अगर आपके घर पर बच्चे हैं तो उनके लिए एक स्टडी टेबल जरूर होगी। लॉकडाउन के समय में लगभग हर घर में एक स्टडी स्पेस बनाया गया था, जहां बच्चे अपनी क्लास बिना किसी डिस्टरबेंस के अटेंड कर सकें। जहां पर वो घंटो मन लगाकर आराम से पढ़ाई करें, इसके अलावा कोई भी सामान लेने के लिए उन्हें बार-बार अपनी जगह से उठना ना पड़े।
कई जगहों पर अभी भी ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप उनके स्टडी टेबल को पूरी तरह से मैनेज रखें, जिससे आपके बच्चे का पढ़ने में मन लगा रहे। इसके लिए यह जरूरी है कि टेबल देखने में भी अच्छी लगे, आप चाहें तो घर पर रखे इन सामानों के साथ अपनी स्टडी टेबल की सजावट कर सकती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वो DIY आइडियाज जिनकी मदद से आप अपनी स्टडी टेबल को सुंदर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर घर पर रखे किन सामानों के साथ आपकी स्टडी टेबल तैयार हो जाएगी।
टेबल पर किताबें अगर फैली हुई हों, तो उसके सामने बैठकर पढ़ने में मन नहीं लगता है। इतना ही नहीं आपको किताबें खोजने में मुश्किल होती है, ऐसे में आपको अपनी जरूरी किताबों को टेबल पर मैनेज करके रखना चाहिए। वैसे तो बाजार में कई तरह की बुक शेल्फ आती हैं, आप चाहें तो घर पर रखे सामानों के साथ बुक शेल्फ बना सकती हैं।
तो इन आसान तरीकों से आपका ट्री बुक शेल्फ तैयार हो जाएगी। इसे आप टेबल पर आसानी से रख सकते हैं, जिसके बाद आपको बुक लेने के लिए अपनी जगह से बार-बार उठना नहीं पड़ेगा।
पेन और पेंसिल आपके पास हो तो कोई भी जरूरी चीज अचानक से लिखने में आसानी होती है। इस कारण पेन व्यवस्थित रखने के लिए हमें पेन स्टैंड की जरूरत पड़ती है। वैसे बाजार में कई तरह के पेन स्टैंड आते हैं, मगर आप चाहें तो घर पर भी पेन स्टैंड बना सकती हैं। तो चलिए उनमें से एक आसान तरीका हम आपको बताते हैं।
इसे भी पढ़ें -घर पर इन तरीकों से बनाएं अपने लिए स्टाइलिश फोन कवर
इन आसान स्टेप्स के साथ आपका पेन स्टैंड तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा भी कई कार्टून शेप के पेन स्टैंड घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं, जिनके लिए आपको ज्यादा सामानों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें - लेटेक्स कपड़ों की इन आसान तरीकों से करें देखभाल
जब आंखों के सामने कुछ अच्छी और मोटिवेट करने वाली बातें लिखी होती हैं, तो इंसान को अपना लक्ष्य याद रहता है। इसलिए अपनी स्टडी टेबल की वाल के सामने कोई मोटिवेशनल कोट जरूर रखना चाहिए। आप इन कोट वाले पोस्टर को घर पर भी बना सकती हैं।
इन आसान तरीकों के साथ आपका DIY वॉल कोट पोस्टर तैयार हो जाएगा।
तो ये थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप स्टडी टेबल को ऑर्गनाइज कर सकती हैं। आज का यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit - kenarry.com, homemydesign.com, grillo-desighn.com, rukminim1.com and blog.careelauncher.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।