Drawing Room Decoration Ideas: छोटे सा ड्राइंग रूम भी दिखेगा बेहद आलीशान, अगर रखीं होंगी उसमें ये 5 चीजें

Drawing Room Decoration Items: आज हम आपको छोटे से ड्राइंग रूम को किस तरह आलीशान लुक दिया जा सकता है। उसके तरीके बताने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं।
living room design

Drawing Room Decoration Ideas: घर एक ऐसी जगह है, जहां हर व्यक्ति सुकून का अनुभव करता है। अपना घर हर किसी को पसंद होता है, फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा। हर इंसान अपने घर को सुंदर चीजों से सजाता है, ताकि खुद का और साथ ही देखने वाले का भी मन प्रसन्न हो जाए। ऐसे में घर को समय-समय पर डिफरेंट लुक देते रहना भी जरूरी होता है। घर छोटा हो या बड़ा यदि आपने उसको अच्छी तरह डेकोरेट और साफ-सुथरा रखा है, तो वो किसी महल से कम नहीं दिखेगा।

ड्राइंग रूम हर घर का वो हिस्सा होता है। जहां हम मेहमानों या अपने फ्री टाइम में बैठकर चाय पीना, टीवी देखना, गपशप करना आदि करते हैं। ऐसे में इसको अट्रैक्टिव दिखाने के लिए हमें कुछ प्रयास भी करते होते हैं। वहीं कुछ लोगों का सोचना है कि यदि लिविंग रूम छोटा है तो हम उसको खूबसूरत लुक नहीं दे सकते हैं, लेकिन ऐसा सोचा एकदम गलत है। हम एक छोटे से रूम को भी डेकोरेशन करके रॉयल टच दे सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में छोटे ड्राइंग रूम को किस तरह आलीशान बनाया जा सकता है। उसके तरीके बताने जा रहे हैं। आइए जान लेते हैं आप छोटे से ड्राइंग रूम में क्या चीजें रख सकती हैं। जिससे वो बेहद सुंदर दिखे।

स्मॉल साइज सोफे

sofa

आपके ड्राइंग रूमसबसे जरूरी चीज सोफा होती है। जहां आप बैठकर अपने मेहमानों से बातें करते हैं। ऐसे में हमें छोटे ड्राइंग रूम में छोटे ही साइज के सोफे को रखना चाहिए। इसके लिए टू सीटर सोफा अच्छा ऑप्शन रहेगा। इससे आपकी जगह भी बचेगी। साथ ही, यह दिखने में भी आकर्षक लगता है। इसके अलावा आप चाहे तो सर्कल शेप स्टूल भी रख सकती हैं। आजकल स्मॉल साइज के सोफे में मार्केट में काफी अट्रैक्टिव डिजाइन और कलर में मिलने लगे हैं।

ये भी पढ़ें : मिनटों में चमकेगा आपका ड्राइंग रूम, अपनाएं ये क्लीनिंग हैक्स

छोटे साइज का झूमर

jhoomer

घर का कोई भी रूम हो जब तक वहां रोशनी न हो उसका लुक फीका सा लगता है। ऐसे में आप स्मॉल साइज ड्राइंग रूम के लिए छोटे साइज का झूमर सेंटर में सेट कर सकती हैं। जिसमें 3 या 4 लाइट्स होती हैं। इससे आपके लिविंग रूम में एक अलग ही चमक आ जाएगी।

अट्रैक्टिव वाल क्लॉक

wall clock

ड्राइंग रूम में अट्रैक्टिव घड़ी से भी आपका रूम शानदार नजर आएगा। आजकल बाजारों में अलग-अलग डिजाइन्स और शेप की दीवार घड़ियां मिलने लगी जैन। ऐसे में आप एक यूनिक से घड़ी को लगाकर अपने छोटे से ड्राइंग रूम में जान डाल सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Best TV Units In India: इन टीवी यूनिट को अपना बनाकर ड्राइंग रूम को दें झकास लुक

इनडोर प्लांट्स

plants

आजकल इनडोर प्लांट्स काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। ये पौधे बढ़ते पॉल्यूशन की रोकथाम के साथ घर को सुंदरता प्रदान करने में भी सहायक होते हैं। यदि आप अपने ड्राइंग रूम की दीवार पर लकड़ी के रेक बनवाकर या फिर कोई छोटी अलमारी के ऊपर की साइड एक कतार में उन पौधों को रखेंगी तो वो आपके घर की शोभा बढ़ा देंगे।

डिजाइनर पेंटिंग

panting

आप अपने ड्राइंग रूम की वाल पर डिजाइनर छोटी-छोटी या एक बड़ी पेंटिग लगाकर रूम के लुक में चार चांद लगा सकती हैं। आप चाहे तो आजकल मार्केट में एलईडी लाइट्स वाली पेंटिंग भी खूब मिल रहीं हैं, जो कि दिखने में काफी सुंदर लगती हैं। ऐसे में आप उनको भी लगा सकती हैं। इसके अलावा आपको पेंटिंग का शौक है तो आप खुद बनाकर फ्रेम करवाकर इसे टांग सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP