Happy Ganesh Chaturthi 2025: आज से गणपति उत्सव की शुरुआत हो गई है। जगह-जगह देशभर में गणेश जी के खूबसूरत पंडाल सज चुके हैं। बप्पा का यह पर्व 10 दिनों तक चलता है। इसमें लोग भगवान को एक परिवार के सदस्य की तरह घर में लेकर आते हैं, स्थपना करते हैं और रोज पूजा करते हैं। महाराष्ट्र से लेकर पूरे देश और विदेश तक गणेश उत्सव का रंग लोगों में देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां लोग सुंदर-सुंदर पंडाल का नजारा देखने का प्लान बना रहे हैं, तो वहीं लोग हर दिन अलग-अलग गणेश जी की तस्वीरें और गणपति बप्पा की शायरी वाली तस्वीरें सर्च कर रहे हैं। हर कोई अपने तरीके से इस पर्व को खास बनाने की कोशिश कर रहा है, फिर वो सजावट हो, प्रसाद की व्यवस्था हो या फिर भक्ति गीतों की गूंज। अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर गणेश शायरी और गणेशी तस्वीरों वाली शायरी को स्टेटस लगाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में आप गणपति उत्सव से जुड़ी खूबसूरत शायरी पढ़ सकती हैं।
1- मेरे दोस्त हैं बप्पा, हर पल साथ निभाते हैं,
मुसीबतों के अंधेरों में उजाले बनकर आते हैं।
न कोई दूरी, न कोई शिकवा,
दिल की हर धड़कन में, बप्पा मुस्कुराते हैं।
2- तेरी दोस्ती है मेरे जीवन की शान,
गणपति बप्पा करें तेरे नाम का सम्मान।
कभी न हो तेरे सपनों पर धुंध का साया,
गणेश पर्व पर बप्पा तुझे सुख-शांति दिलवाए।
3- मुश्किलों की राह में जो दीप जलाए,
बप्पा वो हर ख्वाब तुम्हारा सच बनाए।
हाथ में हो आशीर्वाद, दिल में विश्वास,
गणेश चतुर्थी लाए तेरे जीवन में खास।
4- मोड-तोड़ कर हर गम की रस्सी,
बप्पा तेरे जीवन में भरें बस हंसी।
दोस्त तू रहे हमेशा मुस्कुराता,
गणेश चतुर्थी तुझे ढेर सारी खुशियां दिलाता।
5- गणेश की मूरत सी पवित्र हो तेरा मन,
लड्डू जैसी मीठी हो तेरी हर धड़कन।
मेरे यार को बप्पा दें हर दिन उपहार,
शुभ रहे ये गणेश पर्व बारंबार।
6- न मंदिर चाहिए, न कोई आसन,
मेरे दोस्त हैं बप्पा, वही मेरा जीवन।
हर खुशी में झूमते, हर गम में ढाल बनते,
मेरे बप्पा हर कदम पर दोस्त बन संग चलते।
7- मेरे प्यारे दोस्त की हर दुआ पूरी हो जाए,
बप्पा की कृपा से जिदगी खुशियों से सज जाए।
जहां-जहां कदम रखे, वहां सफलता ही मिले,
गणेश जी का आशीर्वाद हर पल साथ चले।
8- गणेश जी के चरणों में मिले तुझे सुकून,
तेरी जिदगी बने खुशियों का जूनून।
हर राह तेरी आसान हो जाए,
मेरे दोस्त को बप्पा का आशीर्वाद सदा मिल जाए।
9- मेरे दोस्त हैं बप्पा, सबसे सच्चे, सबसे प्यारे,
उनसे जुड़ी दुआएं हैं, जैसे मोती किनारे।
जो भी माँगा, मुस्कुराकर दे दिया,
दोस्ती का मतलब ही बप्पा ने सीखा दिया।
10- जब-जब दिल टूटा और आंसू बहाए,
मेरे दोस्त बप्पा ने गले लगाकर समझाए।
न सोने-चांदी का रिश्ता, न किसी दिखावे का,
ये रिश्ता है भरोसे का, मेरे बप्पा और मेरे दिल के लगावे का।
इसे भी पढे़ं- अगर गणेश जी स्कूल और ऑफिस जाते तो कैसे लगते? गणेश उत्सव पर AI की इन तस्वीरों में देखें बप्पा का मॉडर्न लुक
11- मेरी पुकार सुन लो बप्पा, मन में जो अरमान है,
आप ही तो हर भक्त की सबसे बड़ी पहचान है।
हर दुख-दर्द मिटा दो अपनी कृपा की छांव से,
आपका ही नाम जीवन का सबसे बड़ा वरदान है।
12- कब पूरी होगी मन की आस गणेशा,
सुन लो पुकार मेरे प्यारे गणेशा।
तेरे दर पर सिर झुकाए बैठा हूं मैं,
कर दो पूरी अब हर अरदास गणेशा।
13- हर पल तेरा नाम जपता हू बप्पा,
तेरे भरोसे सब छोड़ता हूं बप्पा।
कब पूरी होगी मेरी साध गणेशा,
बस तेरा इंतजार करता हूं बप्पा।
14- क्या रूठ गए हो मुझसे बप्पा,
क्यों मौन हो गए मेरी हर दुआ पर।
तेरी मुस्कान ही मेरी आस है,
तेरा आशीर्वाद ही मेरी सांस है।
इसे भी पढ़ें- Ganesh Utsav Decoration 2025: गणेश चतुर्थी के लिए घर पर पंडाल सजाने के 5 बेहतरीन सस्ते और अच्छे आइडियाज
15- मासूम से चेहरे पर बप्पा की मुस्कान,
सुख-शांति का देते हैं वो वरदान।
गणेश जी का नाम लो दिल से सदा,
हर मुश्किल में मिलती है राह आसान।
16- मोड़ दो किस्मत की ये राह गणेशा,
भर दो जीवन में उजियारा गणेशा।
कब होगी मेरी मनोकामना पूरी,
सुन लो दिल की हर बात गणेशा।
17- गणेशा की मासूम हंसी है निराली,
उनके दर पे हर चाहत हो जाती है पूरी।
बस नाम लो बप्पा का श्रद्धा से सच्चा,
तो जिंदगी में ना रहे कोई कमी अधूरी।
18- इस मासूम भक्ति में छुपा है सुख सारा,
गणेश जी के नाम में है उजियारा।
दिल से जो भी अरमान कह देता है,
बप्पा कर देते हैं पूरा इशारा।
19- मुस्कुराता मेरे बप्पा का चेहरा,
हर गम को पल में मिटा देता है।
जिसने भी सच्चे दिल से पुकारा,
वो झोली खुशियों से भर देता है।
20. लड्डू मोदक का स्वाद लिए,
बप्पा सबके घर आते हैं।
प्यार, खुशियां और आशीर्वाद,
हर भक्त को भरपूर दे जाते हैं।
21. शिव के प्यारे, पार्वती के लाल,
हर साल जिनके आते ही जिनसे मिटते हैं सारे जंजाल।
सुखकर्ता, दुखहर्ता कहलाते हैं,
गणपति बप्पा सबके मन भाते हैं
Ganesh Chaturthi Date | Ganesh Chaturthi Puja Vidhi | Ganpati Mahotsav Date 2025 | Ganesh Chaturthi Vrat Katha | Ganesh Ji Sthapana Vidhi Mantra |
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।