बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की पत्नी परवीन साहनी लाइमलाइट से हमेशा दूर रहती हैं। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने पति और बेटे की तस्वीर शेयर करती रहती हैं। इमरान हाशमी और परवीन साहनी दोनों स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं। यही से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर प्यार हुआ। बता दें कि पर्दे पर दिलफेंक और आशिक का किरदार निभाने वाले इमरान हाशमी असल जिंदगी उतने सीधे और सरल हैं।
एक्टर अपनी पत्नी और बेटे दोनों से काफी प्यार करते हैं। फिल्मों में 'सीरियल किसर' कहे जाने वाले इमरान हाशमी को कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया। यही नहीं उनकी हर फिल्मों में एक नई हीरोइन देखने को मिलती थी। वहीं पर्दे पर उनकी छवि चाहे जैसी भी हो, लेकिन एक्टर रियल लाइफ में एक फैमिली फैन हैं, जिसे अपनी पत्नी और बेटे के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है। तो चलिए जानते हैं इमरान हाशमी और उनकी पत्नी परवीन साहनी की लव स्टोरी के बारे में-
स्कूल-कॉलेज के दिनों से हैं साथ
इमरान हाशमी और परवीन साहनी स्कूल-कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था, लेकिन उस वक्त इमरान हाशमी फिल्मों में आने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने तय किया कि वह थोड़ा और इंतजार कर लेते हैं। इसके बाद इमरान हाशमी फिल्मों में काम तलाश करने लगे। फिल्मों में आने से पहले इमरान हाशमी को महेश भट्ट की फिल्म राज में काम करने को मिला। इस फिल्म में उन्होंने महेश भट्ट को असिस्ट किया था। यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अंकल महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने इमरान हाशमी को एक्टिंग का ऑफर दिया। दोनों चाहते थे कि इमरान फिल्म फुटपाथ में बतौर एक्टर डेब्यू करें। यह फिल्म जब रिलीज हुई तो लोगों ने इमरान हाशमी को काफी पसंद किया। उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई। यही नहीं इस फिल्म के बाद उन्हें सीरियल किसर का टैग मिल गया था। 2003 में डेब्यू करने के बाद इमरान हाशमी एक के बाद एक फिल्मों में आने लगे। 2004 में एक्टर एक साथ 4 फिल्मों में दिखाई दिए।
इमरान हाशमी और परवीन साहनी की शादी
2003 में डेब्यू के बाद इमरान हाशमी बैक टू बैक फिल्मों में दिखाई दे रहे थे। इन फिल्मों में उनका किरदार लगभग एक जैसा ही होता था। इसके बाद फिल्म गैंगस्टर रिलीज हुई, जिसमें वह पहली बार निगेटिव रोल में दिखाई दिए। इस फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा कंगना रनौत और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद इमरान हाशमी इंडस्ट्री में हिट एक्टर में गिने जाने लगे। फिल्मों में नाम कमाने के बाद इमरान हाशमी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने का फैसला किया। इस तरह करीब 10 तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2006 में परवीन साहनी और इमरान हाशमी ने निकाह कर लिया। दोनों अपनी लाइफ में काफी प्राइवेट पर्सन है, ऐसे में उनकी शादी में सिर्फ परिवार और गिने-चुने दोस्त शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें:Birthday Special: शर्मिला टैगोर की सबसे लोकप्रिय फिल्में, जिन्हें आज भी किया जाता है याद
Recommended Video
किसिंग सीन करने पर मिलती है ये सजा

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों