मुंबई में आरे के जंगलों को 'छोटा कश्मीर' और 'मुंबई का फेफड़ा' जैसे नामों से भी बुलाया जाता है, क्योंकि इस हरे-भरे इलाके से पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में बड़ी मदद मिलती है। दरअसल आरे कॉलोनी में मेट्रो लाने की योजना थी, लेकिन इसके लिए आरे के जंगलों को काटने पर हर कोई विरोध कर रहा है। मुंबई के आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर किसी के मन में गुस्सा है। फरहान अख्तर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और दीया मिर्जा जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ रिएक्ट किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील
Heard the terrible news about the cutting down of trees in #AareyForest started last night! The ecological imbalance this can cause is beyond control & it must stop. I urge the authorities to help #SaveAarey if not for us, for our future generations 🙏@narendramodi @Dev_Fadnavis
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) October 5, 2019
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो वह जल्द ही मिलाप जावेरी की मरजावां में नजर आएंगे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैंने आरे जंगल में पेड़ों के काटे जाने की खबर सुनी। इससे बिगड़ने वाला पर्यावरण संतुलन भयानक दुष्परिणाम ला सकता है और इसे बंद किया जाना चाहिए। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि आरे के जंगलों को बचाए, अगर हमारे लिए नहीं तो हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए ही सही। इस ट्वीट के साथ सिद्धार्थ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर की आलोचना
Cutting trees at night is a pathetic attempt at trying to get away with something even those doing it know is wrong. #Aarey #GreenIsGold #Mumbai
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 5, 2019
फरहान अख्तर, जिनकी प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' जल्द ही रिलीज होने वाली है, ने भी आरे जंगल में पेड़ काटे जाने का विरोध किया है। फरहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जिन्होंने ये पेड़ काटे हैं, उन्हें खुद भी पता है कि उन्होंने अच्छा नहीं किया है।'
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जताया विरोध
श्रद्धा कपूर की बात करें तो उन्होंने पहले भी बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के आरे जंगल के पेड़ जाने पर विरोध जताया था। उन्होंने पेड़ काटे जाने के कुछ लेखों का स्क्रीनशॉट लगाया और लिखा, 'यह गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए। मुंबईकर जाग जाएं।'
इसे जरूर पढ़ें:बिग बॉस कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के बारे में ये 5 दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप
दिया मिर्जा ने जताया विरोध
दिया मिर्जा पर्यावरण से जुड़ी चीजों पर अक्सर ही अपनी आवाज बुलंद करती हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए वह अक्सर जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेती हैं और व्यक्तिगत स्तर पर भी वह पर्यावरण को बचाने के लिए सजग रहती हैं।
दीया मिर्जा संयुक्त राष्ट्र की गुडविल एंबेसेडर भी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'रात में 400 पेड़ काट दिए गए। ऐसा करना बंद करिए। क्या आप देख नहीं सकते कि कुदरत को बचाने के लिए सभी लोग एक हो गए हैं। यह प्यार अपने बच्चों के लिए है और अपने भविष्य के लिए है।
400 trees have been cut in the dead of the night. As citizens sang and joined hands in unity pleading to STOP this massacre. Can’t you see they are UNITED by love!?! Love for nature. Love for our children and our future. #Aarey #ClimateAction #ActNow #ChangeIsComing pic.twitter.com/7XCwSeaqDT
— Dia Mirza (@deespeak) October 5, 2019
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए
वरुण धवन ने पेड़ काटने जाने पर जताया अफसोस
Cutting trees at night is a pathetic attempt at trying to get away with something even those doing it know is wrong. #Aarey #GreenIsGold #Mumbai
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 5, 2019
वरुण धवन, जो सारा अली खान के साथ कुली नंबर वन की रीमेक में बिजी हैं, ने आरे जंगल में पेड़ काटे जाने को लेकर अफसोस जताया है। वरुण ने ट्विटर पर लिखा है, 'यह दुखदायी खबर है। जब मुंबई के लोग नहीं चाहते हैं तो पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं।'
रिचा चड्ढा ने बच्चों के भविष्य की दी दुहाई
If you're a parent and not seriously angered about this shady tree felling I'm the night, lemme know how you feel about looking your kids in their eyes. https://t.co/2FIZvW1q23
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 5, 2019
पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी आरे जंगलों को काटे जाने पर विरोध जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'अगर आप पेरेंट्स हैं और अगर पेड़ काटे जाने को लेकर आपके मन में गुस्सा नहीं है तो मुझे बताएं कि आप अपने बच्चों से नजरें कैसे मिला पाएंगे।
Such a disappointing news on #AareyForest Cutting the trees in the night clearly shows even they know it’s horribly wrong,inhuman. But we can compliment #GretaThunberg act blind n deaf to our own #Aarey n think we did our bit to the #environment https://t.co/Tb0NyBbZPn
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) October 5, 2019
पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और महिला राजनीतिज्ञ उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, 'रात में आरे जंगल के पेट काटे जाने पर साफ है कि खुद उन्हें भी इस बात का पता है कि यह कितनी बड़ी गलती है।'
In a fair,ethical,just and humane world it should be the other way around. The state should be protecting the trees from the men with machetes who arrive cloaked in darkness. Alas,this is the world we live in. One without a moral compass & conscience. God help us all! 💔 https://t.co/5jA63cx8Yy
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 5, 2019
फिल्ममेकर और पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी इस घटना की निंदा की है। पूजा ने सोशल मीडिया पर इस तरह अपने गुस्से का इजहार किया, 'न्यायप्रिय दुनिया में इसके उलट होना चाहिए। राज्य को पेड़ों को उन लोगों से बचाना चाहिए, जो रात के अंधेरे में उन्हें जलाने को तैयार हैं। दुखद है कि हम इसी दुनिया में रहते हैं, ऐसी दुनिया, जिसमें मोरेलिटी नहीं है। भगवान हमारी रक्षा करे।'
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों