herzindagi
actress deepika padukone  birthday plans revealed

Happy Birthday: दीपिका पादुकोण इस बार लखनऊ में मनाएंगी अपना बर्थडे

दीपिका की जन्मदिन के चर्चे हो रहे है कि दीपिका कहां और कैसे अपना जन्मदिन मनाने जा रही है।
Editorial
Updated:- 2020-01-03, 17:31 IST

बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जन्मदिन बहुत ही जल्द आने वाली है। ऐसे में दीपिका के जन्मदिन को लेकर सभी जगह चर्चे हो रहे हैं। अगले 5 January को दीपिका का बर्थडे आने वाला है, जिसकी तैयारी दीपिका ने कर लिया है। ऐसे में सब जगह दीपिका के जन्मदिन के चर्चे हो रहे है कि दीपिका कहां और कैसे अपना जन्मदिन मानाने जा रही है। हाल में ही मालूम चला है कि दीपिका अपना जन्नदिन कुछ इस तरह से मनाने जा रही है।   

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुईं इमोशनल, झलक उठे आंसू

chhapaak actress deepika padukone  birthday plans revealed inside

दीपिका पादुकोण की जन्मदिन के कुछ दिन बाद ही फिल्म 'छपाक' रिलीज हो रही है। अभिनेत्री इस वर्ष 34 वर्ष की हो जाएंगी और ऐसा लग रहा है। उनके जन्मदिन की कुछ विशेष तैयारी हैं। यह कहा जा रहा है कि वह भव्य जन्मदिन की मेजबानी नहीं करेगी, बल्कि इस बार एसिड अटैक पीड़ितों के साथ मनाएगी। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस समय अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Rarely do you come across a story where you do not need an entire narration to decide if you want to be a part of a film or not.What is even more rare is to not be able to articulate and put into words what you feel for the film and it’s journey... Chhapaak is all of that and more for me... Presenting the poster of #Chhapaak #AbLadnaHai @meghnagulzar @vikrantmassey87 @_kaproductions @foxstarhindi @mrigafilms

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onDec 10, 2019 at 2:31am PST

आपको बता दे की दीपिका का फिल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म 'छापक' में एसिड अटैक सर्वाइवर मतली के उपर कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म मालती के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर है और उसकी लड़ाई है। इस मेघना गुलज़ार के निर्देशन किया है और फिल्म में विक्रांत मैसी मेल किरदार में भी हैं।

 

एक मीडिया संस्था के अनुसार, 'पीकू' और "'छपाक' की अभिनेत्री लखनऊ में अपना जन्मदिन बिताएंगी। वह दीपिका एक कैफे की यात्रा भी करेंगी जो पीड़ितों द्वारा चलाया जाता है और वहां अपना जन्मदिन मनाएंगी है। खबरों से मालूम चला है कि कैफे के कर्मचारियों के अलावा, पड़ोसी शहरों से एसिड अटैक सर्वाइवर्स भी समारोह का एक हिस्सा होंगे। सूत्र का कहना है, "दीपिका छपाक के प्रचार के बाद फिर से दिन में दिल्ली के लिए रवाना होंगी।"

chhapaak actress deepika padukone  birthday plans revealed inside

दीपिका की पहले ही 'छपाक' के ट्रेलर ने दर्शकों बहुत को प्रभावित कर किया हैं। इसे लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली है। छपाक फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होने की उम्मीद है। वही इसी दिन अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' भी रिलीज हो रही है। अब देखना है दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म को दर्शक पसंद करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बिजनेसवुमन बनने की राह पर दीपिका पादुकोण, Blu Smart में 3 मिलियन का किया निवेश


 

 

 

View this post on Instagram

#NokJhok mein baat bigadti hai,aur banti bhi hai...😉Suniye 11 baje!#Chhapaak #10thJanuary @meghnagulzar @atika.chohan @vikrantmassey87 @_kaproductions @mrigafilms @foxstarhindi @zeemusiccompany @shankarehsaanloy #Gulzar

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onDec 17, 2019 at 8:36pm PST

इसके अलावा, अभिनेत्री दीपिका फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ देखि जा सकती है। कबीर खान द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में दीपिका कपिल (रणवीर सिंह) देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाएंगी। फिल्म रिलीज की तारीख- 10 अप्रैल 2020 रखी गई है।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।