Dead People Dream Meaning: हर सपने का एक अपना महत्व होता है। हर एक सपना हमे जीवन में होने वाली घटनाओं से अवगत करवाता है। कोई भी कभी भी मरने के लिए तैयार नहीं होता है पर जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसको मरना ही है।
ऐसा माना जाता है कि जब सपने में कोई मृत व्यक्ति आता है तो हो सकता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहता है या यह भी हो सकता है कि वो किसी आने वाली परेशानी का संकेत दे रहा हो।
ज्यादातर लोग रात में सोते समय सपने देखते हैं। कुछ सपने हम सुबह उठने के बाद भूल जाते हैं, वहीं कुछ हमें याद रहते हैं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने ऐसे ही नहीं आते हैं। हर सपने का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है।
सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें सपने में मृत व्यक्ति के आने का क्या मतलब होता है और ये किस बात का संकेत देता है।
यदि आपका कोई करीबी सदस्य बीमार होने के कारण मरा है और वो सपने में बिल्कुल स्वस्थ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि वो अपने जीवन में खुश है। अत: वो आपको सपने के माध्यम से ये बताने की कोशिश कर रहा है कि आप भी उसके बारे में भुलाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें:क्या आप भी इस सपने को देख कर हर बार डर से कांप उठती हैं? जानिए क्या है इसका सही अर्थ
यदि मृत व्यक्ति सपने में आपको गुस्से में दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपसे किसी चीज की मांग कर रहा है। हो सकता है कि उस व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी रह गई हो जिसे वो आपके माध्यम से पूरी करना चाहता हो। ये सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जो गलत है जिसकी वजह से आपके पूर्वज आपसे नाराज हैं और वो आपको गलत काम करने से रोक रहे हैं।
अगर कोई मृत व्यक्ति सपने में खुश दिखाई दे रहा है तो ये शुभ सपना माना जाता है। ऐसे सपने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं अगर मृत व्यक्ति रोता हुआ दिखाई दे रहा है तो ये सपना भी शुभ है। ये सपना इस बात का संकेत है कि आपको किसी काम में बड़ी सफलता मिलने वाली है।(सपने में नया मकान खरीदने का मतलब)
यदि मृत व्यक्ति सपने में आकर आपको आशीर्वाद दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपको आने वाले समय में कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। सोते समय अक्सर हमें कई तरह के सपने आते हैं। कई बार हम ये सपने भूल जाते हैं तो कई सपने ऐसे भी होते हैं जो हमारे दिमाग में बहुत सारे सवाल छोड़ जाते हैं। स्वप्न शास्त्र अनुसार हर सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है।
अगर आप कोई कठिन परिस्थिति का सामना कर रहे हैं और अगर बार बार कोई मृत व्यक्ति आपका नाम ले रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपको कोई अनहोनी के बारे में बताने की कोशिश कर रहा है। अगर सपने में मृत व्यक्ति आपसे कुछ कह रहे हैं और आप उसको सुन नहीं पा रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि जल्द ही कोई खुशखबरी आने वाली है।
इसे जरूर पढ़ें:क्या आपको भी आता है ऊंचाई से गिरने का सपना, जानें इसका मतलब
अगर मृत व्यक्ति की आवाज़ में आपसे बात करते हुए उनकी आवाज़ में अलग सी ही हड़बड़ाहट है तो समझ जाइए कि आप किसी पुराने परिचित से मिलने वाले हैं। अगर सपने में मृत व्यक्ति की आवाज़ थोड़ी तीखी और गहरी होती है तो वो ये बताती है कि आपके जीवन में जल्द ही कुछ नए बदलाव आने वाले हैं।
अगर आपके सपने में मृत व्यक्ति आपसे खाना मांग रहे हैं तो ये एक अशुभ संकेत है। आप किसी मंदिर में जाकर उनकी मनपसंद चीज़ दान में दें और प्रार्थना करें आपको लाभ मिलेगा।
अगर आपके सपने में ( सपने में छिपकली दिखने का मतलब ) मृत व्यक्ति आपको हंसता हुआ दिखाई दे तो ये इस बात का संकेत है कि उनकी कोई बहुत समय से अधूरी इच्छा पूरी हो चुकी है। ये एक शुभ संकेत है अगर आपके सपने में मृत व्यक्ति किसी बात को और किसी की ओर इशारा कर रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि उस व्यक्ति से संबंधित कोई बुरा समाचार सुनाई देने वाला है। अगर किसी व्यक्ति की बीमारी के कारण मृत्यु हुई है और वो आपके सपने में आपको स्वस्थ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब ये है कि वो आपको बताना चाह रहे हैं कि उनका जन्म किसी अच्छे घर में हो चुका है।
अगर आपको सपने में मृत व्यक्ति दिखाई देते हैं तो इसके मिले जुले प्रभाव होते हैं। ऐसे कुछ सपने आपके जीवन में समृद्धि के संकेत देते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।