Celeb Flashback: इस गाने की शूट के लिए 30 बार करिश्मा कपूर ने बदली थी अपनी ड्रेस

फिल्म ‘कृष्णा’ को रिलीज हुए 23 वर्ष बीत चुके हैं मगर इस फिल्म के एक गाने को लोग आज भी पसंद करते हैं। इस गाने की शूटिंग से जुड़े यादगार किस्से करिश्मा कपूर सुनाती हैं। 

Bollywood Actress Karisma Kapoor latest pictures

90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप 10 एक्ट्रेसेस में से एक रहीं करिश्मा कपूर को कौन नहीं जानता। हालकि करिश्मा कपूर बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं मगर, अपने फैशनेबल अंदाज के लिए आज भी उन्हें खूब सुर्खियां मिलती हैं। एक वक्त था जब करिश्मा कपूर बॉलीवुड की किसी भी फिल्म को हिट कराने का जरिया बन चुकी थी। करिश्मा कपूर की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके गानों को भी लोग खूब पसंद करते थे। आज भी करिश्मा कपूर के कुछ गाने बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। वैसे तो करिश्मा कपूर ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। मगर, उनकी फिल्म ‘कृष्णा’ में उनका एक गाना बहुत ही पॉपुलर रहा। इस गाने को लोग आज भी याद करते हैं। इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, ‘झांझारिया मेरी छनक गई चुनरी भी सर से सरक गई’ यह गाना अपने समय का बहुत पॉपुलर सॉन्ग था।

इसे जरूर पढ़ें: करिश्मा कपूर के खानदान में कैसे सेलिब्रेट होते हैं बर्थ डे

Bollywood Actress Karisma Kapoor house

1996 में आई इस फिल्म में करिश्मा कपूर के साथ सुनील शेट्टी भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी मगर, इस फिल्म का यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर आ ही जाता है। हालही में एक रियालिटी शो में करिश्मा कपूर का आना हुआ ।कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा में से कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश

इस गाने से जुड़ी कुछ यादों को ताजा करते हुए करिश्मा कपूर ने बताया, ‘इस गाने की शूटिंग को मैं कभी नहीं भूल सकती। यह गाना दो बार फिल्माया गया था। एक बार राजस्थान की रेत में। वहां पर 50 डिग्री टेम्प्रेचर था। यह गाना वहां मेल वॉयस में फिल्माया गया था। वहीं एक बार मुंबई के स्टूडियो में इसकी शूटिंग हुई थी। तब यह गाना फीमेल वॉयस में फिल्माया गया था। ’क्‍या Kapoor Family के बारे में सब जानते हैं आप ?

इसे जरूर पढ़ें: 7 साल बाद इस तरह Comeback कर रही हैं करिश्मा कपूर

, Bollywood Actress Karisma Kapoor latest fashion

करिश्मा ने बताया, ‘ तब फिल्मों में एक गाने के दौरान कई बार एक्टर और एक्ट्रेस को आउटफिट बदलने पड़ते थे। मगर, इस गाने के लिए मुझे 30 बार कपड़े बदलने पड़े और 30 बार मेरा अलग-अलग मेकअप किया गया। इसलिए यह मेरे करियर का सबसे यादगार गाना है।’ यह गाने बेहद पॉपुलर हुआ था मगर, इसे शूट करना आसान नहीं था। करिश्मा बताती हैं, ‘रेगिस्तान में जब यह गाना शूट हो रहा था तब गर्मी तो थी ही साथ ही लू चलने के कारण बार-बार रेत हमारी आंखों में जा रही थी। बहुत ही कठिनाइयों से इस गाने को शूट किया गया था।’

आपको बता दें कि करिश्मा कपूर अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं। शादी के बाद करिश्मा कपूर ने एक बार फिल्म डेंजरस इश्क से बॉलीवुड में वापसी करने की सोची थी मगर, वह सफल नहीं रहीं। करिश्मा कपूर वैसे फैशन इंडस्ट्री में जानामाना चेहरा बन चुकी हैं। वह कई फेमस फैशन डिजाइनर्स के लिए फैशन शो में शो स्टॉपर रह चुकी हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने फैशनेबल फोटोशूट की तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP