रात में दोस्तों के साथ करनी है मस्ती, खेलें यह मजेदार गेम्स

अगर आप रात में अपने दोस्तों के साथ हैं, तो उनके साथ यह मजेदार गेम्स खेलें।

fun game ideas

अगर आपको एक रात अपने दोस्तों के साथ बिताने के लिए मिल जाए तो यकीनन आप उसे बेहद इंटरस्टिंग बनाना चाहती होंगी। वैसे भी जब अच्छे दोस्त साथ में मिलते है तो खूब मस्ती करते हैं। बाहर घूमने जाने से लेकर मूवी देखना और शॉपिंग करके आप उनके साथ अच्छा टाइम बिता सकती हैं। लेकिन जब बात रात की हो तो यकीनन यह सब करना संभव नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप रात में अपने दोस्तों के साथ मिलकर मस्ती नहीं कर सकती। ऐसे कई मजेदार गेम्स व एक्टिविटी होती हैं, जिन्हें आप दोस्तों के साथ कर सकती हैं और उनके साथ एक अच्छा समय बिता सकती हैं। खासतौर से, अगर आप रात में कुछ मजेदार करने के बारे में सोच रही हैं तो इन गेम्स को खेलना काफी अच्छा आईडिया हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

इसे भी पढ़ें:जेब खाली होने पर भी इस तरह खुश रख सकती हैं आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को

लें सेल्फी

fun game ideas to play with your friends during sleepover inside three

आजकल हर किसी पर सेल्फी का खुमार छाया हुआ है तो क्यों न आप रात में अपने दोस्तों के साथ बेहतरीन क्लिक लें। आजकल कैमरे में कई बेहतरीन फिल्टर व मजेदार फेस होते हैं। आप इनकी मदद से अपनी सेल्फी को और भी खास बना सकती हैं। इस तरह कुछ मस्तीभरी यादों को आसानी से कैमरे में कैद किया जा सकता है।

ब्लाइंड मेकओवर गेम

fun game ideas to play with your friends during sleepover inside two

यह एक बेहद मजेदार गेम है और इसे खेलने के लिए आपको कुछ बेसिक मेकअप आइटम जैसे आईलाइनर, काजल, ब्लश, लिपस्टिक, फाउंडेशन आदि की जरूरत होगी। बस आप इन चीजों को सेंटर में रखें। अब आप एक सर्कल बनाकर बैठें और सभी लड़कियों में से किसी एक को अपनी आंखों पर पट्टी बांधनी होती है। अब बंद आंखों से आप उनमें से कोई भी एक चीज उठाएं और अपने सर्कल में आगे बैठी लड़की का उस चीज से मेकअप करें। जब आप आंख खोलेंगी तो यकीनन आपको अपनी फ्रेंड का एक नया रूप ही देखने को मिलेगा और आप सभी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:रिश्तों की उलझनों से निकलना है बाहर, बस पार्टनर को दें एक जादू की झप्पी

डेयर ऑन डेयर

fun game ideas to play with your friends inside one

आपने ट्रूथ एंड डेयर गेम के बारे में तो सुना ही होगा। हो सकता है कि आपने उसे खेला भी हो। लेकिन इस बार अगर आप दोस्तों के साथ कुछ अलग गेम खेलना चाहती हैं तो डेयर ऑन डेयर गेम खेलें। आपके गेम में ट्रूथ के लिए कोई जगह नहीं होगी। बस आप सभी को आउट होने पर कोई न कोई डेयरिंग चीज करनी होगी। आप चिट्स पर कुछ मजेदार एक्टिविटीज लिखें, जैसे अपने किसी पुरूष दोस्त को रात में प्रैंक काल करना, आईसक्रीम पार्लर से आईसक्रीम चुराना, या फिर अपने ग्रुप में से ही किसी दूसरी लड़की को किस करना। इस तरह की एक्टिविटीज सुनने में भले ही अजीब लगती हों, लेकिन जब आप यह गेम खेलेंगी तो आपको काफी मजा आएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP