टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुकी दिव्यांका त्रिपाठी डिजिटल इंटरटेनमेंट की दुनिया में पहला कदम रख चुकी हैं। वह एक्ता कपूर की वेब सिरीज Coldd Lassi Aur Chicken Masala में काम कर रही हैं। इस वेब सिरीज के लिए दिव्याकां त्रिपाठी को बहुत मेहनत करनी पड़ी है। सबसे ज्यादा मेहनत तो उन्हें खाना बनाने में करनी पड़ी। आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी का रियललाइफ में किचन से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। दिव्यांका त्रिपाठी कई बार इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं कि उन्हें खाना बनाना बिलकुल भी नहीं आता है। मगर, Coldd Lassi Aur Chicken Masala वेब सिरीज के लिए उन्हें यह सीखना पड़ा। वैसे केवल खाना बनाना ही नहीं दिव्याकां को इस वेब सिरीज के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े है। इस बारे में दिव्यांका ने खुद ही मीडिया को बताया है।
इसे जरूर पढ़ें: Komolika हिना खान से लेकर दिव्याकां त्रिपाठी तक जानें किसकी कितनी थी फस्ट सैलरी
दिव्यांका ने बताया, ‘ जब मेरी विवेक के पैरेंट्स से पहली मुलाकात हुई तो मैंने उन्हें साफ बता दिया था कि बाकी सब तो ठीक है मगर, मैं खाना नहीं बना सकती। मुझे खाना बनाना आता ही नहीं है। मगर, शादी के बाद कभी-कभी विवेक को इम्प्रेस करने के लिए मैं कुकिंग करती थी। इस वेब सिरीज के लिए मुझे स्पेशली शेफ से ट्रेनिंग लेनी पड़ी।
इसे जरूर पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी की लाइफ के ये 3 बड़े सच आपको कर देंगे हैरान
आपको बता दें कि Coldd Lassi Aur Chicken Masala वेब सिरीज में दिव्यांका के ऑपोजिट राजीव खंडेलवाल हैं। इस वेब सिरीज में दोनों को कॉलेज स्टूडेंट दिखाया गया है। बाद में दोनों ही हाई प्रोफाइल शेफ बन जाते हैं। दोनों ही इस सिरीज में एक दूसरे के लवर दिखाए गए हैं। आपको बता दें कि दिव्यांका ने इस वेब सिरीज के लिए शेफ से खास ट्रेनिंग ली हैं। उन्होंने बताया, ‘मैंने सब्जियों को चॉप करना और चिकन के पीस करना भी सीखा है।’Divyanka Tripathi अपने पति विवेक के इस अंदाज पर हो गईं थी फिदा
कुकिंग सीखने के अलावा दिव्यांका को अपने सुंदर बाल तक कटवाने पड़े हैं। वह बताती हैं, ‘मुझे लंबे बालों से बहुत प्यार है मगर, Coldd Lassi Aur Chicken Masala वेब सिरीज के लिए मुझे अपने बाल कटवाने पड़े। मगर, एक्टर्स को ये सारे कॉम्प्रोमाइज करने होते हैं। मुझे केवल बाल ही नहीं कटवाने पड़े बल्कि बहुत ज्यादा वर्कआउट भी करना पड़ा क्योंकि इसमें मुझे अपनी उम्र से कम नजर आना था जिसके लिए मुझे वजन कम करना पड़ा।’टीवी सीरियल की इस बहू से जानें सुंदर दिखने के घुरेलू नुस्खे
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों