ज्यादातर लोगों को सोते समय सपने दिखाई देते हैं और इन सपनों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। यदि हम स्वप्न शास्त्र की बात करें तो किसी भी तरह के सपने आपके वर्तमान या भविष्य की किसी घटना की तरफ इशारा करते हैं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है क्योंकि कई बार हम जो सपने में देखते हैं वो हमारे ही जीवन में घटित हो चुकी घटनाओं पर आधारित होती हैं। लेकिन कुछ सपनों का हमारे जीवन के लिए अलग संकेत होता है। ऐसा ही एक सपना है छिपकली को देखना।
आपमें से कई लोगों को अनायास ही ऐसा कोई सपना जरूर आया होगा जिसमें आपको छिपकली दिखी होगी। अगर आप इस तरह के किसी सपने के मतलब के बारे में जानना चाहते हैं तो ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी बता रही हैं ऐसे सपने के मतलब और आने वाले जीवन के लिए मिलने वाले संकेतों के बारे में।
अगर आपको कभी ऐसा कोई सपना आता है जिसमें छिपकली घर में कीट-पतंगे मारती हुई दिखाई देती है तो आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है क्योंकि ये सपना आपके जीवन में आने वाले नुकसानों के बारे में संकेत देता है। इस तरह के सपने से घर में कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:सपने में मकड़ी का दिखना देता है कुछ खास संकेत
यदि आपको सपने में दीवार में चिपकी हुई छिपकली दिखे और वो आपको अचानक से आपके ऊपर झपट्टा मारती है, लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है तो समझें कि आपके दुश्मन आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा सपना आने पर आपको सावधान रहने की जरूरत है।
यदि आप सपने में छिपकली को घर में घुसते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप किसी घरेलू समस्या से घबरा रहे हैं। यदि आप सपने में छिपकली को मार देते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है। ऐसे सपने से जल्द ही आप अपने घर में आने वाली समस्याओं से छुटकारा पाने वाले हैं।
सपने में बहुत सारी छिपकलियां देखना बहुत अशुभ माना जाता है। इस तरह के सपने से आपके आने वाले समय में मानसिक दशा खराब हो सकती है। वर्क प्रेशर या मानसिक तनाव की वजह से आप कमज़ोर पड़ सकते हैं। वहीं यदि आप सपने में छिपकली का जोड़ा देखते हैं तो यह इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको कोई कपल परेशान कर सकता है, जिसके कारण आपको नुकसान हो सकता है।
सपने में छिपकली का बच्चा देखना भी अशुभ माना जाता है इस सपने के अनुसार अगर आपको सपने में छिपकली का बच्चा देखने को मिल जाता है तो आने वाले समय में आपके छोटे मोटे काम रुकने वाले हैं।
इसे जरूर पढ़ें:सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ, जानें ज्योतिष एक्सपर्ट की राय
सपने में मरी हुई छिपकली का मतलब है कि आप अपने किसी महत्वपूर्ण काम को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं या जो भी आप काम कर रहे हैं उसमें आपसे कोई गलती होने वाली है।
सपने में अगर आपको पानी में छिपकली दिख रही है तो आपके बने बनाए काम कोई बिगाड़ने वाला है। ऐसे सपने से आपको अपने नज़दीकी लोगों से सावधान होने की जरूरत है। सपने में छिपकली से डरना अशुभ माना जाता है यह सपना आपके मनोबल को कमजोर बना सकता है।
यदि आपको सपने में छिपकली का कोई भी सपना आए तो आप उसके मतलब के अनुसार अपने भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।