दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त हैं। दीपिका इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी खुश हैं। यह फिल्म एसिड सर्वाइवर के जीवन पर आधारित है। दीपिका इन दिनों दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में छपाक का पहला पोस्टर को रिलीज किया गया था जिसमें दीपिका का फर्स्ट लुक नजर आया था। वहीं, अब फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें दीपिका का एक और लुक सामने आया है।
इस तस्वीर में भी दीपिका पोस्टर पर आईं उनकी पहली तस्वीर जैसी ही दिख रही हैं। इस लीक हुए तस्वीर में दीपिका ब्लू शर्ट में नजर आ रही हैं और एसिड अटैक सर्वाइवर के लुक में हैं। इस तस्वीर में दीपिका के चेहरे पर अलग-अलग स्पॉट नजर आ रहे हैं लेकिन उनकी मुस्कुराहट खूबसूरत है और वे पॉजीटिव नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सारा ने किया पापा सैफ की फिल्म 'जवानी जानेमन' में काम करने से इंकार, जानिए क्यों
पिछले दिनों भी दिल्ली में शूटिंग के वक्त दीपिका की तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं, कुछ दिनों पहले दिल्ली में चल रहे फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका जब अपने इस लुक में नजर आईं तो फैन्स ने उन्हें घेर लिया था। यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी की भूमिका निभा रही हैं जिसके चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया गया था। 2005 में लक्ष्मी पर एक 32 साल के सरफिरे ने शादी के प्रस्ताव ठुकराने की वजह से एसिड अटैक कर दिया था।
ये फिल्म लक्ष्मी की बहादुरी की कहानी है जिसने अपने जीवन में बहुत कुछ सहा लेकिन कभी हार नहीं मानी। और जिंदगी में एक नई शुरुआत करने की ठान ली। लक्ष्मी ने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए काम करना शुरू किया। फिलहाल वो अपने एनजीओ छांव फाउंडेशन के जरिए एसिड अटैक पीड़ित लड़कियों के लिए काम कर रही हैं। अपने हैसले की वजह से आज लक्ष्मी दुनिया भर में जानी जाती हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल 2014 में लक्ष्मी को मिशेल ओबामा के हाथों इंटरनेशनल विमेन ऑफ करेज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा वो लंदन फैशन वीक में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Hum Aapke Hain Kaun: फिल्म के रीमेक की तैयारियां शुरू, ये होंगे ‘प्रेम और निशा’
दीपिका पादुकोण इस फिल्म के माध्यम से प्रोडक्शन में भी कदम रखने जा रही हैं। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इस बायोपिक फिल्म के जरिए एक्टर के साथ प्रोड्यूसर बनी दीपिका ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की स्क्रिप्ट की तस्वीर डाली थी, जिससे इस फिल्म को लेकर उनके उत्साह हो देखा जा सकता।
Photo courtesy- instagram.com(@deepikapadukone, @glamourupdate)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों