Chain pulling case: करिश्मा कपूर और सनी देओल होंगे कोर्ट में पेश, जानें पूरा मामला

करिश्मा कपूर और सनी देओल का एक पुराना केस आया सामने। जानें चौंकाने वाली वजह।

karisma and sunny deol has to reach railway court on  september  for train chain pulling case main

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और अभिनेता सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में है। वैसे तो अब ये दोनों फिल्‍मों में पूरी तरह से सक्रिय नहीं है और लंबे समय से किसी फिल्‍म में नजर नहीं आए है। एक समय में इन दोनों ने एक साथ कई फिल्‍मों में काम किया था और उनमें से एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान इनपर हुए एक केस का मुद्दा फिर से सुर्खियों में है।

karisma kapoor and sunny has to reach railway court on  september  for train chain pulling case inside

इसे जरूर पढ़ें: तैमूर की इस क्यूट सी बात से टूट जाता है मां करीना कपूर का दिल

दरअसल अभी फिलहाल में दोनों ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चैन-खींचने के मामले में रेलवे अदालत के फैसले को सत्र अदालत में चुनौती दी है। चेन-पुलिंग की यह कथित घटना 22 साल पहले 1997 में फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसमें करिश्मा और सनी पर ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चैन बिना वजह खींचने का आरोप लगा था। इस कारण ट्रेन 25 मिनट लेट हो गयी थी।

दोनों कलाकारों के वकील ए के जैन ने कहा कि "2009 में दोनों अभिनेताओं के खिलाफ सारांश आरोप पढ़े गए थे, जिसे हमने अप्रैल 2010 में सत्र अदालत में चुनौती दी थी। सत्र अदालत ने 24 अप्रैल, 2010 को आरोपों को खारिज कर दिया था। लेकिन रेलवे अदालत ने 17 सितंबर को दोनों के फिर से आरोपी बनाया है।"

karisma kapoor and sunny deol has to reach railway court on  sep  for train pulling case inside

उन्होंने आगे कहा कि "हमने आदेश को फिर से सत्र अदालत में चुनौती दी है, क्योंकि उन्हें तो पहले ही आरोपों से बरी किया जा चुका है।" आपको बता दें इस मामले में करिश्मा और सनी के अलावा स्टंटसमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह भी आरोपी हैं लेकिन उन्होंने तब इन आरोपों को सत्र अदालत में चुनौती नहीं दी थी। इस गाने की शूट के लिए 30 बार करिश्मा कपूर ने बदली थी अपनी ड्रेस

karisma kapoor and sunny deol has to reach railway court for train chain pulling case inside

रेलवे अदालत ने मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को निर्धारित की है। नरेना के तत्कालीन सहायक स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकर ने इस बारे में रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।चालीस के बाद पार्टी के लिए करिश्मा के इन शिमर आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

करिश्मा कपूर की बात करें तो करिश्मा जुबैदा, राजा हिन्दुस्तानी, दिल तो पागल है, फिज़ा जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 2003 में करिश्मा ने इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर से शादी की थी। करिश्मा और संजय की एक बेटी समायरा और एक बेटा किआन है। शादी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच संबंध खराब होते चले गए। कई कोशिश के बावजूद जब रिश्ते में सुधार नहीं आया तो दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया।

karisma kapoor and sunny deol has to reach railway court on  september for train chain pulling case inside

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय को करीना कपूर ने दी थी कौन सी नेक सलाह, जानिए

सनी देओल की बात करें तो राजनीति में उतर चुके हैं और गुरदासपुर सीट से चुनाव जीकर सांसद बन चुके हैं। वहीं, फिल्‍मी सफर की बात करें सनी खुद अपने बेटे करण देओल को लांच कर रहे हैं। सनी देओल इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता भी हैं। उनके बेटे की फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' आज रिलीज हो गई।मेकअप टिप्स- करिश्मा कपूर का चेहरा क्यों करता है ज्यादा शाइन

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP