Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्‍या दयाबेन करेंगी सीरियल में वापसी, दिशा वकानी ने दिए संकेत

दयाबेन की हो सकती है वापसी, दिशा वकानी ने दिए संकेत। फैंस ने वापसी पर पूछे सवाल।

dayaben cryptic picture post hinting at her return on taarak mehta ka ooltah chashmah main

फेमस टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक दशक से अधिक समय तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला सबसे लंबा चलने वाला सिटकॉम है। ये सीरियल और इसके किरदार आज एक घरेलू नाम बन गए हैं। सीरियल से दिशा वकानी उर्फ दयाबेन की लंबे समय से अनुपस्थिति ने काफी हद सबको चौका रखा हैं। दिशा के शो में वापसी नहीं करने की खबरों के बाद यह पता चला कि निर्माता एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। दिशा की जगह विभूति शर्मा और अमी त्रिवेदी जैसे कई नाम भी सामने आए। हालांकि, ये सब अफवाह निकले।

disha vakanis picture post hinting at her return on taarak mehta ka ooltah chashmah inside

इसे जरूर पढ़ें: ये 8 फेमस टीवी एक्टर्सस जिन्होंने की गुपचुप शादी, बाद में खोला ये राज

दिशा उर्फ दयाबेन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंड में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। इस तस्‍वीर के साझा करने के बाद से उनके प्रशंसक काफी खुश है और फैंस ने उनकी तस्‍वीर पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। फैंस उनसे सीरियल में वापसी के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। एक फैन ने पूछा कि आप शो में वापसी कब आ रही हैं। वहीं, एक अन्‍य फैन ने लिखा "आइये ना वापस अब.... और कितना तड़पाओगे, मन्नत रखू क्या आपके लिये मेम, प्लीज कम बेक।"

आपको बता दें कि दिशा ने 24 नवंबर, 2015 को मयूर पांड्या से शादी कर ली थी और उन्‍होंने पिछले साल एक बच्ची को जन्‍म दिया है। दिशा सितंबर 2017 से शो से बाहर हैं। उन्‍होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है और एक लंबे अरसे से मैटरनिटी लीव पर हैं, क्‍योंकि वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चे को देना चाहती है। इस बीच उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए बार-बार उनसे शो में वापसी करने की अपील कर रहे है।'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' की बबीता जी की फिटनेस का राज है ये वर्कआउट

disha vakanis  photo post hinting at her return on taarak mehta ka ooltah chashmah inside

हालांकि अभी तक शो मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन हालिया एपिसाड में दयाबेन का जिक्र जरूर हुआ और पोपटलाल द्वारा तारक मेहता से यह पूछा गया कि दयाबेन भाभी कब वापस आ रही हैं। फिलहाल इस सीरियल में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है और इसके तहत गोकुलधाम सोसाइटी में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।दिव्‍यांका त्रिपाठी को इस शो के लिए बेलने पड़े कई पापड़

View this post on Instagram

A post shared by DISHA VAKANI (@dishavakanioffcal) onSep 16, 2019 at 8:22am PDT

इसे जरूर पढ़ें: मंदिरा बेदी इस 1 डर के कारण 12 साल तक नहीं हुर्ई थीं प्रेग्‍नेंट

वहीं शो में अब जेठालाल को पत्नी दयाबेन की याद सताने लगी है। शो में आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भले ही जेठालाल अपनी पत्नी दयाबेन को बहुत याद नहीं करते, लेकिन उन्हें दया की याद आती है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि जेठालाल को गोकुलधाम वासियों के बीच रंगारंग कार्यक्रम करने का मौका मिला है ‘याद आ रहा है तेरा प्यार’ गाने पर वो मिथुन की तरह वेशभूषा में डांस करते हैं और दया को याद करते है।बेपनाह की जेनिफर विंगेट जल्‍द एक वेब सीरीज में नजर आएंगी

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP