बिजनेसवुमन बनने की राह पर दीपिका पादुकोण, Blu Smart में 3 मिलियन का किया निवेश

दीपिका पादुकोण फिल्में करने के साथ चुनिंदा कंपनियों में कर रही हैं निवेश। कैब सर्विस कंपनी Blu Smart में उन्होंने 3 मिलियन का किया निवेश।

deepika padukone beautiful attractive main

दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में एक दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है। शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम से डेब्यू करने वाली दीपिका 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी', 'राम लीला', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'तमाशा', 'हैप्पी न्यू इयर', 'कॉकटेल', 'पीकू', 'रेस 2', 'लव आजकल' जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आईं। अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए तारीफें पाने वाली दीपिका सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं, वह लगातार नई चीजें एक्सप्लोर कर रही हैं। पिछले साल दीपिका पादुकोण फिल्म 83 के जरिए प्रोड्यूसर बन गईं। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा दीपिका पिछले कुछ वक्त से ऐसी कंपनियों में निवेश कर रही हैं, जहां से उन्हें बढ़िया रिटर्न्स मिलने के आसार हैं।

कई कंपनियों में किया निवेश

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onSep 15, 2019 at 1:47pm PDT

साल 2014 में दीपिका पादुकोण और उनके पिता प्रकाश पादुकोण ने KA Enterprisesकी शुरुआत की थी और इन्होंने मिलकर Drums Food और स्पेस टेक्नोलॉजी के स्टार्टअप Bellatrix Aerospace में भी निवेश किया। KA Enterprises के गठन के बाद दीपिका ने ऑनलाइन फर्नीचर रीटेल प्लेटफॉर्म Furlenco और Purplle में भी निवेश किया है। दीपिका All About You with Myntra की भी को-ओनर हैं।दिलचस्प बात ये है कि दीपिका अलग-अलग तरह की चीजों में निवेश कर रही हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने French food products की योगर्ट बनाने वाली बड़ी कंपनी Danone में निवेश किया था। ताजा खबर ये है कि दीपिका ने टैक्सी बिजनेस में निवेश बढ़ाने जा रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुईं इमोशनल, झलक उठे आंसू

ब्लू स्मार्ट में 3 मिलियन का निवेश कर चुकी हैं दीपिका पादुकोण

deepika padukone businesswoman

ब्लू स्मार्ट ने कैब सर्विस स्टार्ट भारत में शुरु हुए कुछ साल ही बीते हैं। इसमें सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं। पिछले साल दीपिका पादुकोण ने इसमें 3 मिलियन डॉलर निवेश किए थे। कंपनी के को-फाउंडर पुनीत गोयल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि दीपिका पादुकोण दिसंबर के आखिर तक कंपनी में 5 मिलियन तक का निवेश कर सकती हैं।

महिला सशक्तीकरण की मुहिम को बढ़ावा

deepika padukone famous bollywood actress

दीपिका पादुकोण महिलाओं के सफर को सुरक्षित बनाने में यकीन रखती हैं। कार में चलना महिलाओं के लिए अन्य वाहनों की तुलना में कहीं ज्यादा सेफ है। ब्लू स्मार्ट स्टार्टअप के साथ खास बात ये है कि इसमें सेफ्टी स्टेंडर्ड्स बनाए रखने पर खास जोर दिया जा रहा है। इसीलिए इस प्रोजेक्ट में दीपिका ने खास दिलचस्पी दिखाई है। पुनीत गोयल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ब्लू स्मार्ट के पास अपनी गाड़ियां हैं और हमने ड्राइवर्स को ऑन बोर्ड लिया है। हम पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने के बारे में सोच रहे हैं, इसीलिए हमारे पास सारे electric vehicle हैं। इन गाड़ियों से कार्बन वातावरण में नहीं जाता। साथ ही इस कैब सर्विस में जाम लगने पर कीमत बढ़ने और ड्राइवर की तरफ से राइड कैंसिल हो जाने की समस्या भी नहीं आती। इसीलिए अगर महिलाएं इस पर कैब बुक करती हैं, तो वे आसानी से सफर कर सकती हैं। इसमें सफर करने वाले कैब कैंसिल कर सकते हैं, लेकिन ड्राइवर को ऐसा करने की इजाजत नहीं है। दीपिका महिला सशक्तीकरण की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहती हैं, इसीलिए वह कुछ महिला ड्राइवर्स को भी ऑ बोर्ड लेकर आई हैं।'

दिल्ली में ब्लू स्मार्ट की 320 गाड़ियां चल रही हैं और इसे अगले साल तक 1000 किए जाने की संभावना है। वहीं मुंबई में अभी इस स्टार्टअप की गाड़ियों की संख्या 26 है, जिसे फरवरी/मार्च तक बढ़ाकर 200 किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार यह कैब सर्विस अपने कंपटीटर्स की तुलना में 30 फीसदी सस्ती है।

फोर्ब्स की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं में शामिल

दीपिका पादुकोण 118 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फोर्ब्स की साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारत की टॉप 5 महिलाओं में शुमार हैं। दीपिका की यह उपलब्धि उन्हें हॉलीवुड के Ashton Kutcher, Jessica Alba और Jay-Z जैसे कलाकारों के समकक्ष खड़ा करती है। एक और अहम बात ये है कि दीपिका भारत में एम एस धोनी, आमिर खान और अपने पति रणवीर सिंह से कमाई के मामले में आगे हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP