दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुईं इमोशनल, झलक उठे आंसू

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर आधारित फिल्म छपाक के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कैसे इमोशनल हो गईं दीपिका पादुकोण, जानिए।

chhapaak deepika padukone weeping during chhapaak trailer launch main

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की इंस्पिरेशनल स्टोरी पर आधारित दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसमें दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी बहुत इंप्रेसिव लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका के फर्स्ट् लुक जारी होने के बाद से ही उनके फैन्स इस फिल्म को लेकर खासे एक्साइटेड थे। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने कल अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने फिल्म के ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने का जिक्र किया था। लक्ष्मी अग्रवाल ने जिस तरह से अपनी जिंदगी में एसिड अटैक के बाद संघर्ष किया और सिस्टम से लड़ाई लड़ी, उसे दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में मालती के किरदार में खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि दीपिका ने इस किरदार में जान डालने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।

'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैं खुशनसीब हूं कि मैं लक्ष्मी और दूसरे एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिली। मैंने उनका जज्बा देखा, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं उनकी संजीदगी देख सकती थी। मेघना ने इस फिल्म में जितनी इमानदारी से कहानी बयां की है, वह काबिले तारीफ है। मुझे अच्छी तरह से याद है कि मेघना ने मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट के पहले दो पेज पढ़कर सुनाए थे और मैंने तभी इसे करने के लिए हां कह दिया था। आमतौर पर ऐसा नहीं होता।'

गौरतलब है कि लक्ष्मी अग्रवाल पर ये हमला तब हुआ था, जब वह सिर्फ 15 साल की थीं। गुड्डा नाम के 32 वर्षीय आदमी ने लक्ष्मी से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की थी और उनके इनकार के बाद उसने लक्ष्मी पर तेजाब फेंक दिया था। लक्ष्मी अग्रवाल के लिए के लिए यह समय बेहद मुश्किल था। लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हारा। उन्होंने एसिड अटैक के खिलाफ 27,000 सिग्नेचर इकट्ठे किए थे और अदालत में तेजाब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पिटीशन दायर की थी। इस मामले को लक्ष्मी अग्रवाल लोअर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक लेकर गईं थीं। उनकी पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय और राज्य सरकारों से तेजाब की बिक्री को रेगुलेट करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने संसद से एसिड अटैक के मामलों में कार्रवाई को आसान बनाने के लिए कहा। फिल्म के ट्रेलर में लक्ष्मी का रियल लाइफ स्ट्रगल बखूबी देखा जा सकता है। इस किरदार को दीपिका ने अपनी अदाकारी से पूरी तरह से जीवंत कर दिया है।

लक्ष्मी अग्रवाल के पार्टनर आलोक दीक्षित, जो जर्नलिस्ट से अब सोशल एक्टिविस्ट बन चुके हैं, का कहना है,

'मैं फिल्म देख चुका हूं। इसका ट्रेलर फिल्म के बारे में काफी कुछ कहता है। लक्ष्मी ने क्या कुछ सहा और अभी उनकी लाइफ कितनी बदल चुकी है, यह सबकुछ ट्रेलर में दिखाया गया है। फिल्म में विक्रांत ने मेरा किरदार निभाया है, जिसका नाम अमोल है। विक्रांत ने बहुत अच्छा किरदार निभाया है। ट्रेलर आने के बाद मैंने उन्हें इस बारे में मैसेज किया। मैं विक्रांत से नहीं मिला था, लेकिन मेघना गुलजार से फिल्म को लेकर बहुत बात हुई थी। फिल्म में न्यूट्रल टोन दिखाई दे रही है। इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कुछ सालों की जर्नी दिखाई गई है। इसे पॉजिटिव इस सेंस में कहा जा सकता है कि जिंदगी में इतना कुछ झेलने के बाद भी मालती मुस्कुराती हुई नजर आती है, उसमें हिम्मत है, जीने का हौसला है।'

chhapaak deepika padukone


मेघना गुलजार ने फिल्म के बारे में कहा,'इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस से बेहतर मौका नहीं हो सकता था।'साथ ही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के प्रभावशाली किरदार के बारे में मेघना ने कहा, 'अपना अस्तित्व छोड़कर दीपिका ने मालती का अस्तित्व अपनाया। इनके बिना ये प्रोजेक्ट पूरा हो पाना नामुमकिन था।'

deepika padukone impressive actress

एसिड अटैक के बाद लक्ष्मी ने जो असहनीय दर्द सहा, उसे ट्रेलर में मालती (दीपिका पादुकोण) ने पर्दे पर हूबहू पेश कर दिया है। इसमें नजर आ रहा है कि मालती किस तरह से अपने साथ हुए इस भयानक हादसे (एसिड अटैक) पर रिएक्ट करती हैं। अपना चेहरा देखकर मालती चिल्ला उठती है। हालांकि चेहरा पूरी तरह से बिगड़ जाने के बाद वह निराशा की शिकार होती है लेकिन, जल्द ही वह अपने साथ होने वाली इस ज्यादती पर फाइट बैक करने की ठान लेती है, लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मालती हर जगह अपना पक्ष रखती है और एसिड की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अदालतों में जिरह करती है। लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड अटैक का मामला सामने आने के बाद बहुत सी महिलाएं उनके बारे में जान गईं, लेकिन उनकी आपबीती को फिल्मी पर्दे पर देखना अपने आप में एक अलग एक्सपीरियंस है।

इसे जरूर पढ़ें:फिल्म छपाक के सेट से लीक हुई दीपिका पादुकोण की नई तस्वीर

trailer launch chhapaak deepika padukone vikrant messey

लक्ष्‍मी अग्रवाल ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'यह फिल्‍म महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फिल्‍म उस हमलावर के लिए तमाचा मारने के समान है, जिसने मेरी जिंदगी खत्‍म करने की कोशिश की। यह फिल्‍म उस समाज को भी आईना दिखाएगी, जिसने मुझे आपराधिक नजरों से देखा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी पर कोई फिल्‍म भी बनेगी और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे इसमें काम करेंगे। मेरी यही उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए महिलाएं एसिड अटैक के हमलों से सजग होंगी और सर्वाइवर्स को जीने के लिए इंस्पिरेशन मिलेगी।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP