खासकर लड़कियों को सेल्फी खींचने का ज्यादा शौक होता है। उन्हें मौका चाहिए और वो अपनी फोटो क्लिक करना शुरू कर देती हैं, क्यों सही कहा ना? अगर आप भी ऐसी ही स्टाइलिश और सेल्फी लवर हैं और कॉफी पीना आपको पसंद है तो आप अपनी ये दोनों चाहतें एक साथ सेल्फी कॉफी के साथ पूरी कर सकती हैं। कॉफी तो बहुत तरह की पी होगी आपने लेकिन अपनी फोटो वाली कॉफी शायद आपने अभी तक टेस्ट नहीं की होगी।
The Grub Fest फूड फेस्टिवल में selfie swag cafe नाम के स्टॉल पर हमें सेल्फी वाली कॉफी के बारे में पता चला। यहां पर हर flavour की कॉफी थी लेकिन इस कॉफी की खास बात ये थी कि यहां पर आपको कॉफी पर अपनी पिक्चर नज़र आ रही थी। यानि आप खुद को किस flavour में टेस्ट करना चाहेंगीं ये सोच लीजिए।
Image Courtesy: @selfieswagcafe/Instagram
जिसे आप सबसे ज्यादा चाहते हों उसे देखते हुए अपनी फेवरेट कॉफी को टेस्ट करने का मज़ा ही अलग है। अगर आपको कॉफी डेट पर जाना है और उसे और रोमांटिक बनाना है तो सेल्फी कॉफी का idea आपको जरूर पसंद आएगा। आप चाहें तो 2 कॉफी ऑर्डर करें अपनी और अपने पार्टनर की सेल्फी उस पर लगवाएं या फिर एक ही फोटो वाली कॉफी भी कम रोमांटिक आइडिया नहीं है।
Read more : Restaurant hacks: रेस्टोरेंट में कम पैसे में चाहिए ज्यादा फायदा तो अजमाएं ये 7 tips
Image Courtesy: @selfieswagcafe/Instagram
यहां पर सेल्फी के लिए एक खास कॉर्नर है जहां लोग अपनी पिक्चर क्लिक करवा सकते हैं और फिर वही पिक्चर उन्हें उनकी कॉफी पर नज़र आएगी यानी सेल्फी और कॉफी एक साथ। आप खुद को देखते हुए कॉफी को टेस्ट कर सकते हैं।
Read more: ये हैं दिव्यंका-विवेक के कॉफी सीक्रेट्स
अब आप कहेंगे कि ये कैसे हो सकता है कि कॉफी के अंदर आपकी सेल्फी नज़र आए तो आप ये वीडियो जरूर देखिए
Image Courtesy: @selfieswagcafe/Instagram
इंडिया में सेल्फी कॉफी धीरे-धीरे इतनी पॉपुलर हो रही है कि boxing coache BERGAMASCO भी खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाए। आप इस पिक्चर में जिन्हें देख रहे हैं ये इंडियन वुमेन बॉक्सर्स के कोच हैं। इनके लिए ये एक्सपीरियंस बहुत ही दिलचस्प रहा।
सेल्फी कॉफी के बारे में अभी ज्यादा लोगों को नहीं पता। इंडिया में धीरे-धीरे ये सेल्फी कॉफी काफी पॉपुलर हो रही है। हमें इसके बारे में एक फूड फेस्टिवल के दौरान बता चला जिसे इस तरह हमने आपके साथ शेयर किया। ये जानकर अब आप भी सेल्फी कॉफी पीने का मन एक बार जरूर बनाएंगें और अपनी सेल्फी कॉफी वाली फोटो का पहला एक्सपीरियंस पिक्चर के साथ अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी जरूर शेयर करेंगीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।