इमरान के हर account का हिसाब है उनकी पत्नी के पास

मेरी पत्नी ही मेरे अकाउंट्स संभालती हैं, मैं खुद उनसे पैसे मांगता हूं - इमरान हाशमी

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-10-09, 16:21 IST
big emraan hasmi wife house

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी भले ही फ़िल्मों में हीरोइंस को अपनी उंगलियों पर नचाते हैं मगर रियल लाइफ में मामला थोड़ा अलग है। आपको बता दें कि रियल लाइफ में इमरान अपनी पत्नी परवीन साहनी से बेहद प्यार करते हैं और उनकी हर बात मानते हैं।

हाल ही में जब हमने इमरान से पुछा कि उनके घर पर 'बॉस' कौन है, तो उन्होंने तुरंत जवाब में कहा 'मेरी पत्नी'। इमरान ने कहा, "आप किसी भी घर को देख लीजिये, हर घर की बॉस 'वाइफ' ही होती हैं।" जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि छह सालों तक डेट करने के बाद इमरान ने परवीन से शादी की थी। और इनकी जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में गिना जाता है।

इमरान ने यह भी बताया कि वो पूरी तरह से परवीन पर निर्भर हैं। "परवीन मेरा अकाउंट्स संभालती हैं। मेरे क्रेडिट कार्ड का भी सारा हिसाब-किताब वो ही रखती हैं। मैं खुद उनसे पैसे मांगता हूं। और इस बात को लेकर मुझे उन पर गर्व है।" इमरान ने कहा। इमरान की ये बातें जानकर आपको भी यकीन हो गया होगा कि 'हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP