Lokmat Most Stylish Awards 2019: इन सेलेब्रिटीज से लीजिए न्यू इयर पार्टी के लिए स्टाइल टिप्स

लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स की महफिल में बॉलीवुड सेलेब्स खूबसूरत अंदाज में नजर आए। इनसे लें न्यू इयर पार्टी के लिए स्टाइल टिप्स।

lokmat style awards deepika padukone in saree main

मुंबई में लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स की महफिल में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज ने शिरकत की। इस समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स को उनके फैशन और स्टाइल के लिए सम्मानित किया गया। इनमें अजय देवगन, कृति सेनन, मनीष पॉल, कृति खरबंदा, कनिका कपूर जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं। इस महफिल में भी ये सेलेब्स खूबसूरत अंदाज में नजर आए। अगर आप इस साल न्यू इयर की पार्टी की प्लानिंग कर रही हैं तो इन सेलेब्स से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं और अपनी नए साल में ग्लैमरस अंदाज में नजर आ सकती हैं।

ताहिरा का ये हेयर स्टाइल है बेहद अट्रैक्टिव

lokmat style awards ayushmann khurrana with tahira kashyap

इस महफिल में ताहिरा कश्यप ने अपने पति आयुष्मान खुराना के साथ शिरकत की। ताहिरा यहां क्रीम कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आईं।ताहिरा ने शांतनु निखिल का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था। इस लुक के साथ उनका हेयर स्टाइल काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा था, जिसका क्रेडिट जाता है हेयर स्टाइलिस्ट पूनम सोलंकी को। ताहिरा की तरह आप भी न्यू इयर पार्टी के लिए फंकी हेयर स्टाइल अपना सकती हैं और खूबसूरत गाउन फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

दीपिका पादुकोण की तरह पहनें फ्लोरल साड़ी

दीपिका पादुकोण इस ईवेंट में फ्लोरल प्रिंट वाली रेड साड़ी में नजर आईं। इस साड़ी के साथ उन्होंने विदाउट स्लीव ब्लाउज पहना था। दीपिका ने इस साड़ी के साथ जूड़ा बनाया था, जिस पर गुलाबों वाला गजरा बहुत प्यारा लग रहा था। न्यू इयर पार्टी के लिहाज से यह लुक कैरी करने में आसान है और अट्रैक्टिव भी।

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी और लहंगे के साथ पहने ऐसे ट्रेडिशनल ब्लाउज़

कृति सेनन की तरह पहनें एथनिक वियर

lokmat style awards kriti sanon

यहां कृति सेनन ने अपने लहंगे और मैचिंग चोली के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए साथ में शियर रोब पहना है। दुपट्टे की जगह यह रोब उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। न्यू इयर की पार्टी में यह लुक काफी कंफर्टेबल और ट्रेंडी नजर आएगा।

मलाइका की तरह पहनें फुल स्लीव कुर्ता

lokmat style awards manish paul with malaika arora

मलाइका अरोड़ा अक्सर ही ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं। लेकिन इस ईवेंट में वह ऑफ व्हाइट कलर के एंब्रॉएड्री वाले फुल स्लीव कुर्ते में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने फ्रिल वाली स्कर्ट की पेयरिंग की थी। राघवेंद्र राठौर की इस स्टाइलिश ड्रेस के साथ मलाइका ने रूपा वोहरा की डिजाइनर ज्वैलरी पहनी है। अगर आप न्यू इयर की पार्टी पर सोबर और क्लासी लुक चाहती हैं तो मलाइका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

शियर साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज

lokmat style awards yami gautam

पार्टी में अगर ट्रडीशनल वियर पहनना चाहती हैं तो यामी गौतम का यह लुक भी काफी इंस्पायरिंग हैं। यहां यामी गौतम ने raw mango की एंब्रॉएड्री वाली शियर साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पहना है। इस लुक के साथ उनकी मैचिंग गोल्डन और ब्लैक ज्वैलरी भी स्टनिंग लुक दे रही है।

manushi chillar stylish look

इस महफिल में मानुषी छिल्लर स्वीट हार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ ए शेप वाले लहंगे में नजर आईं। क्रिस क्रॉस पैटर्न वाला ये लहंगा मानुषी पर खूब फब रहा था। न्यू इयर की पार्टी में डिफरेंट लुक चाहती हैं तो यह लहंगा इसके लिए पूरी तरह मुफीद है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP