घर में इन दिनों ड्रीम कैचर का इस्तेमाल करना बेहद आम हो चुका है। अमूमन लोग इसे अपने बेडरूम में लगाते हैं ताकि उन्हें बुरे सपने ना आएं। ड्रीम कैचर देखने में बेहद ही खूबसूरत होते हैं और इसलिए ये बेडरूम को और भी अधिक खूबसूरत बनाते हैं। इतना ही नहीं, ड्रीम कैचर को काफी पॉजिटिव माना जाता है। सोते समय अगर आपको डर लगता है या बुरे सपने परेशान करते हैं तो ऐसे में ड्रीम कैचर लगाना काफी अच्छा रहता है।
यह सच है कि लोग अपने घर में ड्रीम कैचर लगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें लगाने का भी एक तरीका होता है। अगर ड्रीम कैचर को वास्तु के अनुसार लगाया जाता है तो इससे आपके घर में पॉजिटिविटी आती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि ड्रीम कैचर लगाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
मल्टीकलर हो ड्रीम कैचर
यूं तो मार्केट में कई तरह के ड्रीम कैचर मिलते हैं। इसमें आपको कई कलर मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप अपने घर के लिए ड्रीम कैचर खरीद रही हैं तो कोशिश करें कि वह मल्टीकलर हो। घर के लिए मल्टीकलर ड्रीम कैचर काफी अच्छा माना जाता है।
सही दिशा में लगाएं
ड्रीम कैचर को यूं तो बेडरूम (बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स) में लगाया जाता है। लेकिन जब आप इसे अपने कमरे में लगा रही हैं तो आपको दिशा का भी ख्याल रखना चाहिए। ड्रीम कैचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। इतना ही नहीं, जब आप इसे लगा रही हैं तो कोशिश करें कि आप इसे दीवार पर लगाएं। इसे कभी भी इधर-उधर हैंग नहीं करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इसके नीचे से किसी को नहीं निकलना चाहिए।
ना हो यह गलती
ड्रीम कैचर को लगाते समय आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हवा में बहुत जोर-जोर से हिले नहीं। लेकिन अगर वह हवा के कारण धीरे-धीरे हिलता है तो इसमें कोई समस्या नहीं है।
यह भी पढ़ें- अगर बार-बार सपने में दिखता है एक ही इंसान तो ये हो सकता है मतलब
इन जगहों पर ना लगाएं ड्रीम कैचर
ड्रीम कैचर को जब आप बेडरूम में लगा रहे हैं तो उसे कभी भी सिरहाने के सामने नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा, इसे सिरहाने के ऊपर लगाने से भी बचने की सलाह दी जाती है। इसे बच्चों की स्टडी टेबल के ऊपर या फिर आसपास भी नहीं लगाना चाहिए।
बालकनी में लगाएं
अगर आपकी बालकनी दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनी हुई है तो ऐसे में आप इसे बेडरूम के अलावा बालकनी में भी लगा सकती हैं। हालांकि, यहां पर भी आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे दीवार के साथ ही लगाएं। बालकनी में लगाने पर वह हवा से जोर-जोर से हिलना नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें- रात को सपने में लगता है डर, तो बेड के पास रखें ये चीजें
यह है एक्सपर्ट की राय
तो अब आप भी ड्रीम कैचर लगाते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके घर में पॉजिटिविटी बनी रहे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों