बियर योग करने से वजन जल्द ही control होता है और लोग तेजी से बियर योग को अपना रहे हैं।
Updated:- 2017-11-23, 18:44 IST
फिट रहने के लिए और बीमारियों से मुक्त रहने के लिए योग बेहद जरूरी होता है। इसके साथ ही योग करने से आप active महसूस करती है और आपको कभी stress नहीं होता और मन में शांति बनी रहती हैं। ये तो आप सभी जानती ही होंगी। लेकिन क्या आप जानती है कि बाहर के देशों में बियर के साथ योग किया जाता है जिसे बियर योग कहा जाता है। जी हां, बियर से आप अपना वजन आसानी से घटा सकते है। बाहर के देशों में तेजी से बियर योग को अपनाया जा रहा है। कहा जाता है कि बियर पीने से वजन बढ़ जाता है लेकिन बाहर के देशों में ऐसा कहा जाता है कि बियर योग करने से वजन जल्द ही control होता है और लोग तेजी से बियर योग को अपना रहे हैं।
बियर योग करने बेहद आसान है। योग करते समय बियर का एक sip पिएं। ऐसे ही घूट-घूट करके योग करें और तेजी से वजन घटाएं। कहा जाता है कि बियर योग करने से आप बेहद हेल्दी महसूस करेंगी और आपका वजन भी control रहेगा जिससे आपके मन को शांति मिलेगी साथ ही आप active और energetic भी महसूस करेंगी।
कुछ लोग बियर को पीते-पीते योग करना पसंद करते है तो कुछ अपना बैलेंस बरकरार रखने के लिए बियर की बोतल का इस्तेमाल करते है। बियर की बोतल को अपने सिर पर रखकर बैलेंस करते है।
देर ना करें बियर योग को अपने रोजाना जीवन में अपनायें। जिससे आप भी तेजी से वजन control कर सकें। कैसे किया जाता है बियर योग जानने के लिए वीडियो जरूर देखें।
Editor: Syed Afraz
Producer: Rohit Chavan
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।