच्छी फोटो होगी उसको मेरे तरफ से बीयर। 

Nishtha के इस ट्विटर कैम्पेन को महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं और अपनी फोटो शेयर कर रही हैं। एक ट्विटर यूज़र ने अपने पिताजी के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि मेरे पिताजी वीयर पी रहे हैं और मैं वाइन। ये सही है पर्रिकर जी? 

आपका क्या कहना है इस ट्रेंड के बारे में? 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।