बॉलीवुड एक्ट्रेसस हो या टीवी एक्ट्रेस, ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करती है। खासकर जब बात उनके जीवन से जुड़े किसी खास मौके की हो। कई बार लोगों को इसकी जानकारी बहुत देर से लगती है। आज हम आपको ऐसी 8 टीवी एक्ट्रेसस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपनी शादी की जानकारी किसी को नहीं दी। इन एक्ट्रेसस ने शादी तो काफी पहले कर ली, लेकिन किसी को इसके बारे में बताया नहीं, ना ही मीडिया को इसकी जानकारी लगी। आइए जानें टीवी की उन बेहद फेमस और खूबसूरत चेहरों को जिन्होंने की गुपचुप शादी।
इसे जरूर पढ़ें: Patiala Babes: बेटी करा रही है मां की शादी, देखिए शानदार तस्वीरें
सनाया ईरानी
बहुत लोगों को शायद पता ना हो कि खुशी कुमारी गुप्ता का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सनाया ईरानी शादीशुदा है। सनाया ने साल 2016 में मोहित सहगल से शादी कर ली थी। सनाया टीवी सीरियल के अलावा फना, सांवरिया और पिहू जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो सनाया कसम से, लेफ्ट राइट लेफ्ट, मिले जब हम तुम, दिल मिल गए और इस प्यार को क्या नाम दूं सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
नारायणी शास्त्री
नारायणी शास्त्री टीवी का बेहद पॉप्युलर चेहरा है। वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर, रिशतों का चक्रव्यूह जैसे फेमस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। नारायणी शास्त्री ने साल 2015 में विदेशी ब्वॉयफ्रेंड स्टीवन से शादी कर ली थी। लेकिन इसका खुलासा उन्होंने काफी बाद में किया।बिग बॉस फेम काम्या पंजाबी ने एक बार फिर किया दुल्हन बनने का ऐलान।
परिधि शर्मा
परिधि शर्मा इन दिनों सीरियल 'पाटियाला बेब्स' में नजर आ रही हैं। इसके पहले वो जोधा अकबर जैसे हिट सीरियल में नजर आ चुकी हैं। परिधि की शादी 2011 अहमदाबाद के तनमय सक्सेना से हुई थी, लेकिन उन्होंने शादी की बात किसी को नहीं बताई, क्योंकि सीरियल के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उन्हें उनके शादीशुदा होने की जानकारी पब्लिक करने से मना किया था। यही वजह रही कि परिधि ने कई सालों तक अपनी शादीशुदा होने की बात छुपाकर रखी। परिधि ने शादी के 6 साल बाद 2017 में बेटी को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ फोटो वायरल होने पर उनके शादीशुदा होने का खुलासा हुआ।
सौम्या टंडन
भाबी जी घर पर है फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की है। सौम्या ने शादी के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था। उन्होंने अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखा कि सोशल मीडिया पर जब उनकी शादी की खबर फैली तो उन्होंने कमेंट करने से इंकार कर दिया।'भाभीजी घर पर हैं' की गोरी मेम की फिटनेस और ग्लोइंग स्किन का राज हैं ये डाइट प्लान।
माही विज
टीवी कपल माही विज और जय भानुशाली ने एक साथ होने की बात से कभी भी इंकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात को स्वीकार भी नहीं किया। लेकिन एक बार अपनी फ्रेंड की शादी में माही मंगलसूत्र पहनकर आई, जिससे उनके शादीशुदा होने की पुष्टि हुई। बाद में इस कपल ने स्वीकार किया कि उनकी शादी नंवबर 2011 में हो चुकी थी। आपको बता दें कि माही ने एक महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया।
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक कम से कम 9 सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद उन्होंने जुलाई 2013 में लास वेगास में वेकेशन के दौरान शादी कर ली। वेकेशन के दौरान कृष्णा ने कश्मीरा से शादी के लिए पूछा और अगले दिन दोनों ने चर्च में शादी रचा ली। लेकिन उन्होंने अपनी शादी का खुलासा 2015 में किया। फिलहाल अब वे दो बच्चों के पैरेंट्स हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है।कश्मीरा पति कृष्णा अभिषेक से सेट पर नहीं मिलने जातीं, जानिए ये दिलचस्प वजह।
नेहा सक्सेना
टीवी कपल नेहा सक्सेना और शक्ति अरोड़ा ने 6 अप्रैल, 2018 कोगुपचुप शादी कर ली थी। उसके बाद शक्ति सक्सेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का खुलासा करते हुए वेडिंग फोटोज शेयर किए थे। तेरे लिए फेम कपल ने 2014 में ही सगाई कर ली, उसके बाद से ही उनके फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें: Chain pulling case: करिश्मा कपूर और सनी देओल होंगे कोर्ट में पेश, जानें पूरा मामला
रूप दुर्गापाल
फेमस सीरियल बालिका वधू में नजर आ चुकी रूप दुर्गापाल इस सीरियल में सांची का रोल निभाया था। इसके बाद वो बाल वीर, अकबर बीरबल, स्वरागिनी- जोड़ें रिश्तों का सुर, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, गंगा, वारिस में नजर आ चुकी हैं। रूप ने दीपक नलेवाल से गुपचुप तरीके से शादी की थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों