बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी भले ही फ़िल्मों में हीरोइंस को अपनी उंगलियों पर नचाते हैं मगर रियल लाइफ में मामला थोड़ा अलग है। आपको बता दें कि रियल लाइफ में इमरान अपनी पत्नी परवीन साहनी से बेहद प्यार करते हैं और उनकी हर बात मानते हैं।
हाल ही में जब हमने इमरान से पुछा कि उनके घर पर 'बॉस' कौन है, तो उन्होंने तुरंत जवाब में कहा 'मेरी पत्नी'। इमरान ने कहा, "आप किसी भी घर को देख लीजिये, हर घर की बॉस 'वाइफ' ही होती हैं।" जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि छह सालों तक डेट करने के बाद इमरान ने परवीन से शादी की थी। और इनकी जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में गिना जाता है।
इमरान ने यह भी बताया कि वो पूरी तरह से परवीन पर निर्भर हैं। "परवीन मेरा अकाउंट्स संभालती हैं। मेरे क्रेडिट कार्ड का भी सारा हिसाब-किताब वो ही रखती हैं। मैं खुद उनसे पैसे मांगता हूं। और इस बात को लेकर मुझे उन पर गर्व है।" इमरान ने कहा। इमरान की ये बातें जानकर आपको भी यकीन हो गया होगा कि 'हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।