Paparazzi Culture: रणबीर-आलिया को बेटी संग घेर फोटोज लेना क्या सिर्फ इसलिए जायज़ है क्योंकि वो सेलिब्रिटीज हैं? क्या है लक्ष्मण-रेखा?

आलिया और रणबीर की बेटी की तस्वीर देखने के लिए लोगों का क्रेज क्या उनकी प्राइवेसी के लिए खतरा नहीं पैदा करता?

Alia ranbir and their baby

आलिया और रणबीर की बेटी हुई है। ये खबर तो सभी के पास पहुंच गई होगी और इनकी बेटी की एक झलक के लिए फैन्स दीवाने हो गए होंगे। इंटरनेट के दौर में बहुत समय नहीं लगेगा किसी एक छोटी सी बच्ची की तस्वीर वायरल होने में, लेकिन क्या आपको पता है कि वायरल होने वाली तस्वीरों को खींचने के लिए पैपराजी कितनी मेहनत करते हैं? हमने कार के पीछे दौड़ते हुए फोटो जर्नलिस्ट्स को देखा होगा जो एक तस्वीर के लिए मेहनत करते हैं। पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही इस बात के भी दो पहलू हैं।

आलिया-रणबीर की बेटी की तस्वीर का क्रेज

आलिया और रणबीर आज ही अपनी बेटी को लेकर हॉस्पिटल से बाहर निकले थे। आलिया की बेटी की एक झलक पाने के लिए पैपराजी ने जिस तरह से उनके इर्द-गिर्द घेरा बना लिया वो शायद किसी को भी अच्छा ना लगे। नए माता-पिता अपनी बच्ची को दुनिया की नजरों से दूर रखना चाहते हैं, लेकिन उनके साथ जो होता है वो कितना गलत है? मैं खुद मीडिया से हूं और ये जानती हूं कि पैपराजी इसके लिए कितनी मेहनत करते हैं, लेकिन प्राइवेसी का मुद्दा कहीं ना कहीं खत्म होता जाता है। क्या सिर्फ वो सेलेब्स हैं इसके लिए हमें हक बनता है उनकी लाइफ में झांकने का?

alia ranbir car chase

एक तरफ तो हमें जर्नलिस्ट्स की मेहनत दिखती है और दूसरी तरफ हमें ये दिखता है कि सेलेब्स की प्राइवेसी बिल्कुल ही खत्म कर दी जा रही है। इस बात को और आगे बढ़ाने से पहले हम बात करते हैं पिछले कुछ मौकों की जब पैपराजी को काम को लेकर बहुत ज्यादा क्रिटिसाइज किया गया था।

इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट-रणबीर कपूर बने पेरेंट्स, घर में आई नन्ही परी

शहनाज़ गिल के पीछे फोटो जर्नलिस्ट का पड़ना

शहनाज़ गिल का हाल सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के समय कैसा था ये किसी से छुपा नहीं था। उस हालत में शहनाज़ गिल की एक तस्वीर बहुत वायरल हो गई थी जहां पर उनके इर्द-गिर्द बहुत से पैपराजी उनका रास्ता रोके खड़े थे। किसी के साथ ये होना दुखद है और दुख के समय इस तरह से प्राइवेसी ना देना और बस एक तस्वीर के लिए पीछे खड़े हो जाना बहुत अजीब लगता है।

shehnaz gill car chase

रिया चक्रवर्ती की फोटो और स्ट्रगल

रिया चक्रवर्ती के साथ जो हुआ वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुआ। NCB के ऑफिस जाते वक्त हियरिंग के समय रिया को पैपराजी ने घेर लिया था, इस तस्वीर को पूरी दुनिया ने क्रिटिसाइज किया था। उन्हें फोटो जर्नलिस्ट ने पूरी तरह से घेर लिया था और उनके जाने का रास्ता भी नहीं था। वो पूरी तरह से दबा हुआ महसूस कर रही थीं और उनके चेहरे पर वो दिख रहा था। जिस तरह का व्यवहार ये था वो गलत था।

rhea chakraborty and paparazzi

गौरी खान की रोती हुई तस्वीर

आर्यन खान को जब NCB की कार्यवाही में जेल हुई थी तब गौरी खान की हालत वही थी जो किसी भी मां की होती। गौरी खान रो रही थीं और उनकी कार के बाहर लोग फोटो खींच रहे थे। गौरी खान अपना चेहरा छुपाकर रो रही थीं। ये तस्वीर किसी के भी दिल को दुखा देगी।

gauri khan crying in the car

ये सारी तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर लोग फोटो जर्नलिस्ट को ट्रोल करते हैं और प्राइवेसी की बात को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा की जाती है। सोशल मीडिया पर तो लोग कई तरह के कमेंट्स करते हैं और इस तरह के मुद्दे को उठाते हैं। ये एक तरह से गलत भी है कि आप किसी की जिंदगी में इतना ज्यादा इन्वॉल्व हो रहे हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ के हर पहलू को देखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक फोटो जर्नलिस्ट के प्वाइंट ऑफ व्यू से इसका क्या मतलब होता है?

एक फोटो जर्नलिस्ट के लिए कितना मुश्किल है काम?

हमने इसके बारे में जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट पल्लव पालीवाल से बात की। उनका कहना है, 'ट्रोलर्स का कुछ नहीं किया जा सकता और आजकल ये ट्रेंड बन गया है कि सामने वाले को ट्रोल करना है। आलिया ने जिस ग्रेस से प्रेग्नेंसी को कैरी किया उनकी फोटोज की डिमांड थी। मीडिया हाउस ही नहीं सोशल मीडिया पर फैन्स भी तस्वीरों के लिए आतुर हो रहे थे। आप ज़रा सोचिए कि दिन भर धूप में खड़े होकर सिर्फ एक तस्वीर के लिए अगर आपको इंतज़ार करना हो तो कैसा लगेगा? हमारा काम इस पर ही निर्भर करता है और अगर कोई सेलेब कहता है कि उनकी प्राइवेसी को इनवेड ना करो तो मीडिया नहीं करती। वमिका की तस्वीर के लिए विराट और अनुष्का ने मना किया था तो किसी ने भी उनको परेशान नहीं किया ना ही उनकी प्राइवेसी में दखल दिया। अगर आलिया रणबीर ऐसा करते हैं तो उन्हें भी परेशान नहीं किया जाएगा।'

suhana khan and paparazzi

इसे जरूर पढ़ें- पहली मुलाकात से पेरेंट्स बनने तक, जानें कैसी रही रणबीर-आलिया की क्यूट लव स्टोरी

सेलेब कल्चर के नाम पर उनकी जिंदगी में तांक-झांक करने की लक्षमण रेखा

इसका जवाब है हां, अगर कोई सेलेब मना करता है कि उसकी पर्सनल लाइफ में दखल ना दिया जाए तो नहीं देना चाहिए। किसी दुख के समय या किसी पर्सनल मोमेंट के समय इस तरह की तस्वीरें विचलित कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात यहां पर ये है कि नवजात के पास भी प्राइवेसी का अधिकार होता है और भले ही उसके माता-पिता सेलेब्स हो या ना हों, लेकिन बच्चे की आंखों के सामने बार-बार फ्लैश चमकाया जाए या उसके पैदा होने के दूसरे दिन ही उसकी तस्वीरों को वायरल कर दिया जाए ये गलत होगा।

ऐसा ही कुछ हमने तैमूर के साथ भी देखा था और एक समय ऐसा आया जब तैमूर ने खुद पैपराजी को तस्वीरें खींचने को मना कर दिया। इतना छोटा बच्चा फोटोग्राफर्स के सामने चिल्ला रहा था 'NO'। उसे कितनी तकलीफ होगी कि उसके सामने ना जाने कितने लोग कैमरा लेकर फ्लैश चमका रहे हैं। अब यही हाल करीना और सैफ के छोटे बेटे जेह के साथ हो रहा है।

सेलेब्रिटी कल्चर अपनी जगह है, लेकिन इस कल्चर के कारण किसी की पर्सनल खुशी या दुख भी चर्चा का विषय बन गया है। मैं ये समझती हूं कि फोटोग्राफर्स का पक्ष क्या है और उनकी परेशानियों से भलि भांति वाकिफ हूं, लेकिन अपने काम का वास्ता देकर किसी और की प्राइवेसी को खराब करना भी तो सही नहीं है। हम इस तरह की चीज़ों से किसी का पर्सनल फ्रीडम छीन रहे हैं।

बतौर समाज हमारे बीच ही ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर वमिका की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं और ये सवाल करते हैं कि वो अपनी मां जैसी दिखती है या फिर पिता जैसी। इससे क्या फर्क पड़ता है कि वो किसके जैसी दिखती है? इससे क्या फर्क पड़ता है कि तैमूर और जेह में पटौदी खानदान के गुण हैं या नहीं या फिर आलिया ने बेटे को जन्म दिया है या बेटी को। हम बस ये सोचते हैं कि हमें अपडेट मिल जाए। पर यहां भी दोहरी मानसिकता सामने आती है कि हम उन तस्वीरों को ही ट्रोल करते हैं और इस तरह के कंटेंट को परोसने वालों पर ही ब्लेम डाल देते हैं। तो क्या बतौर समाज हम ही इस तरह की सोच को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? हम खुद उन तस्वीरों की मांग कर रहे हैं और फिर हम खुद ही उस बच्चे के राइट्स की इज्जत नहीं कर रहे हैं।

यहां किसी एक पक्ष को लेकर बात रखना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि फोटो जर्नलिस्ट और सेलेब्स की अपनी अलग-अलग राय है। पर यकीनन किसी बच्चे की प्राइवेसी को खराब करना गलत है।

आपका इस मामले में क्या कहना है? हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock/ Rediff/ Pallav Paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP