(Trendy Potli Bags Designs) आज से नहीं बल्कि सदियों से महिलाएं पर्स या बैग की जगह पर पोटली बैग्स का इस्तेमाल करती हैं। एक समय था जब महिलाएं अपने हाथों से कपड़े की मदद से इसे खुद से ही बनाती थी लेकिन अब जमाना बदल गया है। महिलाएं इस तरीके के पोटली बैग्स को खरीदना पसंद करती दिखाई देती हैं।
पहले के समय में महिलाएं पोटली बैग्स के ऊपर अपने हाथों से डिजाइन बनाना पसंद करती थी लेकिन अब आप इस तरीके का पोटली बैग किसी भी हैंडमेड मार्केट से खरीद सकती हैं।
अगर आप भी पोटली बैग्स को खरीदना पसंद करती हैं तो आज हम आपको इसके कुछ डिजाइन दिखाएंगे जिससे आप भी प्रभावित हो जाएंगी, देखें तस्वीरें।
सितारों से भरा पोटली बैग डिजाइन (Sequin Work Potli Bag Design)

- इस तरह का डिजाइन काफी भरा हुआ सा दिखाई देता है।
- इस पर हुआ वर्क हाथों से किया जाता है।
- आप इस तरह का पोटली बैग साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
- आपको इस तरीके का पोटली बैग मार्केट में लगभग 500 से 1000 रुपए तक का मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :ब्लैक नेट की साड़ी पर खूब जचेंगे फुल स्लीव्स के ये ट्रेंडी ब्लाउज
एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला पोटली बैग डिजाइन (Embroidery Work Potli Bag Design)

- इस तरीके का वर्क देखने में बेहद सोबर दिखाई देता है।
- इस पर बने फूलों वाला डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत दिखाई देता है।
- इस तरीके के वर्क वाले पोटली बैग को आप फ्लोरल वर्क पोटली बैग के नाम से भी जानती होंगी।
- एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला पोटली बैग आपको लगभग 600 से 1000 रुपए तक का बेहद आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :Sharara Designs : सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें
पर्ल और जड्कन वर्क वाला पोटली बैग (Pearl And Jadkan Work Potli Bag)

- इस तरह का पोटली बैग डिजाइन देखने में काफी यूनिक दिखाई देता है।
- आप इस तरीके के पोटली बैग को आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
- कोशिश करें कि आप इस तरह के पोटली बैग को प्लेन ड्रेस के साथ स्टाइल करें।
- पर्ल और जड्कन वर्क वाला पोटली बैग डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 1000 से 1200 रुपए तक का मिल जाएगा।
अगर आपको हमारे बताएं गए ये पोटली बैग के डिजाइन पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों