चालीस के बाद पार्टी के लिए करिश्मा के इन शिमर आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

अगर आप पार्टी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर के इन शिमर आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

main karisma kapoor style ideas

शिल्पा को पार्टी करना बेहद पसंद है, लेकिन फिर भी पार्टी का नाम सुनते ही उसकी टेंशन बढ़ जाती है। दरअसल, सबसे पहले उसके दिमाग में आता है कि वह पार्टी में क्या पहने। वह खूबसूरत तो दिखना चाहती है, लेकिन चालीस पार करने के बाद वह अपनी स्टाइलिंग को लेकर भी थोड़ा डरती है। उसे हमेशा लगता है कि उम्र के इस दौर में अगर वह थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होती है तो यकीनन लोग उसका मजाक उड़ाएंगे और वह शायद अजीब भी दिखे।

इसे जरूर पढ़ें: उम्र हो चुकी हैं 40 के पार और बढ़ते वजन से हैं परेशान तो अपनाइए ये 5 टिप्‍स

वैसे यह कहानी सिर्फ शिल्पा की नहीं है। बहुत सी महिलाएं उम्र बढ़ने के साथ ही अपने लुक्स को लेकर काफी परेशान रहती है। कहीं भी बाहर जाना हो तो खुद को एलीगेंस व स्टाइल के साथ कैसे कैरी करें, उनके मन में यही उलझन रहती है। इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं तो थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होने से भी डरती हैं। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शुमार है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो बॉलीवुड सेलेब करिश्मा कपूर के इन शिमरी आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर अपने वार्डरोब को अपडेट कर सकती हैं।

नाइट पार्टी

inside  karisma kapoor style ideas

अगर आप रात की पार्टी में जा रही हैं तो यकीनन आप करिश्मा कपूर के इस रेड आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती है। इस लुक में करिश्मा ने स्लीवलेस फ्रंट स्लिट गाउन को बेहद एलीगेंस के साथ कैरी किया है। वहीं मेकअप में उन्होंने अपने लिप्स को हाईलाइट करने के लिए रेड कलर का इस्तेमाल किया है। वहीं अगर हेयरस्टाइलिंग की बात हो तो करिश्मा ने इस लुक में लो पोनीटेल रखा है, और साथ में हेयर एसेसरीज का भी इस्तेमाल किया है, जिससे उनका हेयरस्टाइल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट लग रहा है।

डे टाइम

inside  karisma kapoor style ideas

वहीं अगर आप दिन में दोस्तों या पार्टनर के साथ ब्रंच पर जा रही हैं तो करिश्मा की इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर खुद को रेडी कर सकती हैं। इस लुक में करिश्मा ने zaraumrigar ब्रांड का पिंक कलर आउटफिट पहना है। करिश्मा की यह वन पीस ड्रेस हाई स्लिट है। डीप नेक वाली इस ड्रेस में करिश्मा ने फुल स्लीव्स को चुना है। वहीं करिश्मा का मेकअप भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

अगर लगना हो ट्रेंडी

inside  karisma kapoor style ideas

अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर के इस लुक से बेहतर शायद ही कोई दूसरा लुक हो। सिल्वर कलर इन दिनों ट्रेंड में हैं। अमूमन महिलाएं सिल्वर कलर को व्हाइट के साथ टीमअप करती हैं, लेकिन करिश्मा ने इस कलर को ब्लैक के साथ पेयर किया है। करिश्मा ने ब्लैक कलर के स्लीवलेस व बैकलेस टॉप को बैक से बो लुक दिया है और इसके साथ सिल्वर कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है। मेकअप में करिश्मा ने आईज को विंग्ड लुक दिया है, जबकि लिप्स के कलर को न्यूड ही रखा है।

इसे जरूर पढ़ें: लड़कियों की ड्रेस के कलर से आप उनके दिल की बात जानें

कुछ अलग कुछ खास

inside  karisma kapoor style ideas

अगर आप कुछ अलग व खास पहनना चाहती हैं तो करिश्मा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में करिश्मा ने कटवर्क नेक स्टाइल वाली ड्रेस पहनी है। ईवनिंग पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस को चुना जा सकता है। करिश्मा कपूर की यह ड्रेस फैशन डिजाइनर Julien Macdonald ने डिजाइन की है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हील्स पहनी है और आईज को स्मोकी लुक दिया है। वहीं अगर बात हेयर्स की हो तो करिश्मा ने उन्हें ओपन ही रखा है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP