घर में अक्सर ही बिना वजह के झगड़े होते रहते हैं या फिर एक के बाद एक कोई बीमार ही रहता है। ऐसे में कई बार हमें वजह समझ नहीं आती है, लेकिन इसका कनेक्शन वास्तु से हो सकता है। जी हां, हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को काफी अहम माना गया है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी जगह का वास्तु अच्छा नहीं होता है तो उसका प्रभाव किसी न किसी तरह से हमारी जिंदगी पर पड़ता रहता है। यही वजह है कि वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी माना गया है।
वास्तुशास्त्र में घर का मंदिर, किचन, लिविंग रूम से लेकर टॉयलेट किस दिशा में होना चाहिए और वहां किन-किन चीजों का होना शुभ और अशुभ हो सकता है इसका जिक्र है। यही वजह है कि कुछ लोग जब अपने घर का निर्माण करवाते हैं, तो वास्तु के नियमों पर ध्यान देते हैं। लेकिन, घर के निर्माण के बाद कुछ चीजों को बदल पाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अगर आपके घर में इंडियन टॉयलेट है तो वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, वास्तु और ज्योतिषशास्त्र में टॉयलेट को ऐसी शक्तियों का केंद्र माना गया है जिसका सीधा असर घर की नकारात्मक और सकारात्मक एनर्जी पर पड़ता है। ऐसे में इसका गलत दिशा में होना घर में वास्तु दोष बन सकता है।
घर में इंडियन टॉयलेट है तो रखें इन 3 बातों का ध्यान
घर में इंडियन टॉयलेट है तो वास्तु के किन नियमों का ध्यान रखना आपके लिए शुभ हो सकता है, इस बारे में हमें ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया है।
किसी कमरे का दरवाजा
अगर आपके घर में इंडियन टॉयलेट बना हुआ है, तो सबसे पहले उसका दरवाजा बंद ही रखा करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि टॉयलेट से कई तरह की नकारात्मक एनर्जी निकलती है, जो घर की सुख-शांति में बाधा डाल सकती है। वहीं, अगर इंडियन टॉयलेट के सामने किसी भी दूसरे कमरे का दरवाजा नहीं होना चाहिए। लेकिन, पहले से ही किसी कमरे का दरवाजा बना हुआ है, तो तोड़फोड़ न करें। बल्कि, कमरे के दरवाजे पर एक छोटा-सा मिरर यानी शीशा लग लें। जिससे टॉयलेट से आने वाली नकारात्मक एनर्जी मिरर से टकराकर वापस चली जाएगी और बुरा असर नहीं डाल पाएगी। साथ ही वास्तु दोष की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: घर में लगा रहे हैं ड्रीम कैचर तो वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
फ्लश टैंक पर रखें काला पत्थर
घर में इंडियन टॉयलेट है, तो उसके फ्लश टैंक पर हमेशा एक काला पत्थर रखें। अगर आपको काला पत्थर नहीं मिल रहा है तो एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल बांध दें। अब इस पोटली को टॉयलेट के फ्लश टैंक पर रख दें। ऐसा माना जाता है कि इससे टॉयलेट से अटैच घर से बाहर की तरफ जाती हुई नाली से नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी और घर में नहीं आ पाएगी।
स्टील का मग रखें
घर में इंडियन टॉयलेट है होने पर वास्तु के नियमों के अनुसार प्लास्टिक का मग रखना अशुभ हो सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि प्लास्टिक की जगह स्टील का मग रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्लास्टिक के मग का टॉयलेट में इस्तेमाल करने से राहु का असर बढ़ता है और वास्तु दोष पैदा होता है।
इसे भी पढ़ें: क्या घर में आक का पौधा लगाना ठीक है? जानें वास्तु के नियम
वास्तु दोष की वजह से सक्सेस में बाधा आनी शुरू हो जाती है। वहीं, स्टील का मग रखने से राहु का असर कंट्रोल में रहता है। यही वजह है कि पुराने समय में लोग अपने घर के बाथरूम में स्टील की बाल्टी, मग या लोटे का इस्तेमाल करते थे।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों