साल 2022 में कोविड रिस्ट्रिक्शन खुलने के बाद से ही सेलेब्स की शादियों का सिलसिला चल निकला। ये साल वेडिंग सीजन के हिसाब से बहुत ही अच्छा रहा और लंबे समय से पेंडिंग शादियां भी हुईं जैसे आलिया-रणबीर, रिचा चड्ढा और अली फैजल की शादी। इस साल हमने सेलेब्रिटी ब्राइड्स को भी किसी ना किसी तरह से ट्रेंड सेट करते हुए देखा। My Wedding My Rules के लॉजिक पर चलते हुए साल 2022 की फेमस सेलेब ब्राइड्स के बारे में बात करते हैं।
1. मौनी रॉय
मौनी ने अपने बॉयफ्रेंड विवेक नांबियार के साथ इसी साल जनवरी में शादी की थी। मौनी ने क्लासिक मलयाली लुक लेकर डुअल वेडिंग के साथ अपनी शादी को खास बनाया। मौनी और विवेक ने दो बार शादी की थी जिसमें से एक केरल के रीति-रिवाजों के साथ थी और दूसरी बंगाल के रीति-रिवाजों के साथ। दोनों ही शादियों में सभी धार्मिक रस्मों को निभाया गया था।
इसे जरूर पढ़ें- Year Ender: इस साल बॉलीवुड में हुई हैं ये सेलिब्रिटी वेडिंग
2. करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने अपनी ही शादी में घुटनों पर बैठकर अपने पति से प्यार का इजहार किया था। यकीनन उनका तरीका बहुत खास रहा और उनके वेडिंग डेकोर और लुक की बात करें तो ये व्हाइट वेडिंग से काफी इंस्पायर्ड लग रहा था। करिश्मा ने सारे रीति-रिवाजों के साथ बीच वेडिंग पर ध्यान दिया। यकीनन करिश्मा ने उन ब्राइड्स के लिए एक ट्रेंड तो सेट कर ही दिया है जिन्हें बीच वेडिंग का शौक है।
3. अदिति शर्मा
न्यू ईयर भला किसके लिए खास नहीं होता? ऐसे में अदिति शर्मा ने अपने न्यू ईयर को और खास बनाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड 'देवों के देव महादेव' मोहित रैना से 1 जनवरी 2022 को शादी की। परफेक्ट बीच वेडिंग के डेकोर के साथ पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक लिए अदिति बहुत ही खास लग रही थीं। अब उनका स्पेशल दिन और भी ज्यादा यादगार बन गया।
4. शीतल ठाकुर
डिजाइनर वियर तो ठीक है, लेकिन परफेक्ट हिमाचली ब्राइड शीतल ठाकुर ने अपनी नथ को शादी के सभी फंक्शन्स में पहने रखा। उनकी तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि उन्होंने अपनी शादी को हिमाचल से जोड़े रखा। शीतल ठाकुर और विक्रांत मैसी की शादी भी शाम के समय हुई थी और उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं।
5. शिबानी दांडेकर
हर शादी में लहंगा पहना जाए ये जरूरी तो नहीं। ट्रेडिशनल शादी तो सभी करते हैं, शिबानी ने अपनी शादी को मॉर्डन लुक दिया। कोर्ट मैरिज के समय तो उन्होंने ट्रेडिशनल अटायर पहना था, लेकिन उसके बाद उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन को स्पोर्टी और एलिगेंट बना दिया। वेडिंग स्टीरियोटाइप्स तोड़ने में शिबानी का नाम भी सबसे ऊपर है।
6. सना कपूर
किसी से शादी करना और रिश्ता निभाना काफी निजी अहसास हो सकता है और ऐसे में सना कपूर ने अपनी शादी को इंटिमेट फंक्शन की तरह ही रखा। बस परिवार वाले और करीबी दोस्तों के बीच सना कपूर ने बहुत ही सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में अपनी शादी की। उनके लुक से उनकी मासूमियत भी झलक रही थी।
7. शमा सिकंदर
शमा सिकंदर ने व्हाइट वेडिंग को प्रिफरेंस दी। शमा सिकंदर ने शादी के दौरान अपने लुक को भी पूरी तरह से डिजनी ब्राइड की तरह रखा था। उनकी तस्वीरें देखकर आप समझ सकती हैं कि इसमें क्या खास है।
8. आलिया भट्ट
अपने घर से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता और अगर शादी अपने घर में की जाए तो ये भी बहुत अच्छा होगा। आलिया भट्ट ने अपने घर की उसी बालकनी में शादी करना पसंद किया जहां वो रहती थीं। घर का एक कोना सबसे अच्छा लगे तो उसी में अपनी यादों को संजोया जा सकता है। आलिया भट्ट ने ये बताया कि शादी के लिए बड़ा वेन्यू नहीं बल्कि अपने घर की बालकनी भी काफी है।
9. कनिका कपूर
कौन कहता है कि मां बनने के बाद आप किसी को डेट नहीं कर सकतीं या शादी नहीं कर सकतीं? कनिका कपूर ने अपनी शादी में यही स्टीरियोटाइप तोड़ा है। उन्होंने अपनी शादी को किसी फेयरी टेल की तरह बनाया। कनिका की शादी बहुत ही खास रही।
10. नयनतारा
साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी शादी के लुक को कॉमन साउथ इंडियन ब्राइड्स से अलग ही रखा। उन्होंने अपनी शादी को बहुत खास बनाया और अपने वेडिंग लुक में रॉयल टच दिया। ये सेलेब ब्राइड किसी से कम नहीं लग रही थी।
इसे जरूर पढ़ें- Year Ender: साल 2022 में इन एक्ट्रेसेस ने दी गुड न्यूज, घर में गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारियां
11. पायल रोहतगी
शादी के पहले स्थानीय मंदिर में पूजा से लेकर अपनी शादी के फंक्शन पूरे रीति-रिवाज से करने तक पायल ने कहीं भी कमी नहीं छोड़ी। अपनी शादी को लंबे अरसे तक पोसपोन करने के बाद पायल ने दो बार मेहंदी के फंक्शन रखे और फिर आगरा में डेस्टिनेशन वेडिंग की।
12. रिचा चड्ढा
जब बात हो रिचा चड्ढा की तो आपको कुछ अलग तो जरूर मिलेगा। रिचा और अली ने अवध के रॉयल लुक को वेडिंग थीम बना लिया और उनकी शादी की तस्वीरों में ये झलक साफ दिखती है। रिचा चड्ढा और अली फैजल की शादी की चर्चा भी लंबे समय से चलती आ रही थी और आखिरकार 2022 में दोनों ने शादी कर ही ली।
13. हंसिका मोटवानी
इनमें से किस सेलेब ब्राइड का ट्रेंड आपको सबसे अच्छा लगा इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों