शिल्पा शेट्टी ब्यूटी क्वीन ही नहीं बल्कि स्टाइल डीवा भी हैं। मार्केट में फैशन का ट्रेंड हमेशा ही बीटाउन के स्टार्स सेट करते हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर रेखा, रवीना टंडन, भूमि पेडनेकर, डायना पेंटी तक बॉलीवुड की हर हसीना अपने मोस्ट ग्लैमरस अवतार में अवार्ड नाइट अटेंड करने पहुंची। बॉलीवुड की इन खूबसूरत हसीनाओँ को देखकर आप भी फैशन टिप्स ले सकती हैं। अगर आप इस बार गर्मियों में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं और किसी पार्टी में जाने वाली हैं तो आप उससे पहले बॉलीवुड की इन हिरोइन्स का ये स्टाइलिश अवतार जरुर देख लीजिए।
हर लड़की साड़ी पहनना पसंद करती है लेकिन साड़ी के साथ खूबसूरत दिखने के लिए बहुत जरुरी होता है कि आप ग्लैमरस ब्लाउज़ पहनें। शिल्पा शेट्टी के ब्लाउज़ का ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखिये और उनके लुक्स से फैशन टिप्स भी लीजिए।
Image Courtesy: Yogen Shah
शिल्पा शेट्टी इस अवार्ड नाइट पर फैशन डिज़ाइनर अर्पिता मेहता की ये खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली रफ्फल साड़ी पहनकर आयीं। रफ्फल का स्टाइल लौट आया है। हिरोइन्स कभी रफ्फल स्टाइल साड़ी में नज़र आई रही हैं तो कभी रफ्फल ब्लाउज़ से अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने इस साड़ी के साथ में हैवी एम्ब्रॉयडली वाला फ्लोरल प्रिंटि़ड डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहना। आप भी शिल्पा शेट्टी के ब्लाउज़ का डिज़ाइन देखकर ऐसा ब्लाउज़ सिलवा सकती हैं। इस डिज़ाइनर साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने रेनू ऑबरॉय के डिज़ाइनर ईयररिंग पहने थे। अवार्ड नाइट के लिए शिल्पा शेट्टी का ये लुक परफेक्ट था।
Image Courtesy: Yogen Shah
बॉलीवुड हिरोइन डायना पेंटी इस अवार्ड नाइट को अटेंड करने के लिए सिल्वर कलर का शिमर गाउन पहनकर आई थी। हमेशा की तरह ही डायना का ये ग्लैमरस लु भी इस अवार्ड नाइट के लिए बहुत ही खुबसूरत दिख रहा था।
Image Courtesy: Yogen Shah
रवीना टंडन इस अवार्ड नाइट में ब्लैक कलर का खूबसूरत गाउन पहनकर आईं। रवीना ने इस खूबसूरत गाउन के साथ में रेड लिपस्टिक लगाकर अपने इस लुक को और भी ग्लैमरस बनाया था। बॉलीवुड स्टार्स को ये अच्छी तरह से आता है कि किस तरह के इवेंट के लिए कैसे कपड़े पहनने चाहिए और किस तरह के आउटफिट के साथ कैसा मेकअप और कैसा हेयरस्टाइल करना चाहिए। अगर आपको भी रवीना टंडन का ये स्टाइलिश अवतार पसंद आया तो आप भी इसे अपना सकती हैं। इस अवार्ड नाइट पर रवीना को Women of Substance के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हर बार की तरह एक बार फिर रेखा अवार्ड नाइट पर गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी पहने दिखीं। एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है लेकिन रेखा अपने एवरग्रीन अवतार में हमेशा ही ग्लैमरस दिखती हैं। साड़ी के साथ एक बार फिर रेखा ने ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहन रखी थी। हाथ में उनकी डिज़ाइनर पोटली और उनका लुक कम्पलीट। इस अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर रेखा ने रवीना टंडन और भूमि पेडनेकर साथ भी की फोटो क्लिक करवाए।
भूमि पेडनेकर ने ऑफ शोल्डर ग्लैमरस गाउन पहन रखा था। इन दिनों भूमि के लुक्स और भी ग्लैमरस होते जा रहे हैं। अबू जानी संदीप खोसला की पार्टी में उनका इंडियन लुक वाला ऑफ शोल्डर लहंगा लुक हो या फिर अवार्ड नाइट पर ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर भूमि आईँ हो उनका हर अवतार ही काबिले तारीफ है। जिस तरह से भूमि ऑफ शोल्डर आउफिट्स में खुद को फ्लॉन्ट कर रही हैं उसे देखकर लगता है कि आने वाले वक्त में वो और भी ग्लैमरस दिखने वाली हैं।
अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर नुसरत बरुचा भी हॉट रेड समर गाउन में दिखीं। फ्रंट स्लिट गाउन में जब उन्होंने पोज़ दिया तो सबकी निगाहों उनके इस ग्लैमरस अवतार पर ही ठहर गई। अगर आप भी अल्ट्रा ग्लैमरस दिखना चाहती हैं और फ्रंट स्लिट कैरी करने में आपको कोई परशानी नहीं है तो किसी भी ग्लैमरस पार्टी के लिए नुसरत का ये लुक आप भी कैरी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।