herzindagi
celebs in red dress main

क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

अगर आप क्रिसमस पार्टी में अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इन 7 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की रेड ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2019-12-17, 13:13 IST

क्रिसमस सेलिब्रेशन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। देश ही नहीं, दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार पूरे उल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रभु यीशु का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए इस दिन घर-परिवार में काफी रौनक रहती है, भव्य पार्टियों का आयोजन किया जाता है, तो वहीं बहुत सी महिलाएं बाहर घूमने के लिए भी निकलती हैं। इस मौके पर अपने बेस्ट लुक में नजर आने के लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इनमें कैटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक और सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अनुष्का शर्मा तक, कई एक्ट्रेसेस की खूबसूरत रेड ड्रेस से आप अपनी पार्टी ड्रेस के लिए इंस्पायर हो सकती हैं। तो आइए देखते हैं इन एक्ट्रेसेस के 7 स्टाइलिश लुक्स -

कैटरीना कैफ की तरह पहनें Red Trench Coat

 red dress katrina kaif

अगर आप पार्टी में सेटिन ड्रेस में नजर आना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ ट्रेंच कोट में नजर आ सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को आप व्हाइट या ब्लैक कलर के कंट्रास्ट टॉप के साथ परफेक्ट तरीके से मैच कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ हूप्स और हाई हील्स खूबसूरत नजर आते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना चाहती हैं आकर्षक तो मलाइका अरोड़ा के इन 3 लहंगों से लें इंस्पिरेशन

प्रियंका चोपड़ा की तरह पहनें शिमरी रेड ड्रेस

 

 

 

View this post on Instagram

priyanka chopra celebrate her 37th birthday in miami yesterday with hubby #bollywoodfashion #priyankachopra #happybirthdaypriyankachopra #parineetichoprafans #bollywoodnews #nickyanka

A post shared by Studio Showbox (@studioshowbox) onJul 20, 2019 at 3:32am PDT

रेड कलर को पावर से जोड़कर देखा जाता है, क्योंकि यह ड्रेस महिलाओं को जबरदस्त कॉन्फिडेंस देती है। इस कलर में अगर आप क्रिस्मस में पूरी तरह से शिमरी लुक चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा की तरह शॉर्ट रेड ड्रेस पहन सकती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपने बर्थडे पर यह रेड शिमरी ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह पूरी तरह से दिलकश नजर आ रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी और लहंगे के साथ पहने ऐसे ट्रेडिशनल ब्लाउज़

आलिया भट्ट की मैक्सी ड्रेस

red dress red dress with drop shoulder

अगर आपको ट्रडीशनल ड्रेसिंग अपील करती है, लेकिन आप अपने लुक को मॉडर्न भी रखना चाहती हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह मैक्सी ड्रेस वाला लुक अपना सकती हैं। यहां आलिया ने ड्रॉप शोल्डर वाली मैक्सी ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में देसी लुक आसानी से पाया जा सकता है। वहीं इसके साथ लेदर जैकेट भी पहनी जा सकती है। 

 

सोनाक्षी सिन्हा की रेड साड़ी

sonakshi sinha in red saree

अगर आपको देसी लुक बहुत अपीलिंग लगता है तो आप पार्टी के लिए रेड साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक में आप पार्टी में बहुत अलग नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा की तरह आप रफल वाली रेड साड़ी पहन सकती हैं। इसे आप फुल स्लीव ब्लाउज या क्रॉप्ड स्वेटर के साथ पेयर कर सकती हैं। 

 

अनुष्का शर्मा की हाई वेस्ट पैंट्स

red dress high waist pant

अगर आप अपने लुक को पूरी तरह से कंफर्टेबल रखना चाहती हैं तो आप अनुष्का शर्मा की तरह हाई वेस्ट पैंट्स पहन सकती हैं। यहां अनुष्का ने फुल स्लीव वाला टॉप पहना है। इस तरह की ड्रेसिंग के साथ बड़े हूप इयरिंग्स या डैंगलर्स खूबसूरत दिखेंगे।

शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें पैंट सूट

shilpa shetty in red pant suit

पैंट सूट हमेशा ही स्टाइलिश नजर आते हैं। अगर आप फैशन के मामले में खुद को अव्वल रखना चाहती हैं तो यह बढ़िया च्वाइस है। रेड कलर वाले पैंटसूट के साथ शिमरी लुक वाले हाई हील्स या स्नेक स्किन बूट्स पहने जा सकते हैं, जैसे कि यहां शिल्पा शेट्टी ने पहने हैं। 

सोनम कपूर की विंटेज रेड ड्रेस

 

 

 

View this post on Instagram

💃🏻 Day 2 #TheZoyaFactor In @ulyana_sergeenko_moscow Bag: @ulyana_sergeenko_moscow Shoes: @prada Earrings: @thelinehq Rings: @gehnajewellers1 & @anmoljewellers Styled by :@rheakapoor Assisted by: @manishamelwani @vani2790 @sanyakapoor Hair by: @alpakhimani Makeup: @artinayar Photographs: @thehousepfpixels Managed by: @neeha7

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) onAug 30, 2019 at 4:30am PDT

अगर आप क्रिसमस पार्टी में विंटेज लुक चाहती हैं तो सोनम कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सोनम ने बटन वाले फुल स्लीव टॉप के साथ स्कर्ट पहनी है। इस तरह के टॉप को रेड पैंट के साथ भी आसानी से पहना जा सकता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।