70 के दशक में मधुबाला, मुमताज, वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर वो एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर तक दर्शकों की लाइन लगी रहती थी। इन अभिनेत्रियों के द्वारा निभाए गए किरदारों को दर्शक आज भी याद करते हैं। हालांकि, इन अदाकारों में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की खूबसूरती, ड्रेसिंग सेंस, हेयर स्टाइल और अदाकारी आदि की तुलना आज भी कोई नहीं कर सकता है।
वह ना केवल बॉलीवुड उद्योग में एक प्रसिद्ध आइकन थीं, बल्कि बंगाली फिल्मों में भी वह अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने फिल्मों में बिंदास अंदाज से लेकर बिकनी पहने स्टनर तक, कमर्शियल सुपरस्टार से लेकर दासी तक कई किरदार निभाए हैं। इन फिल्मों को लोग आज भी बहुत याद करते हैं। आज यानि 8 दिसंबर को शर्मीला टैगोर का जन्मदिन है, तो चलिए इस अवसर पर जानते हैं उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में..