घर पर रखे सामानों से इस तरह सजाएं अपना स्टडी टेबल, दें रूम को परफेक्ट लुक

अगर आप अपनी स्टडी टेबल को अच्छी तरह सजा कर रखना चाहते हैं, तो घर पर रखे इन सामानों के साथ करें टेबल की सजावट।

diy study table decor

अगर आपके घर पर बच्चे हैं तो उनके लिए एक स्टडी टेबल जरूर होगी। लॉकडाउन के समय में लगभग हर घर में एक स्टडी स्पेस बनाया गया था, जहां बच्चे अपनी क्लास बिना किसी डिस्टरबेंस के अटेंड कर सकें। जहां पर वो घंटो मन लगाकर आराम से पढ़ाई करें, इसके अलावा कोई भी सामान लेने के लिए उन्हें बार-बार अपनी जगह से उठना ना पड़े।

कई जगहों पर अभी भी ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप उनके स्टडी टेबल को पूरी तरह से मैनेज रखें, जिससे आपके बच्चे का पढ़ने में मन लगा रहे। इसके लिए यह जरूरी है कि टेबल देखने में भी अच्छी लगे, आप चाहें तो घर पर रखे इन सामानों के साथ अपनी स्टडी टेबल की सजावट कर सकती हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे वो DIY आइडियाज जिनकी मदद से आप अपनी स्टडी टेबल को सुंदर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर घर पर रखे किन सामानों के साथ आपकी स्टडी टेबल तैयार हो जाएगी।

बनाएं बुक शेल्फ-

diy hand made table

टेबल पर किताबें अगर फैली हुई हों, तो उसके सामने बैठकर पढ़ने में मन नहीं लगता है। इतना ही नहीं आपको किताबें खोजने में मुश्किल होती है, ऐसे में आपको अपनी जरूरी किताबों को टेबल पर मैनेज करके रखना चाहिए। वैसे तो बाजार में कई तरह की बुक शेल्फ आती हैं, आप चाहें तो घर पर रखे सामानों के साथ बुक शेल्फ बना सकती हैं।

सामान-

  • कार्डबोर्ड- 6
  • कार्डबोर्ड कटर- 1
  • कार्डबोर्ड पेपर- 1 रोल
  • स्केल -1
  • कैंची- 1
  • ग्लू- 1
  • व्हाइट टेप

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ग्लू की मदद से कार्डबोर्ड को अच्छे से पेस्ट कर लें। बता दें कि ऐसा करने से आपकी बुक शेल्फ को मजबूती मिलेगी।
  • फिर शेल्फ की स्पेस को ध्यान में रखते हुए कार्डबोर्ड शीट को अलग-अलग नाप में कट कर लें।
  • इसके बाद शीट्स के कॉर्नर को अच्छा फिनिश देने के लिए उन शीट्स के किनारों पर कार्डबोर्ड पेपर चिपकाएं, अगर आप चाहें तो इन शीट्स को पेंट भी कर सकती हैं।
  • फिर ग्लू की मदद से इन शीट्स को एक-दूसरे से जोड़ें और किनारों को व्हाइट टेप की मदद से पेस्ट करें।

तो इन आसान तरीकों से आपका ट्री बुक शेल्फ तैयार हो जाएगी। इसे आप टेबल पर आसानी से रख सकते हैं, जिसके बाद आपको बुक लेने के लिए अपनी जगह से बार-बार उठना नहीं पड़ेगा।

पेन स्टैंड-

pen stand

पेन और पेंसिल आपके पास हो तो कोई भी जरूरी चीज अचानक से लिखने में आसानी होती है। इस कारण पेन व्यवस्थित रखने के लिए हमें पेन स्टैंड की जरूरत पड़ती है। वैसे बाजार में कई तरह के पेन स्टैंड आते हैं, मगर आप चाहें तो घर पर भी पेन स्टैंड बना सकती हैं। तो चलिए उनमें से एक आसान तरीका हम आपको बताते हैं।

सामान-

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले कैन जमा करें, फिर उन पर ग्लू की मदद से कलर ए4 शीट पेपर लगाएं।
  • चाहें तो इन कलरफुल पेपर के ऊपर कोई ड्रॉइंग बनाएं।
  • फिर ग्लू की मदद से इन सभी कैन को आपस में जोड़ दें।
  • अब आखिर में अपनी जरूरत के हिसाब से बॉक्स में सामान डालें।

इन आसान स्टेप्स के साथ आपका पेन स्टैंड तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा भी कई कार्टून शेप के पेन स्टैंड घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं, जिनके लिए आपको ज्यादा सामानों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें - लेटेक्स कपड़ों की इन आसान तरीकों से करें देखभाल

मोटिवेशनल टेबल वॉल कोट-

motivational quote

जब आंखों के सामने कुछ अच्छी और मोटिवेट करने वाली बातें लिखी होती हैं, तो इंसान को अपना लक्ष्य याद रहता है। इसलिए अपनी स्टडी टेबल की वाल के सामने कोई मोटिवेशनल कोट जरूर रखना चाहिए। आप इन कोट वाले पोस्टर को घर पर भी बना सकती हैं।

सामान-

  • कार्डबोर्ड- 1 शीट
  • चार्ट पेपर- 3 से 4
  • ग्लिटर पेन- 1
  • ब्लैक मार्कर पेन- 1
  • कैंची- 1
  • ग्लू-1
  • डबल साइड टेप- 1

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले कार्डबोर्ड को कैंची की मदद से गोल शेप में कट कर लें। इसके बाद उसी नाप के बाकी हार्ड बोड भी कट कर लें।
  • फिर कलर चार्ट पेपर को ग्लू की मदद से चिपका लें और उसपर मार्कर की मदद से मोटिवेशनल कोट लिखें। आप चाहें तो चार्ट पेपर के बॉर्डर को सजाने के लिए आप ग्लिटर पेन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके बाद डबल साइड टेप की मदद से इस कोट्स को हैंग कर दें।

इन आसान तरीकों के साथ आपका DIY वॉल कोट पोस्टर तैयार हो जाएगा।

तो ये थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप स्टडी टेबल को ऑर्गनाइज कर सकती हैं। आज का यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit - kenarry.com, homemydesign.com, grillo-desighn.com, rukminim1.com and blog.careelauncher.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP