तैयार होना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे लेटेस्ट डिजाइन वाली चीजें लेना ही पसंद करती हैं। साथ ही सोशल मीडिया की मदद से महिलाएं काफी अप-टू-डेट भी रहने लगी हैं।वहीं फेस्टिव सीजन लगभग आने ही वाला है, जिसके कारण महिलाएं अपने ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए तरह-तरह की मार्केट को एक्स्प्लोर करती दिखाई देंगी।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि एक स्टाइलिंग मिस्टेक आपके लुक को भद्दा बनाने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद गॉर्जियस।

- अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो आप ब्लाउज को हैवी डिजाइन को हैवी चुनें।
- ऐसे ही अगर आपकी सारी हैवी है तो आप प्लेन और सिंपल ब्लाउज को ही चुनें।
- ब्लाउज के बेक नेक डिजाइन पर ध्यान दें और कोशिश करें कि आप डिजाइन वाले नेक डिजाइन को ही चुनें।
- ज्वेलरी डिजाइन करते समय अपनी ऑउटफिट के कलर, पैटर्न और स्टाइल को जरूर ध्यान में रखें।
- चोकर और रानी हार को बेहद सावधानी से स्टाइल करें अन्यथा ये आपका लुक खराब भी कर सकते हैं।
- हेयर स्टाइल को भी पहले ही चुनें ताकि आप अपना पूरा लुक काल्पनिक तौर पर देख सकें।

- साथ ही आप हेयर एक्सेसरी का भी खास ख्याल रखें जिससे आखिर में आपका लुक मिसमैच न होने से बचे।
- इसके लिए ध्यान रहे कि आप हेयर एक्सेसरी को चुनते समय अपनी ऑउटफिट को साथ लेकर जाए।
- अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही फैब्रिक और पैटर्न को चुनें।
- लुक को कंप्लीट करने के लिए आप क्लच या पोटली बैग को स्टाइल कर सकती हैं।
- बिंदी लगाना बिल्कुल न भूलें क्योंकि ये आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करती है।
- मेकअप के लिए सेफ ऑप्शन को चुनें ताकि गलती के अवसर कम से कम रहें।
- ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश दिखाई देगा।
- अपने स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही ड्रेस का कलर चुनें।
- दुपट्टे को चुनते समय अपनी ऑउटफिट का कलर ध्यान में रखें।

- ऐसा करने से आप अपनी ऑउटफिट से मैचिंग कंट्रास्ट का दुपट्टा बेहद आसानी से खरीद पाएंगी।
- फुटवियर के लिए जरूरी नहीं कि आप हाई हील्स ही खरीदें।
- अपनी सहूलियत के हिसाब से ही हील्स खरीदें ताकि आप आरामदायक महसूस कर सकें।
कोशिश करें कि अगली बार जब आप शॉपिंग के लिए जाएं तो इन ट्रेडिशनल ऑउटफिट स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में जरूर रखें।
इसी के साथ अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों