ये हैं दिव्यंका-विवेक के कॉफी सीक्रेट्स

दिव्यंका-विवेक और कॉफी का कनेक्शन इतना जबरदस्त है कि इनके सारे सीक्रेट्स आपको पता चल जाएंगें।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-07, 10:38 IST
divyanka black coffee

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के most lovable रीयल कपल दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया की फैन फोलोइंग जबरदस्त है। दिव्यंका के birthday के खास मौके पर हम आपको इनके कॉफी कनेक्शन के बारे में बता रहे हैं। कॉफी का रोमांस से जितना गहरा रिश्ता है उतना ही गहरा नाता कॉफी का आपकी हेल्थ से भी है। विवेक और दिव्यंका की लव स्टोरी coffee date से शुरू हुई थी। कॉफी के बिना दिव्यंका अधूरा महसूस करती हैं उन्हे एक दिन में 3 कप कॉफी पीने की आदत है।

दिव्यंका black coffee ही पीती हैं

HerZindagi की रिपोर्टर अनुप्रिया को दिव्यंका ने exclusively बताया- "ब्लैक कॉफी पीते हुए मुझे काफी वक्त हो गया है ये मुझे बहुत पसंद है। आप कह सकते हैं कि मैं ब्लैक कॉफी पीकर ही जीती हूं। मेरे लिए ब्लैक कॉफी सबसे soothing और relaxing beverage है। मैं जब भी थकान महसूस करती हूं ब्लैक कॉफी पीते ही फ्रेश, शांत और एनर्जेटिक फील करने लगती हूं। सच कहूं तो मैं पहले चाय और कॉफ़ी की एडिक्ट हो गई थी, क्योंकि मैं भोपाल से हूं और भोपाल के लोग टी लवर्स होते हैं, लेकिन अब मैं पूरी तरह से सिर्फ ब्लैक कॉफ़ी ही पीने लगी हूं। कह सकते हैं कि आजकल मुझे इसकी लत लग गई है।कॉफी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म रेट भी बूस्ट होता है।"

दिव्यांका को italian coffee बहुत पसंद है

दिव्यंका ने ये भी कहा- "मुझे कॉफी फ्लेवर्स के साथ एक्पेरिमेंट करना पसंद है। मैं दुनियाभर की कॉफी के लगभग सारे फ्लेवर ट्राय कर चुकी हूं। मैं जब भी दूसरे देशों में भी घूमने जाती हूं वहां से उस देश का कॉफी जार भी जरूर लेकर आती हूं। जब हम यूरोप में छुट्टियां मनाने गए थे तब मुझे और विवेक को इटली की #espresso #coffee बहुत पसंद आयी थी। मैंने वहां से अपने लिए कॉफी भी खरीदी थी, मैं जब भी थक जाती हूं उसे बनाकर जरूर पीती हूं। थोड़ी कॉफ़ी की खरीदारी अपने लिए भी कर ली है और जब भी मौक़ा मिलता है मैं इसे बनाती हूं और हम दोनों ही इसे खूब एन्जॉय करते हैं।"

दिव्यंका-विवेक की first coffee date

divyanka vivek coffee date

दिव्यंका और विवेक की शादी कैसे हुई ये सब जानते हैं 'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल के सेट पर दोनों पहली बार मिले थे और फिर उऩ्होने कैसे डेट करना शुरू किया दिव्यंका ने हमें ये भी बताया- "मेरी विवेक के साथ पहली कॉफ़ी डेट मुंबई की ही कॉफ़ी शॉप में हुई थी। मुझे याद है कि जब हम पहली बार साल 2015 में सेट पर मिले थे, वहां काफी भीड़ थी। फिर हमने तय किया था कि हम किसी और शॉप में जायेंगे ताकि हम आराम से एक दूसरे से बात कर सकें।"

दिव्यंका-विवेक की long drive और कॉफी

शादी से पहले दिव्यंका और विवेक जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब विवेक अक्सर दिव्यंका के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव और कॉफी के साथ विवेक और दिव्यंका की खास यादें जुड़ी हुई हैं। पुराने ज़माने के गाने और कॉफी दिव्यंका की सबसे फेवरेट दो चीज़े हैं। शादी से पहले और शादी के बाद भी विवेक दिव्यंका की इस तरह की हर छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखते हैं और उन्हे स्पेशल फील कराने का कोई मौका मिस नहीं करते।

Read more:अगर आपकी बहूएं इंसान नहीं सब्जी होती तो

दिव्यंका-विवेक का bedroom और कॉफी

आपको ये भी बता दें कि रात को सोने से पहले ये कॉफी जरूर पीते हैं। इनका कॉफी पीने का अंदाज़ भी काफी खास है। दिव्यंका ने बताया कि दिनभर हम दोनों अपने कामों में इतना बिज़ी रहते हैं कि एक-दूसरे के साथ टाइम ही नहीं बिता पाते। रात को हम दोनों जब घर पहुंचते हैं तब तक थक जाते हैं लेकिन रात को सोने से पहले हम दोनों एक साथ कॉफी जरूर पीते हैं। विवेक माइक्रोवेव में हम दोनों के लिए कॉफी बनाकर लाते हैं फिर हम दोनों बेड पर पैर फैलाकर रिलेक्स होकर आमने-सामने बैठकर कॉफी पीते हुए अपने दिनभर की बाते करते हैं। क्योंकि यही वक्त हम एक-दूसरे को दे पाते हैं।

दिव्यंका को भाई ने coffeemaker गिफ्ट किया था

दिव्यंका ने HerZindagi को ये भी बताया- "कॉफी के साथ मेरी एक और स्वीट मेमोरी है वो ये है कि मेरे भाई ने जब कमाना शुरू किया था तो उसने मुझे एक कॉफ़ी मेकर गिफ्ट किया था। क्योंकि, उसे पता है कि मैं कॉफ़ी की शौक़ीन हूं। वो गिफ्ट मेरे लिए काफी स्पेशल है और मैं आज भी उसी में कॉफी बनाती हूं।"

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP