सारा दिन टीवी पर सास बहू की किटकिट का तमाशा देखते वक्त क्या आपने कभी सोचा है... यूं ही... कि अगर आपकी फेवरेट बहूएं मौनी रॉय, दिव्यंका त्रिपाठी, नीआ शर्मा, हिना खान अगर इंसान ना होकर सब्जी होती तो आप उन्हें किस रूप में देखती। अजी रोज़-रोज़ सुंदर साड़ियों और गहनों में लदी बहू रानियों को तो आप रोज़ देखती हैं लेकिन आज हम आपको इनका नया अवतार दिखाते हैं जो इससे पहले ना तो कभी आपने देखा होगा और ना ही इस बारे में कभी सोचा होगा।
अगर आपकी बहूएं इंसान नहीं सब्जी होतीं तो?
- Inna Khosla
- Her Zindagi Editorial
- Updated - 16 Sep 2017, 11:09 IST
1 दिव्यंका त्रिपाठी - भिंडी
हर सास को… हर पति को… हर परिवार को अपने घर में जिस तरह से इशिता भल्ला (दिव्यंका त्रिपाठी) जैसी बहू पसंद है ठीक वैसे ही सभी घरों में लोगों को भिंडी बहुत पसंद है। इसलिए भिंडी से सही सब्जी टीवी की सबसे प्यारी और दुलारी बहू के नाम से जानी जाए तो मज़ा ना आ जाए।
2 मौनी रॉय –नींबू
नींबू खट्टा होता है जिसे खाते ही आप सब चटकारे लेने लगते हैं। ठीक उसी तरह जब हॉट एंड सेक्सी मौनी रॉय को उनके फैंस देखते हैं तो उनके मुंह से भी पानी टपकने लगता है। बोलिये बोलिये अगर हम गलत कह रहे हैं तो.... मैडम मौनी रॉय की हॉट अदाओं के तो सलमान खान भी फैन बन चुके हैं। मौनी रॉय को देखकर खान साहब भी चटकारे भरने लगते हैं।
3 नीआ शर्मा- लाल मिर्ची
मिर्ची की तरह तीखी और लाल हैं टीवी की बहूरानी नीआ शर्मा। यूं तो पर्दे पर इनकी इमेज आइडल बहूरानी से कम नहीं लेकिन कैमरा के पीछे ये मीडिया की वाट लगाने में भी कम नहीं। रिपोर्टर इनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं लेकिन इनके तीखे तेवर हैं कि किसी को समझ ही नहीं आते हैं।
4 हिना खान – गाजर
गाजर खाने में जितनी हेल्दी और दिखने में जितनी लाल होती है ठीक वैसी ही खूबी है सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि सबसे फेवरेट बहू अक्षरा सिंघानिया(हीना खान) में। उनके परिवार का स्वास्थ्य उनके बिना बिगड़ जाता है।
5 जैनिफर विंगेट – मूली
ये तो सब जानते हैं कि मूली सफेद होती है। अब जैनिफर को हमने मूली क्यों कहा ये बात तो आप को आसानी से समझ आ जानी चाहिए क्योंकि सीरियल बेहद में उन्होंने सिवाय सफेद रंग के और कोई रंग ही नहीं पहना। इतनी सफेदी की चमकार लिए घूम रही जैनिफर पर जब हमारी सब्जी वाली रेढ़ी पहुंची को झट से फुदक कर मूली ने कहा अरे जैनिफर तो मेरे जैसी दिखती है।
6 अंकिता लोखंडे – प्याज
प्याज मतलब आंखों से आंसू। क्यूं सही कहा ना? हालांकि अब अंकिता लोखंडे और प्याज की पहचान करने में थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन पहले सीरियल में उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते थे और उसके बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेक अप के बाद। ना चाहकर भी अंकिता की आंखों को कोई ना कोई नम कर जाता था। लेकिन बस अब और नहीं इसलिए मिस लोखंडे ने ठान लिया है कि अब वो रोने वाली नहीं बल्कि रुलाने वाली हैं। तो ध्यान से सुन लो दुनिया वालों... अंकिता की प्याज़ी इमेज बदल सकती है।
7 अनिता हस्सनंदानी- करेला
करेला यानि कड़वा। अनिता हस्सनंदानी को कड़वा करेला कहने के पीछे हमारी कोई साजिश नहीं है। करेला खाने से जैसे ज़ुबान कड़वी हो जाती है वैसे ही सीरियल में अनिता को कड़वे डायलॉग दिए जाते हैं जिसे बोलते हुए उनका करेक्टर हेल्दी बन जाता है लेकिन बेचारा जो सुनता है उसका स्वाद कड़वा हो जाता है। करेला कड़वा होता है लेकिन हेल्दी होता है इसी तरह अनिता के डायलॉग कड़वे होते हैं लेकिन उनके करेक्टर को हेल्दी बनाए रखते हैं।
वैल अब ये ना कहिएगा कि HerZindagi वाले कुछ भी लिख देते हैं। अरे भई विचार है कुछ भी आ जाते हैं लेकिन आपको अगर हमारे विचार पसंद ना आएं तो माफी और अगर आएं तो हमारे साथ यूं ही बनें रहिए क्यों कि इस तरह की गुस्ताखी क्या पता हम दोबारा कर बैठें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।