आजकल लोग फोन के बिना एक भी मिनट गुजारना पसंद नहीं करते हैं। कई लोग टॉयलेट में भी बैठकर फोन का इस्तेमाल करते हैं। टॉयलेट सीट पर ही ऑफिस का काम, फोन कॉल्स और सोशल मीडिया स्क्रॉल करने लगते हैं। टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करना अच्छी आदत नहीं मानी जाती है। यह केवल सेहत पर ही असर नहीं डालती है, बल्कि ज्योतिष और वास्तु के अनुसार भी गलत माना जाता है। जी हां, टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से पाइल्स, कब्ज और पेट की समस्याएं ही नहीं, बल्कि वास्तु के अनुसार यह ग्रहों की दिशा और दशा को भी बिगाड़ सकता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के हर हिस्से में किसी न किसी ग्रह का वास होता है और टॉयलेट में राहु का प्रभाव माना जाता है। ऐसा माना गया है कि टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से राहु बिगड़ सकता है, जिसका असर आपकी जिंदगी पर आने लगता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ सकता है इस बारे में हमें पंडित आचार्य उदित नारायण त्रिपाठी ने बताया है।
क्यों नहीं करना चाहिए टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल?
पंडित आचार्य के मुताबिक, टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करने से ग्रहों की दिशा बिगड़ने लगती है, जिसकी वजह से नकारात्मक शक्तियों का असर भी बढ़ने लगता है।
इसे भी पढ़ें: घर में है इंडियन टॉयलेट तो रखें इन 3 बातों का ध्यान, जानें वास्तु के नियम
बुध ग्रह पर असर
टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से बुध ग्रह पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। बुध ग्रह खराब होने की वजह से आर्थिक नुकसान हो सकता है। यह नुकसान बिजनेस और नौकरी में देखने को मिल सकता है। इसी के साथ नौकरीपेशा और स्टूडेंट्स के लिए करियर में रुकावट भी आ सकती है। सक्सेस मिलने में देरी होने लगती है और कई बार मेहनत के अनुसार भी परिणाम नहीं मिलते हैं जिसकी वजह से मन में भी नकारात्मक विचार जन्म लेने लगते हैं।
मंगल पर असर
टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से मंगल ग्रह पर भी असर पड़ता है। मंगल खराब होने से पर्सनल लाइफ में परेशानियां आ सकती हैं। जिसकी वजह से अक्सर ही घर-परिवार में क्लेश पसरा रहता है। ग्रहों की दशा खराब होने की वजह से कई बार पति-पत्नी के रिश्ते भी बिगड़ने लगते हैं।
सूर्य पर असर
मंगल और बुध ग्रह के साथ-साथ टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करने से सूर्य भी कमजोर होने लगता है। सूर्य के कमजोर होने का असर आत्मविश्वास पर पड़ता है। कमजोर आत्मविश्वास की वजह से प्रोफेशनल लाइफ खराब हो सकती है। साथ ही इसका असर कम्युनिकेशन पर भी पड़ता है, जिससे आपके प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या घर में आक का पौधा लगाना ठीक है? जानें वास्तु के नियम
मोबाइल फोन से अन्य वास्तु के नियम
- भगवान की फोटो: कई लोग मोबाइल फोन की स्क्रीन पर या कवर पर भगवान या देवी-देवता की तस्वीर लगा लेते हैं। लेकिन, वास्तु के अनुसार ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे जीवन में परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं।
- पानी के पास न रखें: वास्तु के अनुसार, मोबाइल को अग्नि तत्व माना गया है। ऐसे में इसे पानी के पास नहीं रखना चाहिए और इसका इस्तेमाल भी पानी के पास करने से बचना चाहिए।
- खाना खाते समय फोन का इस्तेमाल: कई लोग खाना खाते समय भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। यह सेहत के नजरिए में भी गलत है और वास्तु के अनुसार भी ठीक नहीं माना जाता है। वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से आप नकारात्मक एनर्जी का सेवन करते हैं, जो आपकी जिंदगी में बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों